> Ctrl+9 : इससे ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।
> Ctrl+Tab : इससे अगली टैब पर जा सकते हैं। जब आप ब्राउजर के आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे, तो ये कमांड फिर से आपको पहले टैब पर ले जाएगी।
> Ctrl+Shift+Tab : ये शॉर्टकट कमांड आपको आखिरी टैब से पहले टैब पर ले आएगी।
> Ctrl+Shift+T : इस कमांड से आप आखिरी क्लोज टैब को रीओपन कर सकते हैं।
> Ctrl+T : इस शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल ब्राउजर पर नया टैब ओपन करने के लिए किया जाता है।
> Ctrl+N : इस कमांड से आप ब्राउजर की नई विंडो ओपन कर सकते हैं।
> Alt+F4: इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।
> Alt+Right Arrow या Shift+Backspace : टैब के ओपन पेज पर आगे जाने के लिए।
> Escape : स्टॉप करने के लिए।
> Alt+Home : होम पेज पर जाने के लिए।
> Ctrl and +, Ctrl+Mouse wheel Up : ब्राउजर को बड़ा करने के लिए।
> Ctrl and -, Ctrl+Mouse wheel Down : ब्राउजर को छोटा करने के लिए।
> Ctrl+0 : डिफॉल्ट साइज के लिए।
> Shift+Space या Page Up : स्क्रोल ऊपर करने के लिए।
> Alt+Enter : एक ही वेबसाइट को नई टैब में ओपन करने के लिए।
> Ctrl+L, Alt+D, F6 : ओपन एड्रेस बार में टाइप करने के लिए।
> Ctrl+Enter : इस कमांड से किसी भी वेबसाइट के नाम से पहले www और आखिरी में .com लिखने की जरूरत नहीं है।
CTRL+C (Copy)* CTRL+X (Cut)* CTRL+V (Paste)* CTRL+Z (Undo)* DELETE (Delete)* SHIFT+DELETE (Delete the selected item permanently without placing the item in the Recycle Bin)* CTRL while dragging an item (Copy the selected item)* CTRL+SHIFT while dragging an item (Create a shortcut to the selected item)* F2 key (Rename the selected item)*
Computer keyboard shortcut keys gk in computer shortcut keys pdf
HTML का पूरा नाम है?
हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
डाटा को सुरक्षित रखने का तरीका
है?
Backup plan
हार्ड डिस्क (Hard Disk) होती है?
Secondary memory
चुम्बकीय डिस्क पर परत होती हैं?
आयरन आक्साइड की
‘DOS’ का अर्थ होता है?
डिस्क संचालन प्रणाली
IBM का पूर्णरूप है?
International Business Machine
Compiler का प्रयोग होता है?
high level language को Machine language में बदलने के लिए
आपका प्रयास सराहनीय है. आपके द्वारा सामान्य ज्ञान कि जानकारी हिंदी मे दी जाती है जो वास्त्विक लोगो तक पहुचती है. और इंटरनेट पर हिंदी के विकास के लिए भी उपयोगी है. कम्प्युटर कि-बोर्ड शॉर्टकट का यह पाठ भी मजेदार और उपयोगी है. यदि आप कम्प्युटर के बारे मे अपने ज्ञान को और तराशना चाहते है तो आप इस वेबसाईट पर जा सकते है: http://www.webshala.in