Current GK November 2021 : जी.के 2021 Current Affairs Today

By | March 6
Current gk November 2021 : जी.के 2021 Current Affairs Today Current gk जी.के GK & current affairs test and quiz of with answers and detailed analysis
..
1.बलबीर सिंह सीनियर मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंटपुरस्कार से सम्मानित
i.हॉकी इंडिया ने 28 मार्च 2015 को तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह सीनियर को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है| 
उन्हें पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी और 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है|
ii.बलबीर सिंह सीनियर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक (लंदन 1948, हेलसिंकी 1952 और मेलबर्न 1956) विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे|
iii.वे हेलसिंकी ओलंपिक के दौरान भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान और मेलबोर्न ओलंपिक के दौरान कप्तान थे|
 
2.हिमाचल प्रदेश सरकार ने ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन की शुरूआत की
i.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 30 मार्च 2015 को एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप ई-विधानकी शुरूआत की है|
ii.ई-विधानमोबाइल एप की सहायता से सभी सदस्य कार्यों एवं तारांकित तथा अतारांकित प्रश्नों एवं उत्तरों की सूची 45 मिनट पहले ही देख सकेंगे और उन्हें इससे निश्चित समय पर सदन की कार्यवाही के बारे में सूचना भी मिल सकेगी|
iii.इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य विधानसभा बन गया है| ई-विधान प्रणाली से प्रतिवर्ष लगभग 8 करोड़ रुपए बचाने में मदद मिलेगी जो कागज पर खर्च किया जाता था|
 
3.गुजरात में आतंक निरोधी बिल पारित हुआ
i.गुजरात सरकार ने विवादित गुजरात राज्य कंट्रोल ऑफ़ टेररिज्म एंड ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम‘ (गुजकोक) बिल पास कर दिया किया है| राज्य सरकार पहले भी दो मौक़ों पर इस तरह का बिल पारित कर चुकी है लेकिन उसे तत्कालीन राष्ट्रपतियों से मंज़ूरी नहीं मिली थी|
ii.राज्य की भाजपा सरकार का कहना है कि नया बिल नए रूप में पेश किया गया है| राज्य सरकार के आतंकवाद और संगठित अपराध संबंधी पुराने विधेयकों को दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रतिभा पाटिल और डॉ. अब्दुल कलाम ने अपनी सहमति नहीं प्रदान की थी|
iii.आतंकवादी घटनाओं को रोकने का लिए हमें ऐसे कड़े कानून चाहिए| इस बिल से आतंकवादी घटनाओं में शामिल लोग आसानी से ज़मानत पर बाहर नहीं जा सकेंगे.”
 
4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान (एनईजीपी) 2.0 को मंजूरी प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ई-क्रांति: राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान (एनईजीपी) 2.0 के दृष्टिकोण और प्रमुख घटकों को मंजूरी प्रदान की है|
ii.ई-क्रांति डिजिटल भारत कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और यह कार्यक्रम इलैक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है|
ई-क्रांति के मुख्य उद्देश्य:
•    कायाकल्प एवं निष्कर्ष केंद्रित ई-गवर्नेन्स प्रयासों के साथ राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान को पुनः परिभाषित करना
•    नागरिक केंद्रित सेवाओं के पोर्टफोलियो का बढ़ाना
•    प्रमुख सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग को श्रेष्ठतम करना
•    उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बिठाना
•    अधिक कुशल कार्यान्वयन मॉडलों का उपयोग करना
 
5.एसबीआई ने जीवन बीमा उद्यम में 10% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की
i.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जीवन बीमा उद्यम में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है|
ii.एसबीआई की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने जीवन बीमा उद्यम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के फैसले को अधिकृत किया है|
iii.एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और फ्रांस की बीएनपी परिबा कार्डिफ के बीच स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें एसबीआई की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास है|
 
6.विटोरी ने क्रिकेट को अलविदा कहा
Current GK November 2020

Current GK November 2020

 
i.न्यू जीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेल चुके अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने मंगलवार को 50 ओवरों के फॉर्मेट को अलविदा कहने के साथ ही 18 साल के सुनहरे करियर के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से विदा ले ली है।
ii.विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे न्यू जीलैंड के शानदार प्रदर्शन के बाद 36 वर्षीय विटोरी के वनडे कैरियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं। Current GK November 2020
iii.उन्होंने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हारने के बाद स्वदेश पहुंचने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।
iv.वह पांच विश्व कप के 32 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलकर उन्होंने 362 विकेट लिए। वह 300 विकेट लेने और 4000 रन बनाने वाले कपिल देव और इयान बाथम के बाद तीसरे क्रिकेटर हैं।

Current GK November 2021

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा

फ्रांस

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति में सुधार के लिये जितने करोड़ रुपए की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंज़ूरी दी है

1,340 करोड़ रुपए

आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारी संस्था की किस मुख्य प्रशासिका का  निधन हो गया है

दादी जानकी

यूएस आर्मी के नए डिवीज़न ने एक नया उपग्रह लांच किया है. इस नए डिवीज़न का यह नाम है

US स्पेस फ़ोर्स

किस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है

अमेरिका

2 thoughts on “Current GK November 2021 : जी.के 2021 Current Affairs Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *