Question Bank Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

By | May 15
Question Bank Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न GK Exam Prep Hindi – OnlineTyari GK  IBPS PO V, reasoning question in Hindi

Question Bank Hindi

भारतीय राजव्यवस्था
1.अनुच्छेद-356 के अधीन की गई आपात उद्घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?
(राजस्थानलोक सेवा आयोग अध्यापक परीक्षा-14)
2.संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) में अब तक कितनी बार संशोधन हुए हैं?
(एसएससीसंयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा-14)
3.विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम कितनी आयु पूर्ण होना जरूरी है?
(उत्तरप्रदेशविद्युत विभाग भर्ती परीक्षा-14)
4.भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है?
(उत्तरप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा-14)
उत्तर- 1.राष्ट्रपति शासन, 2. एक बार, 3. 25 वर्ष, 4. संसद में महाभियोग
विविध
1.ऑलिव (जैतून) की शाखा किसका प्रतीक है?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-15)
2.संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य राष्ट्रों की संख्या कितनी है?
(दिल्लीसबॉर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14)
3.छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर एलियंस दर्शाने वाली लगभग दस हजार वर्ष पुरानी पेंटिंग्स मिली हैं?
(छग छात्रावास अधीक्षक परीक्षा-14)
4.वृक्षों को छोटा करने की जापानी कला किस नाम से जानी जाती है?
(एसएससीसंयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा-14)
उत्तर- 1.शान्ति , 2. पांच, 3. चरामा (कांकेर), 4. बोन्साई
खेलकूद
1.सेंडीलॉज गोल्फ कोर्स किस देश में स्थित है?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-15)
2.वर्ष 2014 का फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट किस देश ने जीता है?
(इन्टेलिजेन्सब्यूरो सुरक्षा सहायक भर्ती परीक्षा-14)
3.36वां भारतीय फेडरेशन कप-2014-15 किस क्लब ने जीता है?
(एसबीआईलिपिकीय संवर्ग परीक्षा-15)
4.सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट-2013 किस देश ने जीता था?
(बिहारलोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा-15)
उत्तर- 1.यूके में, 2. जर्मनी, 3. बेंगलुरू फुटबॉल क्लब, 4. अफगानिस्तान
अर्थव्यवस्था
1.एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा किसका संयुक्त उद्यम है?
(आईबीपीएसबैंक पी.ओ. परीक्षा-15)
2.भारत में बैंक जमाओं पर इंश्योरेंस कवर किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(सिडबीअधिकारी परीक्षा-14)
3.वर्तमान में भारतीय करेंसी नोट में प्रयुक्त होने वाला कागज मुख्य रूप से किन देशों से मंगाया जाता है?
(बैंकऑफ बड़ौदा जूनियर मैनेजमेंट स्केल-I परीक्षा-15)
4.किस बैंक ने विश्व का प्रथम फेसबुक आधारित त्वरित निधि हस्तान्तरण प्लेटफॉर्म, केपे स्थापित किया है?
(सिंडिकेटबैंक पी.ओ. परीक्षा-14)
उत्तर- 1.बीएनपी परिबास कार्डिफ, 2.डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन, 3. जर्मनी, जापान, यूके, 4. कोटक महिन्द्रा बैंक
भारतीय इतिहास
1.’द्वारसमुद्र’ किस राजवंश की राजधानी थी?
(उत्तरप्रदेशलोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी परीक्षा-15)
2.सुल्तान इब्राहिम लोदी को किस मुगल सम्राट ने पराजित किया था?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-15)
3.चंद्रगुप्त मौर्य की राज्यसभा में कौनसा यूनानी राजदूत था?
(नेशनलडिफेंस एकेडमी परीक्षा-14)
4.अश्वघोष जिसने बुद्धचरित लिखी थी, किस राजा के राजदरबार में था?
(दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14)
उत्तर- 1.होयसल राजवंश, 2. बाबर, 3. मेगस्थनीज, 4. कनिष्क

3 thoughts on “Question Bank Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *