Sample Exam Questions in Hindi Past Years Exam Study Material

By | April 18
Sample Exam Questions in Hindi Past Years Exam Study Material Test (CAT),MAT, GMAT, IBPS Exam, CSAT, CLAT , Bank Competitive Exams, ICET etc

Question बैंक Sample Exam Questions in Hindi Past Years Exam Study Material

Sample Exam Questions in Hindi Past Years Exam Study Material

भारतीय इतिहास
1.विजयनगर राज्य के अवशेष कहां पाए जाते हैं?
(रेलवेभर्ती बोर्ड परीक्षा-15)
2.किस मुगल बादशाह की सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?
(उ.प्र.लोक सेवा आयोग न्यायिक सेवा परीक्षा-15)
3.गांधीजी अपना राजनीतिक गुरु किसे मानते थे ?
(झारखंडसचिवालय सहायक परीक्षा-15)
4.प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(उत्तराखंडपुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-15)
उत्तर- 1.हम्पी में, 2. औरंगजेब, 3. गोपालकृष्ण गोखले, 4.1757
पुरस्कार और पुस्तकें
1.’द सक्सेस ऑफ इंडियाज डेमोक्रेसी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(यूजीसीनेट/जेआरएफ परीक्षा-15)
2.’ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैंं ?
(आरबीआईअधिकारी ग्रेड-बी परीक्षा-15)
3.’द अलकेमिस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(यूनाइटेडइंडिया इंश्योरेंस लि. सहायक भर्ती परीक्षा-15)
4.ऑस्कर-2015 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया?
(नेशनलइंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सहायक भर्ती परीक्षा-15)
उत्तर- 1.अतुल कोहली, 2. मार्लोन जेम्स, 3. पाउलो कोएल्हो, 4. बर्डमैन
विविध
1.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(केंद्रीयविद्यालय संगठन प्राथमिक शिक्षक परीक्षा-15)
2.म्यांमार की राजधानी क्या है ?
(एलआईसीसहायक प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा-15)
3.यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन एजुकेशन फंड का मुख्यालय कहां स्थित है?
(एसबीआईलिपिकीय संवर्ग परीक्षा-15)
4.नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं ?
(आरबीआईअधिकारी ग्रेड-बी परीक्षा-15)
उत्तर-1. अर्जुनबहादुर थापा (नेपाल), 2. नेपिडा, 3. न्यूयॉर्क (अमेरिका), 4. विद्या देवी भंडारी
खेलकूद
1.खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन का संबंध किस खेल से है?
(केंद्रीयविद्यालय संगठन प्राथमिक शिक्षक परीक्षा-15)
2.लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम (फतेह मैदान) कहां स्थित है?
(उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा-15)
3.वर्ष 2015 में पहले विश्व देशी (इंडिजीनस) खेलों का आयोजन कहां हुआ था?
(आरबीआईअधिकारी ग्रेड-बी परीक्षा-15)
4.’जोशना चिनप्पा’ किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(यूनाइटेडइंडिया इंश्योरेंस लि. सहायक भर्ती परीक्षा-15)
उत्तर- 1.शतरंज, 2. हैदराबाद,  3. ब्राजील, 4. स्क्वैश

exam preparation by attempting 200+ Previous Question Papers and Sample Papers for Bank Exams with Answer Keys— Like G+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *