gk in India Hindi 2024 : GK INDIA 2024 General Knowledge in Hindi 2024

By | December 13
gk in India Hindi 2024 : GK INDIA 2024 General Knowledge in Hindi 2024 Download India Gk New Download Hindi Gk and Indian political Gk
gk in India Hindi 2024 GK INDIA 2024 General Knowledge in Hindi 2024 GK in Hindi
Gk in india 2024 : GK INDIA 2024 General Knowledge in Hindi 2024 यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल
___________________________________________________
1. एलीफेंटा की गुफाएं -महाराष्ट्र GK INDIA 2024
2. एलोरा की गुफाएं – महाराष्ट्र
3. अजंता की गुफाएं – महाराष्ट्र
4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल -महाराष्ट्र
5. सांची स्तूप – मध्यप्रदेश
6. खजुराहो मंदिर – मध्यप्रदेश
7. भीमबेटका गुफा – मध्यप्रदेश
8. कोणार्क का सूर्य मंदिर -ओडिशा
9. मानस वन्य जीव अभयारण्य -असोम
10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान -असोम
11. हुमायूं का मकबरा – दिल्ली
12. लाल किला – दिल्ली
13. कुतुबमीनार – दिल्ली
14. महाबोधी मंदिर, गया -बिहार
15. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी -उत्तर प्रदेश
16. ताजमहल, आगरा – उत्तर प्रदेश
17. आगरा का किला – उत्तर प्रदेश
18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान -उत्तराखंड
19. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे -प. बंगाल
20. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान – प.बंगाल
21. पुराने गोवा के चर्च – गोवा
22. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान -राजस्थान
23. पट्टदकल स्मारक समूह -कर्नाटक
24. विट्ठल स्वामी मंदिर -कर्नाटक
25. हम्पी स्मारक समूह – कर्नाटक
26. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर -तमिलनाडु
27. महाबलीपुरम का मंदिर -तमिलनाडु

GK Quiz 2024 for Competitive Examination. General knowledge The promoter of National Stock Exchange of India

01.मौर्य वंश का संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य था ।
02.चन्द्रगुप्त मौर्य का जन्म 345 ई0पू0 में हुआ था ।
03.घनानंद को हराने में चाणक्य ने चन्द्रगुप्त मौर्य की मदद की थी ,जो
बाद में चन्द्रगुप्त का प्रधानमंत्री बना ।
04.चाणक्य द्वारा लिखित पुस्तक अर्थशास्त्र है, जिसका संबंध राजनीति से है ।
05.चन्द्रगुप्त मगध की गद्दी पर 322ई0पू0 में बैठा ।
06.चन्द्रगुप्त जैनधर्म का अनुयायी था ।
07.चन्द्रगुप्त ने अपना अंतिम समय कर्नाटक के श्रवणबेलगोला नामक स्थान पर बिताया ।
08.चन्द्रगुप्त ने 305ई0पू0 में सेल्यूकस निकेटर को हराया ।
09.चन्द्रगुप्त मौर्य ने जैनी गुरु भद्रबाहु से जैनधर्म की दीक्षा ली थी ।
10.मेगस्थनीज सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था ,जो चन्द्रगुप्त के दरबार में रहता था ।
11.चन्द्रगुप्त की मृत्यु 298ई0पू0 में श्रवणबेलगोला में उपवास द्वारा हुई ।
12.चन्द्रगुप्त मौर्य का उत्तराधिकारी बिन्दुसार हुआ, जो 298ई0पू0 में
मगध की राजगद्दी पर बैठा ।
13.अमित्रघात के नाम से बिन्दुसार जाना जाता है ।
14.अमित्रघात का अर्थ है—शत्रु विनाशक ।
15.बिन्दुसार आजीवक सम्प्रदाय का अनुयायी था ।
gk in India Hindi 2019

GK INDIA 2024 Download GK Question & Answer PDF, Current Affairs 2024 basic Gk, sports Gk and indian political Gk and GK

1. किताब-उल-रेहला (सफरनामा) ग्रंथ की रचना किसने की।
– इब्नबतूता
2. प्रिंस ऑफ पिल्ग्रिम्स (तीर्थयात्रियों का राजकुमार) कहलाता है।
– ह्वेनसांग
3. सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था।
– मैग्स्थनीज
4. हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा किसने दिया था।
– भारतेंदु हरिश्चंद्र
5. भारतीय वायु सेना में सेना प्रमुख कौन होता है।
– एयर चीफ मार्शल
6. नौ सेना प्रमुख कहलाता है।
– एडमिरल
7. थल सेना प्रमुख कहलाता है।
– जनरल
8. अमेरिका में दासता प्रथा को समाप्त करने वाले राष्टपति थे।
– अब्राहम लिंकन
9. मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान है।
– वाइकिंग –
10. जावा का पुराना नाम क्या है।
– सुवर्ण द्वीप
11. श्रीलंका का पुराना नाम क्या है।
– सिलोन
12. उत्तरांचल का पुराना नाम है।
– उत्तराखंड gk in India Hindi 2019
13. सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है।
– रोम
14. हैदराबाद किस नदी के पास बसा है।
– मूसी नदी
15. लूनी नदी के पास कौनसा शहर बसा हुआ है।
– अजमेर gk in India Hindi 2019
16. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है।
– क्षिप्रा gk in India Hindi 2019
17. हवा वाला शहर कहलाता है।
– शिकागो
18. लाहौर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है।
– रावी नदी
19. तंबाकू मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है।
– 1 जनवरी को
20. विश्व श्रमिक दिवस (मई दिवस) कब मनाया जाता है।

– 1 मई gk in India Hindi 2020

11 thoughts on “gk in India Hindi 2024 : GK INDIA 2024 General Knowledge in Hindi 2024

    1. Unknown

      Are bhai jo ईसापूर्व वर्ष रहते है,वो घटते क्रम में चलते है

      Reply
  1. RAVI SHARMA

    sir hamein aapka paryas aacha laga mogambo khus hua

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *