Exit Polls : Bihar elections LIVE results today Nov 2020

By | March 24
Exit Polls : Bihar elections LIVE results today Nov 2020 Bihar Assembly Elections exit poll results Bihar election: EC bans exit polls from Bihar Assembly Election Live Results News Polls Bihar Assembly Elections 2020 concluded on Thursday and the results of exit polls conducted by various media houses are now out. However, as to who will form the government in Bihar, or whether the state will have a hung Assembly, will be known only on Sunday (November 8) when the votes will be counted.
इलेक्शन डेस्क. बिहार असेंबली इलेक्शन 2020 के पांचवें और आखिरी फेज की वोटिंग गुरुवार को खत्म हो गई। पांचवें फेज में 59.64% वोटिंग हुई है। नतीजे 8 नवंबर को आएंगे। लेकिन इससे पहले अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ गए। 7 में से पांच चैनलों के एग्जिट पोल में आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस का महागठबंधन आगे रहा। वहीं, 2 चैनलों ने एनडीए को आगे बताया। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में नतीजों के करीब आंकड़े देने वाले न्यूज 24/चाणक्य के एग्जिट पोल ने एनडीए को 155 और महागठबंधन को 83 सीटें दी हैं।
एग्जिट पोल एनडीए महागठबंधन अन्य
न्यूज-24 / चाणक्य 155 83 5
आज तक / सिसेरो 113-127 111-123 4-8
इंडिया टीवी / सी वोटर्स 101-121 112-132
6-14
टाइम्स नाउ / सी वोटर्स
111 122
10
एबीपी / नील्सन 108 130 5
न्यूज एक्स / सीएनएक्स 90-100 130-140 13-23
न्यूज नेशन 115-119 120-124
3-5
(बता दें कि एनडीए में बीजेपी, एलजेपी, आरएलएसपी और हम शामिल है। वहीं, महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस है।)
एबीपी-नील्सन का सर्वे:
एबीपी ने फेज वाइज़ सर्वे किया है। सर्वे के अनुसार एनडीए को 108, महागठबधंन को 130 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है।
फेज 1: एनडीए 22, महागठबंधन 25 , अन्य 2
फेज 2 : एनडीए 16, महागठबंधन 16, अन्य 0
फेज 3: एनडीए 13, महागठबंधन 37, अन्य: 0
फेज 4: एनडीए 33, महागठबंधन 20, अन्य 2
फेज 5: एनडीए 24, महागठबंधन 32, अन्य 1
किसने क्या दावा किया?
लालू प्रसाद यादव ने वोटिंग खत्म होते ही ट्वीट किया और कहा है कि महागठबंधन को 190 सीटें मिलेंगी।
– अमित शाह ने कहा कि वे अभी कुछ नहीं बोलेंगे। अब 8 नवंबर को ही बात करेंगे
– बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
– बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा।
– सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर शानदार मतदान के लिए बिहार के वोटर्स को धन्यवाद दिया है।
इन नतीजों के मायने:
* केंद्र सरकार और बीजेपी के लिए:
– इन चुनावों से पीएम मोदी की साख भी दांव पर है। हाल ही में उन्हें फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के 10 ताकतवर नेताओं में शामिल किया है।
– केंद्र सरकार और बीजेपी पर इन्टॉलरेंस को बढ़ाने और देश का माहौल खराब करने का आरोप लग रहे हैं। अगर जीत मिलती है तो पार्टी इन आरोपों का काउंटर कर पाएगी।
– लोकसभा और राज्यसभा में जीएसटी और लैंड बिल जैसे पेंडिंग पड़े बिलों को पास कराने में मदद मिलेगी। और राज्य में स्ट्रैंथ बढ़ेगी।
* नीतीश-लालू और कांग्रेस के लिए:
– अगर ये नतीजे महागठबंधन के फेवर में रहे तो नीतीश कुमार का कद बढ़ेगा। अगर वे सरकार बना पाते हैं तो 2019 तक अगले लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी को टक्कर देने वाले वे अकेले मजबूत नेता के रूप में उभर सकते हैं।
– लालू प्रसाद यादव खुद तो चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन उनकी पार्टी को बिहार में नई ताकत मिलेगी।
– हर चुनाव में बुरी तरह हार रही कांग्रेस को ऑक्सीजन मिल सकती है। बिहार में खो चुके जनाधार को कुछ हद तक वापस पाने में मदद मिलेगी।
पांच फेज में वोटिंग का पर्सेंटेज:
बिहार इलेक्शन 2020 में इस बार सभी फेज में 56.47% वोटिंग हुई। 2020 के इलेक्शन में मतदान का पर्सेंटेज 52.67% रहा था। इस बार लगभग 4% वोटिंग ज्यादा हुआ है
फेज वोटिंग %
पहला 57% – 2010 की तुलना में 6.15% ज्यादा
दूसरा 55%- 2010 की तुलना में 3% ज्यादा
तीसरा 53% – 2010 की तुलना में 3.25% ज्यादा
चौथा 58%- 2010  की तुलना में 3% ज्यादा
पांचवां 59.64%

Exit Polls : Bihar elections LIVE results today Nov 2020 Bihar has voted in its toughest political battle and the results are set to be declared on November 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *