Important GK Questions | Important GK Notes General Knowledge वर्ष 2021 में आयोजित प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकते हैं।
भारतीय इतिहास
1.महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने सम्बोधित किया था?
(उ.प्र.परिवहन निगम परिचालक परीक्षा-15)
2.किसने जलियांवाला बाग हत्याकांड का आदेश दिया था?
(उ.प्र.डाक विभाग परीक्षा-15)
3.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(रेलवेजूनियर इंजीनियर परीक्षा-14)
4.किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
(उ.प्र.समीक्षा अधिकारी परीक्षा-15) Important GK Questions
उत्तर- 1.सुभाषचंद्र बोस, 2. जनरल रेजीनॉल्ड डायर, 3. लॉर्ड डफरिन, 4. बलबन
भारतीय राजव्यवस्था
1.राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?
(उ.प्र.परिवहन निगम परिचालक परीक्षा-15)
2.एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
(उ.प्र.पीसीएस मुख्य परीक्षा-14)
3.राज्यसभा के लिए मनोनीत अथवा निर्वाचित होने वाली पहली फिल्मी महिला सितारा कौन थीं?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
4.किस वर्ष आतंकवाद निरोधक अधिनियम लागू हुआ?
(एसएससीसंयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा-14)
उत्तर- 1.उपराष्ट्रपति, 2. संसद को, 3. नर्गिस दत्त, 4. 2002 में
खेलकूद
1.वर्ष 2015 में किस भारतीय शटलर ने विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है?
(उ.प्र.डाक विभाग परीक्षा-15)
2.ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप-2016 की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
3.डूरंड कप का संबंध किस खेल से है?
(मध्यप्रदेशवनरक्षक चयन परीक्षा-15)
4.किस क्रिकेट खिलाड़ी ने सर्वप्रथम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में दोहरा शतक लगाया है?
(उ.प्र.परिवहन निगम परिचालक परीक्षा-15)
उत्तर- 1.साइना नेहवाल, 2. भारत, 3. फुटबॉल, 4. सचिन तेंडुलकर
पुरस्कार और पुस्तकें
1.’मानस का हंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(उ.प्र.स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा-15)
2.’मधुशाला’ किसकी कृति है?
(उ.प्र.परिवहन निगम परिचालक परीक्षा-15)
3.साहित्य का विश्व में सर्वोच्च पुरस्कार कौनसा है?
(भारतीयडाक विभाग मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा-14)
4.’लिविंग विद ऑनर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
उत्तर-1. अमृतलालनागर, 2. हरिवंशराय बच्चन, 3. नोबेल पुरस्कार, 4. शिव खेड़ा
GK Objective Questions and Answers for SSC CGL 2021 . Important GK for SSC Exams daily gk updates and gk tricks maths and English
1.निम्न में से जीरादोई का संबंध किससे है?
(क)डॉ.राजेंद्र प्रसाद
(ख) महात्मा गांधी
(ग) सरदार पटेल
(घ) जवाहर लाल नेहरू
2.सर्वाधिक गन्ना किस राज्य में होता है?
(क)महाराष्ट्र
(ख) कर्नाटक
(ग) उत्तर प्रदेश
(घ) तमिलनाडु
3.प्रदेश में भाषा विभाग को सार्वजनिक पुस्तकालयों से कब जोड़ा गया?
(क)31 जनवरी 2000
(ख) 31 जनवरी 2001
(ग) 31 जनवरी 2002
(घ) 31 जनवरी 2003
4.नेशनल सेंटर फॉर मशरूम रिसर्च एंड ट्रेनिंग का दफ्तर कहां है?
(क)बैंगलुरु (कर्नाटक)
(ख) हिसार (हरियाणा)
(ग) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(घ) चंबाघाट (हिमाचल प्रदेश)
5.राजस्थान में सर्वाधिक चौला किस जिले में उत्पन्न होता है?
(क)सीकर
(ख) झुंझुनू
(ग) जयपुर
(घ) नागौर
6.दौसा जिले में कितनी पंचायत समितियां हैं?
(क)4
(ख) 5
(ग) 6
(घ) 7
7.विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम किस वित्त वर्ष से राज्य में आरंभ हुआ?
(क)1999-2000
(ख) 2000-01
(ग) 2001-02
(घ) 2002-03
8.किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया?
(क)ग्रेग चैपल
(ख) गैरी कोजियर
(ग) डेविड वार्नर
(घ) डिर्क वेल्हम
9.स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का पहले क्या नाम था?
(क)निर्मल भारत कार्यक्रम
(ख) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
(ग) नरेगा
(घ) निर्मल ग्राम योजना
10.कोटा विश्व विद्यालय किस दिन स्थापित हुआ?
(क)9 सितंबर 2003
(ख) 9 सितंबर 2004
(ग) 9 सितंबर 2005
(घ) 9 सितंबर 2006
बिहार के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं ?
नीतीश कुमार
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2020 से किस देश के सादत रहमान को चुना गया है ?
बांग्लादेश
अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) कब मनाया जाता है ?
16 नवंबर
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विजय वल्लभ सूरीश्वर महाराज की 151 वी जयंती पर कहां पर ‘स्टेचू ऑफ़ पीस’ का उद्घाटन किया है ?
राजस्थान
हाल ही में किसे भारत के नए रामसर साइट में शामिल किया गया है ?
लोनार झील