gk in Hindi 2021 : Current Affairs 2021 : General Knowledge 2021 in Hindi

gk in India Hindi 2021 : Current Affairs 2021 : General Knowledge 2021 Hindi Samanya Gyan pdf, Hindi GK Quiz Objective Questions Current Affairs In Hindi & GK 2021 Pdf For All Competitive Exam:- Hello all dear friends here in this post we are providing you Current Affairs

Current Affairs 2021 : Click Here

General knowledge in hindi Quiz 2021

gk in Hindi 2020 : Current Affairs 2020 : General Knowledge 2020 in Hindi

gk in Hindi 2021 : Current Affairs 2021 : General Knowledge 2021 in Hindi

प्रश्न 1. कनियन जनजाति
उत्तर तमिलनाडुके तिरुनेलवेली जिले में रहने वाला एक अशिक्षित और गरीब आदिवासी समुदाय जिसकी आबादी 750 से भी कम है।
प्रश्न2. जरदोजी क्या है?
उत्तर भारतीयराजाओं और शाही व्यक्तियों की पोशाकों पर धातु से की जाने वाली एक सुंदर कढ़ाई
प्रश्न3. लोसर महोत्सव
उत्तर लद्दाख/तिब्बतमें नववर्ष के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार जिसमें पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाता है।
प्रश्न4. देश के संस्कृति विश्वविद्यालय के नाम बताइए?
उत्तर (i)नव नालंदा महाविहार, नालंदा।
(ii) केन्द्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान, लेह, लद्दाख
(जम्मू-कश्मीर)।
(iii) राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान, नई दिल्ली।
(iv) तिब्बती अध्ययन केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सारनाथ,
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)।
प्रश्न5. कौशाम्बी
उत्तर बुद्धके समय राजा उदयन द्वारा शासित ‘वत्स जनपद’ की राजधानी जहां प्राचीन किले का अवशेष अपने प्राचीन अतीत का प्रमाण प्रस्तुत करता है।
50शब्द
प्रश्न 6. पुरुलिया छऊ
उत्तर आदिवासीमार्शल नृत्य जिसे मुखौटे के साथ प्रदर्शित किया जाता है। यह भगवान शिव को समर्पित, रामायण और महाभारत की कहानियों की पृष्ठभूमि पर आधारित होता है। इस नृत्य में तेज धुन और तीव्र ध्वनि उत्पन्न करने वाले ढोल और मरुई जैसे वाद्यों का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न7. डोल्लू कुनिथा
उत्तर ढोलकी धुन पर किया जाने वाला कर्नाटक का एक लोकप्रिय नृत्य है। नृत्य में प्रयुक्त गीत धार्मिक, युद्ध और वीरता जैसे भावों पर आधारित होते हैं। रंगीन कपड़ों से सजे हुए बड़े ढोल का प्रयोग किया जाता है जिसे पुरुष गले मंे लटकाते हैं। यह नृत्य कर्नाटक के आदिवासियों के आनुष्ठानिक नृत्य का एक हिस्सा है।
प्रश्न8. पंचवाद्यम
उत्तर पांचवाद्ययंत्रों की एक आॅर्केस्ट्रा, मंदिर कला का एक रूप है जिसका विकास केरल में हुआ है। इसके पांच उपकरणों में से चार-तिमिला, मद्दलम, इलाथलम और इदक्का थाप देकर बजाने वाले यंत्र हैं, पांचवां अर्थात् कौम्बू फूंक कर बजाया जाने वाला वाद्ययंत्र है। इसमें कलाकार अपनी रुचि के अनुसार थाप देकर तिमिला, मद्दलम और इडक्का की ध्वनियों में बदलाव कर सकता है।
प्रश्न9. कांगड़ा चित्रकला
उत्तर पहाड़ीचित्रकला शैली जिसे 17वीं और 19वीं शताब्दी के मध्य राजपूत शासकों का संरक्षण प्राप्त हुआ। भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित घटनाओं और भक्ति से संबंधित अन्य विषयों और दृश्यों को चित्रित किया गया है। महिला सौंदर्य, परिदृश्य, ग्रामीण इलाके, नदियां, वृक्ष, पक्षी, पशु, फूल आदि इन चित्रों की विषय वस्तु हैं। कांगड़ा चित्रकार वानस्पतिक और खनिज अर्क से बने रंगों का प्रयोग किया करते थे। उन्होंने सादे और ताजे रंगों का प्रयोग किया।
प्रश्न10. सहपीडिया
उत्तर यहएक ओपेन आॅनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से भारत और दक्षिण एशिया में ऐसी सांस्कृतिक उपलब्ध्यिों को पहचान और मान्यता प्रदान की जाएगी जो अब तक लोगों के आकर्षण का केन्द्र नहीं रही है। रामलीला, कपड़े की अजरक छपाई कला जैसे सांस्कृतिक विषयों पर सहपीडिया अन्य संगठनों के साथ गठबंधन के माध्यम से विशिष्ट कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।
प्रश्न11. अमरावती
उत्तर कृष्णानदी के तट पर अवस्थित यह नगर प्राचीन काल में सातवाहन शासकों के साम्राज्य की राजधानी थी। भगवान अमरेश्वर के मंदिर के नाम पर इस शहर का नाम अमरावती रखा गया था। इसे दक्षिण की काशी भी कहा जाता है। बौद्ध धर्म में भी इस शहर की महत्ता है। अमरावती में स्तूप एक विशेष प्रकार के सफेद हरे संगमरमर के बने थे।
प्रश्न12. सांस्कृतिक विरासत शहर का दर्जा प्राप्त होने के लाभ बताइए?
उत्तर (i)यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का टैग किसी शहर को
प्राप्त होने से इसकी पर्यटन ब्रांडिंग को जबर्दस्त
फायदा पहुंचता है। रोम, पेरिस, काहिरा, और एडिनबर्ग
जैसे शहर इसके उदाहरण हंै।
(ii) पर्यटन में इजाफा होने का अर्थ संबद्ध उद्योगों में
रोजगार कीवृद्धि।
(iii) यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्र वर्ल्ड हेरिटेज
समिति से अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु
सहयोग और विशेषज्ञ सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

Aspirants may check RRB Clerical exam paper review / analysis held on . Question and Answers of GA / GK / Computer / Banking / English / Reasoning / Math asked in RRB Asst. Multipurpose / Clerk Exam download PDF
विज्ञान
1.किस हॉर्मोन में आयोडीन होता है?
(छत्तीसगढ़पटवारी चयन परीक्षा-16)
2.लाॅफिंग गैस क्या है ?
(झारखंडडाक विभाग भर्ती परीक्षा-16)
3.एलपीजी(खाना बनाने वाली गैस) के मुख्य अवयव क्या हैं?
(म.प्र.एएनएम चयन परीक्षा-16)
4.कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शंस को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(एलआईसीसहायक प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा-16)
gk in Hindi 2021 उत्तर:1.थायरॉक्सीन, 2. नाइट्रस ऑक्साइड, 3. प्रोपेन एवं ब्यूटेन, 4. कोडिंग
 
भारतीय राजव्यवस्था
1.राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(उत्तराखंडकनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-16)
2.रबि रे, सरदार हुकुमसिंह, बलिराम भगत तथा गोपाल स्वरूप पाठक में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष नहीं रहे थे ? (यूजीसीनेट परीक्षा-15)
3.’इक्वालिटी बिफोर लॉ’ की अवधारणा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ?
(राजस्थानसहायक कारापाल भर्ती परीक्षा-16)
gk in Hindi 2021 उत्तर:1.6 वर्ष, 2. गोपाल स्वरूप पाठक, 3. अनुच्छेद-14
 
भूगोल
1.नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य कौनसी पर्वतमाला स्थित है ?
(छत्तीसगढ़पटवारी चयन परीक्षा-16)
2.अप्लेशियन पर्वतमाला किस महाद्वीप में स्थित है ? (राजस्थानसहायक कारापाल भर्ती परीक्षा-16)
3.’नमामि गंगे परियोजना’ के अंतर्गत कितनी नदियां सम्मिलित की गई हैं?
(उ.प्र.चकबन्दी लेखपाल भर्ती परीक्षा-15)
4.भेड़ाघाट के पास कौनसा जलप्रपात स्थित है?
(म.प्र.राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-16)
gk in Hindi 2019 उत्तर:1.सतपुड़ा पर्वतमाला, 2. उत्तरी अमेरिका, 3. 12 नदियां, 4. धुआंधार जलप्रपात
 
अर्थव्यवस्था
1.नीति आयोग के सीईओ कौन हैं?
(यूआईआईसीलिमिटेड सहायक अधिकारी भर्ती परीक्षा-16)
2.एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम तथा आईसीआईसीआई बैंक की क्वांटम डिपॉजिट स्कीम किसके उदाहरण हैं?
(आईबीपीएसबैंक पी.ओ. मुख्य परीक्षा-15)
3.नई सृजित हुई सूक्ष्म इकाई विकास पुनर्वित्त एजेंसी योजना में क्रेडिट गारंटी राशि कितनी रखी गई है?
(क्षेत्रीयग्रामीण बैंक ऑफीसर परीक्षा-15)
gk in Hindi 2021 उत्तर:1.अमिताभकांत, 2. हाइब्रिड डिपॉजिट्स, 3. 3000 करोड़ रुपए, 
  • National Sports Day in India is celebrated on  – 29th August
  • The Lowland is the novel written by – Jhumpa Lahiri
  • Under PMSBY, in case of accidental death or full disability, the nominee will get an amount of – Rs. 200000
  • New deadline decided by RBI to exchange the pre-2005 notes – 31st December 2015
  • Full form of SEZ – Special Economic Zone
  • Number of cities identified under the scheme “Housing for All” – 305
  • Commercial Papers can be issued by – Corporates, primary dealers (PDs) and the All-India Financial Institutions (FIs) are eligible to issue CP
  • IPO full form – Initial Public Offering
  • India has gifted its former Indian Coast Guard (ICG) Ship Varaha to which country – Sri Lanka
  • Literacy rate in rural areas according to NSSO survey released. – 71
  •  A special “digital” version of epic ‘Ramcharitmanas’ prepared by- All India Radio (AIR)
  • The railways launched which mobile application for paperless unreserved tickets? –  ‘utsonmobile’ app
  • The 10th World Hindi Conference was held  – Bhopal ,Madhya Pradesh.
  • The Lowland is written by – Jhumpa Lahiri
  • APEDA full form – Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority
  • Financial Inclusion Committee Head – Deepak Mohanty
  • Kudankulam Nuclear Plant – Tamil Nadu
  • jpy is the short form used for – Japanese Yen
  • RBI suggested banks to consider marginal cost of funds to calculate individual lending rates with effect from – April 1, 2016
  • gk in Hindi 2021 : Current Affairs 2021
  • General Knowledge in Hindi
  • General Knowledge Questions current
  • gk questions in Hindi

एनबीसी ने किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?

नेशनल बियरिंग काॅर्पोरेशन (एनबीसी) जिसकी मूल कंपनी नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज है, ने स्लोवाकिया की बियरिंग निर्माता कंपनी काइनेक्स बियरिंग का अधिग्रहण कर लिया है

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल ने किस अंग का पहली बार सफल प्रत्यारोपण किया है?

एसएमएस में पहली बार हृदय का सफल प्रत्यारोपण हुआ। यह पहला सफल कैडेवर हार्ट ट्रांसप्लांट है। पहले भी इसी अस्पताल मंे सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट भी किया जा चुका है।

इसरो का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह है?

इसरो ने जीसेट सीरीज में सबसे ताकतवर संचार उपग्रह जीसेट-30 का प्रक्षेपण किया। प्रक्षेपण फ्रांस के फ्रेंच गुएना के कोरोउ द्वीप से किया गया। जीसेट-30 को कक्षा में स्थापित करने के लिए यूरोपियन राॅकेट एरियन-5 का उपयोग किया गया।

ब्रू (रेयान) विस्थापितों का संबंध किससे हैै?

ब्रू रेयान समुदाय त्रिपुरा और मिजोरम के बीच विवाद का विषय बने। 1997 में मिजोरम में हुई अशांति के दौरान ब्रू समुदाय के लोग विस्थापित हो त्रिपुरा में बस गए थे। इसे लेकर अब केंद्र सरकार व त्रिपुरा और मिजोरम के बीच एक समझौता हुअा। इन्हें अब त्रिपुरा में बसाया जाएगा।

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक कहां होगी?

यह बैठक भारत में प्रस्तावित है। इस संगठन का जन्म 2001 में हुआ। इसके 8 सदस्य हैं और 4 पर्यवेक्षक देश है। इसके सदस्यों में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं।

6 thoughts on “gk in Hindi 2021 : Current Affairs 2021 : General Knowledge 2021 in Hindi

  1. Anonymous

    bakwas heading kuch or data kuch or

Comments are closed.