General Awareness For Exam 2021 Study Material in Hindi

By | July 26
General Awareness For Exam 2021 Study Material in Hindi Get IBPS Daily Modules with Banking Awareness and GK and Current Affairs

General Awareness For Exam 2021 Study Material in Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

1.भारतीय वायुसेना का गठन कब हुआ?
(क)8 अक्टूबर 1929
(ख) 8 अक्टूबर 1930
(ग) 8 अक्टूबर 1931
(घ) 8 अक्टूबर 1932

2.बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय की स्थापना किस दिन हुई?
(क)7 जून 2002
(ख) 7 जून 2003
(ग) 7 जून 2004
(घ) 7 जून 2005

3.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पाइसेज रिसर्च का दफ्तर कहां है?
(क)चंबाघाट
(ख) बैंगलुरु
(ग) कालीकट
(घ) वाराणसी

4.प्रदेश में मोठ उत्पादन की दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौनसा जिला है?
(क)चूरू
(ख) बीकानेर
(ग) जोधपुर
(घ) नागौर

5.राजस्थान में भाषा निदेशालय कब बना?
(क)1962
(ख) 1963
(ग) 1964
(घ) 1965

6.किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया?
(क)डेविड हसी
(ख) आर्ची जैक्सन
(ग) जिम ब्रुके
(घ) डग वाल्टर्स

7.चूरू जिले में कितनी पंचायत समितियां हैं?
(क)5
(ख) 6
(ग) 7
(घ) 8

8.गंगानगर जिले के कितने विकास खंडों में सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम चल रहा है?
(क)3
(ख) 4
(ग) 5
(घ) 6

9.सर्वाधिक चावल किस राज्य में होता है?
(क)उत्तर प्रदेश
(ख) पश्चिम बंगाल
(ग) आंध्र प्रदेश
(घ) पंजाब

10.राजस्थान में माही नदी कितनी दूरी तक बहती है?
(क)171 किमी
(ख) 350 किमी
(ग) 480 किमी
(घ) 576 किमी

वर्ष 2021 में आयोजित प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकते हैं। 
General Awareness For Exam

General Awareness For Exam

 
भारतीय इतिहास
1.गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
(बिहारलोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा-15)
2.अशोक के अधिकतर अभिलेख किस लिपि में लिखे थे?
(केन्द्रीयशिक्षक पात्रता परीक्षा-15)
3.हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
(उत्तराखंडपुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-15)
4.किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था?
(एसएससीकेन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा-15)
उत्तर- 1. सारनाथ, 2. ब्राह्मी, 3. 1576, 4. औरंगजेब

General Awareness खेलकूद : 
1.ऑल इंगलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता-2015 का महिला एकल खिताब कैरोलिना मरीन मार्टिन ने जीता है। वे किस देश की हैं?
(केंद्रीयविद्यालय संगठन प्राथमिक शिक्षक परीक्षा-15)
2.सचिन तेंडुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक किस देश के विरुद्ध बनाया था?
(म.प्र.प्री.बी.एड. परीक्षा-15)
3.2022 के एशियाई खेलों की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(आरबीआईअधिकारी ग्रेड-बी परीक्षा-15)
4.किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड चैम्पियनशिप-2015 का पुरुष एकल खिताब जीता?
(उ.प्र.लेखापाल परीक्षा-15)
उत्तर- 1. स्पेन, 2. बांग्लादेश, 3. हांगझाउ (चीन),4. किदाम्बी श्रीकांत

पुरस्कार और पुस्तकें
1.जनवरी 2015 में बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स को भारत सरकार ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?
(केंद्रीयविद्यालय संगठन प्राथमिक शिक्षक परीक्षा-15)
2.’इंडिया आफ्टर गांधी : हिस्ट्री ऑफ वल्ड् र्स लार्जेस्ट डेमोक्रेसी’ पुस्तक के लेखक कौन हैंं?
(यूजीसीनेट/जेआरएफ परीक्षा-14)
3.पांचवां हृदयनाथ मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया है?
(आरबीआईअधिकारी ग्रेड-बी परीक्षा-15)
4.’गांधीयन कांस्टीट्यूशन फॉर फ्री इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(आरएएस/आरटीएसप्रारंभिक परीक्षा-15)
उत्तर- 1. पद्म भूषण, 2. रामचंद्र गुहा, 3. ए.आर.रहमान, 4. श्रीमन नारायण

विविध General Awareness
1.2016 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?
(केंद्रीयविद्यालय संगठन प्राथमिक शिक्षक परीक्षा-15)
2.एलेक्सिस सिप्रास किस देश के प्रधानमंत्री हैं?
(आरआरबीऑफिस असिस्टेंट परीक्षा-15)
3.न्यूयॉर्क में 21 जून, 2015 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में किसने भारत का प्रतिनिधित्व किया था?
(उ.प्र.लोक सेवा आयोग न्यायिक सेवा परीक्षा-15)
4.डेनमार्क की राजधानी क्या है ?
(एसबीआईलिपिकीय संवर्ग परीक्षा-15)
उत्तर- 1. नई दिल्ली में, 2. ग्रीस, 3. सुषमा स्वराज, 4. कोपनहेगन

General Awareness For Exam 2021 Study Material in Hindi

अर्थ ऑवर (Earth Hour) 2020 का थीम यह है

जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास

विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) किस दिन मनाया जाता है

03 मार्च

किस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने

किरोन पोलार्ड

बीसीसीआई की सलाहकार समिति किसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है

सुनील जोशी

किसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है

संजय कुमार पांडा

गूगल ने किस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है

दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *