सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -33 (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज

By | February 4
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जनरल नॉलेज (General knowledge/ GK in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, General Knowledge in Hindi, Gk in Hindi, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान, जनरल नॉलेज
 
1. हम्मीर महाकाव्य के लेखक है-
– नयनचंद्र सूरी
2. ‘अहीरवाटी’ बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है-
– अलवर
3. राजस्थान में कैक्टस गार्डन कहां है-
– जैसलमेर
4. तेंदू पत्ते का स्थानीय नाम है-
– टिमरु
5. ‘रेड डेन’ गाय की नस्ल का उत्पत्ति स्थल है-
– डेनमार्क
6. ‘पोर्ट लैंड’ किसकी किस्म है-
– सीमेंट
7. बीजक की पहाड़ी किस जिले में स्थित है-
– जयपुर
8. डा. हन्नारिड ने किस क्षेत्र का उत्खनन किया-
– रंगमहल
9. अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग का नामकरण ‘खैराबाद’ किया-
– सिवाणा दुर्ग
10. मनरेगा श्रमिकों के लिए ‘ई-शक्ति’ नामक स्मार्ट कार्ड जारी करने वाला प्रथम राज्य है-
– बिहार
11. जोधपुर की नूरजहां कहा जाता है-
– गुलाब राय
12. भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।
– गुड़गांव
13. नरेगा योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया।
– ज्यां द्रेज
14. राजस्थान में पंचायती राज प्रशिक्षण के प्रथम केंद्र का शुभारंभ कहां हुआ।
– सरदारशहर
15. राज्य की पहली किसान कम्पनी गठित की गई।
– झालावाड़
16. जिंदोली घाटी किस जिले में स्थित है।
– अलवर
17. राज्य का पहला गैस संचालित शव दाहगृह कहां स्थापित किया गया।
– उदयपुर
18. देश में 14 शहरों में नवाचार विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। राज्य में किस थीम पर विवि खुलेगा।
– सौर ऊर्जा के लिए
19. पर्यावरण नीति बनाने वाला पहला राज्य है।
– राजस्थान
20. राज्य का पहला ‘रेलवे मेडिकल कॉलेज’ स्थापित करने की योजना कहां है।
– जोधपुर

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

दक्षिण कोरिया के किस राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला?

किम देई जुंग

सुपरनोवा के बाद नष्ट हुए तारे के पदार्थ की एक छोटी गेंद का द्रव्यमान कितना होता है?

अरबों टन

सातवें राष्ट्रमंडल खेल किस वर्ष हुए थे?

1962

राम किंकर बैज का संबंध किससे है?

मूर्तिकला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *