Computer keyboard shortcut keys gk in computer shortcut keys pdf

By | July 25
Computer keyboard shortcut keys gk in computer shortcut keys pdf computer shortcut keys list in pdf computer shortcut keys for windows 7 computer shortcut keys for windows 7 pdf
 
कम्प्यूटर्स पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन अधिकतर यूजर्स को की-बोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में पता नहीं होता। हम आपको बता रहे हैं की-बोर्ड के शॉर्टकट कमांड्स के बारे में के बारे में। Tabs से जुड़े शॉर्टकट…> Ctrl+1 (Tab Number): ओपन टैब को सिलेक्ट करने के लिए। यानी अगर आपके ब्राउजर पर चार टैब ओपन हैं तो पहले टैब के लिए Ctrl+1, दूसरे टैब के लिए Ctrl+2 शॉर्ट कट की (Key) का इस्तेमाल करें।

> Ctrl+9 : इससे ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।

> Ctrl+Tab : इससे अगली टैब पर जा सकते हैं। जब आप ब्राउजर के आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे, तो ये कमांड फिर से आपको पहले टैब पर ले जाएगी।

> Ctrl+Shift+Tab : ये शॉर्टकट कमांड आपको आखिरी टैब से पहले टैब पर ले आएगी।

 
> Ctrl+Page Up और Ctrl+Page Down : इन दोनों कमांड से भी ब्राउजर की पहली और आखिरी टैप पर जा सकते हैं।> Ctrl+W और Ctrl+F4 : इन शॉर्टकट कमांड से आप ब्राउजर के जिस टैब पर होंगे उसे बंद (Close) कर सकते हैं।

> Ctrl+Shift+T : इस कमांड से आप आखिरी क्लोज टैब को रीओपन कर सकते हैं।

> Ctrl+T : इस शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल ब्राउजर पर नया टैब ओपन करने के लिए किया जाता है।

> Ctrl+N : इस कमांड से आप ब्राउजर की नई विंडो ओपन कर सकते हैं।

> Alt+F4: इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।

 
पेज नेविगेशन-
> F5 : पेज को रीलोड करने के लिए।> Alt+Left Arrow, Backspace : टैब के ओपन पेज पर बैक जाने के लिए।

> Alt+Right Arrow या Shift+Backspace : टैब के ओपन पेज पर आगे जाने के लिए।

> Escape : स्टॉप करने के लिए।

> Alt+Home : होम पेज पर जाने के लिए।

 
पेज Zooming के लिए Computer keyboard shortcut
 
> F11 : फुल स्क्रीन मोड के लिए।

> Ctrl and +, Ctrl+Mouse wheel Up : ब्राउजर को बड़ा करने के लिए।

> Ctrl and -, Ctrl+Mouse wheel Down : ब्राउजर को छोटा करने के लिए।

> Ctrl+0 : डिफॉल्ट साइज के लिए।

 
पेज स्क्रोल करने के लिए-> Home: पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए।
> Space या Page Down : स्क्रोल नीचे करने के लिए।

> Shift+Space या Page Up : स्क्रोल ऊपर करने के लिए।

 
एड्रेस बार के लिए- Computer keyboard shortcut

> Alt+Enter : एक ही वेबसाइट को नई टैब में ओपन करने के लिए।

> Ctrl+L, Alt+D, F6 : ओपन एड्रेस बार में टाइप करने के लिए।

> Ctrl+Enter : इस कमांड से किसी भी वेबसाइट के नाम से पहले www और आखिरी में .com लिखने की जरूरत नहीं है।

CTRL+C (Copy)* CTRL+X (Cut)* CTRL+V (Paste)* CTRL+Z (Undo)* DELETE (Delete)* SHIFT+DELETE (Delete the selected item permanently without placing the item in the Recycle Bin)* CTRL while dragging an item (Copy the selected item)* CTRL+SHIFT while dragging an item (Create a shortcut to the selected item)* F2 key (Rename the selected item)*

CTRL+RIGHT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next word)* CTRL+LEFT ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous word)* CTRL+DOWN ARROW (Move the insertion point to the beginning of the next paragraph)* CTRL+UP ARROW (Move the insertion point to the beginning of the previous paragraph)*
CTRL+SHIFT with any of the arrow keys (Highlight a block of text)* SHIFT with any of the arrow keys (Select more than one item in a window or on the desktop, or select text in a document)* CTRL+A (Select all)* F3 key (Search for a file or a folder)* ALT+ENTER (View the properties for the selected item)* ALT+F4 (Close the active item, or quit the active program)* ALT+ENTER (Display the properties of the selected object)* ALT+SPACEBAR (Open the shortcut menu for the active window)* CTRL+F4 (Close the active document in programs that enable you to have multiple documents open simultaneously)* ALT+TAB (Switch between the open items)*
 
Computer keyboard shortcut ALT+ESC (Cycle through items in the order that they had been opened)* F6 key (Cycle through the screen elements in a window or on the desktop)* F4 key (Display the Address bar list in My Computer or Windows Explorer)* SHIFT+F10 (Display the shortcut menu for the selected item)* ALT+SPACEBAR (Display the System menu for the active window)

HTML का पूरा नाम है?

हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

डाटा को सुरक्षित रखने का तरीका
है?

Backup plan

हार्ड डिस्क (Hard Disk) होती है?

Secondary memory

चुम्बकीय डिस्क पर परत होती हैं?

आयरन आक्साइड की

‘DOS’ का अर्थ होता है?

डिस्क संचालन प्रणाली

IBM का पूर्णरूप है?

International Business Machine

Compiler का प्रयोग होता है?

high level language को Machine language में बदलने के लिए

One thought on “Computer keyboard shortcut keys gk in computer shortcut keys pdf

  1. Girraj Prasad Gautam

    आपका प्रयास सराहनीय है. आपके द्वारा सामान्य ज्ञान कि जानकारी हिंदी मे दी जाती है जो वास्त्विक लोगो तक पहुचती है. और इंटरनेट पर हिंदी के विकास के लिए भी उपयोगी है. कम्प्युटर कि-बोर्ड शॉर्टकट का यह पाठ भी मजेदार और उपयोगी है. यदि आप कम्प्युटर के बारे मे अपने ज्ञान को और तराशना चाहते है तो आप इस वेबसाईट पर जा सकते है: http://www.webshala.in

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *