Samanya Gyan (सामान्य ज्ञान), Hindi Current Affairs General Knowledge प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान
1. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया।
– 1893 में
– 1893 में
2. मैं देश का बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा, यह कथन किसका है।
– महात्मा गांधी
3. भारत, भारतीयों के लिए है, यह नारा दिया था।
– आर्यसमाज
4. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौनसी उपाधि वापस लौटा दी।
– कैसर-ए-हिंद
5. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में जमनालाल बजाज ने कौनसी उपाधि वापस लौटा दी।
– राय बहादुर
6. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने कौनसी उपाधि वापस लौटा दी।
– सर
7. जलियावाला हत्याकांड कब हुआ।
-13 अप्रैल 1919
8. गुप्त वंश का संस्थापक था।
– श्रीगुप्त
9. खिलजी वंश का संस्थापक था।
– जलालुद्दीन खिलजी
10. गुलाम वंश का संस्थापक था।
– कुतुबुद्दीन ऐबक
General Knowledge
राजस्थान का कौनसा शहर पीतल पर मुरादाबादी नक्काशी के लिए मशहूर है?
जयपुर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कब शुरू हुई?
22 जनवरी 2015
राजस्थान के किस संभाग की सबसे कम सीमा दूसरे राज्यों से सटी है?
अजमेर
वयस्क मानव शरीर में औसतन कितना रक्त होता है?
5 लीटर