Rajasthan GK In Hindi Rajasthan General Knowledge for rpsc ras rjs patwari garm sevak online gk in hindi raj rajasthan gk in hindi pdf
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
- बीकानेर के किस शासक ने सुमेलगिरी के युद्ध में शेरषाह की सहायता की ? – राव कल्याणमल ने
- ‘सर टामस रो’ ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहाँगीर को किस स्थान पर दिया ? – मैग्जीन दुर्ग (अजमेर)
- राजस्थान में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधि करने वाली अंतिम रियासत कौन-सी थी ? – सिरोही
- किस शासक को मेवाड़ की बौद्धिक एवं कलात्मक उन्नति का श्रेय दिया जाता है ? – महाराणा कुंभा को
- मारवाड़ के किस राठौड़ शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की ? – राव चन्द्रसेन ने
- राणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर की सेना को हराया था ? – बयाना के युद्ध में
- किस राजपुत मनसबदार को अकबर ने ‘फर्जन्द’ की उपाधि प्रदान की ? – मानसिंह को
- बिजोलिया किसान आन्दोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे ? – धाकड़ जाति के
- हन्दी घाटी के युद्ध को किस विद्वान ने ‘खमनौर का युद्ध’ कहा है ? – अंबल फजल ने
- गणेष्वर सभ्यता का संबंध किस नदी से है ? – कांतली नदी से
- किस प्राचीन सभ्यता को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता है ? – आहड़ (उदयपुर)
- केन्द्रषासित प्रदेष अजमेर-मेरवाड़ का राजस्थान में विलय कब हुआ ? – 1956 में
- 23 दिसम्बर 1912 को लार्ड हार्डिंग पर वर्धमान विद्यालय के विद्यार्थी ने बम फेंका, वह था ? – जोरावर सिंह
- कुंभलगढदुर्ग का निर्माण महाराणा कुंभा ने किस षिल्पी के निर्देषन में पूर्ण करवाया ? – षिल्पी मंडन
- आबू के प्रसिद्ध मंदिर लूणवषाही एवं विमलशाही है ? – जैन मंदिर
- ‘संन्यासियों के सुल्तान’ उपनाम से किसे जाना जाता है ? – हमीदुद्दीन नागौरी
- राजस्थान कें वह लोकदेवता, जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया ? – गोगाजी
- चारबैत जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहां की प्रसिद्ध है ? – टोंक
- धींगा गणगौर प्रसिद्ध है ? – उदयपुर की
- बिनोटा है – दूल्हा-दुल्हन के विवाह की जूतियां
- राजस्थान में मिट्टी की मूर्तियां बनाने की हस्तकला का मुख्य केन्द्र है ? – मोलेला (राजसमन्द)
- महाराणा कुंभा द्वारा रचित चार नाटकों में कीर्ति स्तम्भ के अनुसार किस भाषा का प्रयोग किया गया है ? – मेवाड़ी Rajasthan GK In Hindi
- खुमाण रासो नामक ग्रंथ की रचना किसने की ? – दलपत सिंह ने
- व्ह नृत्य जो बिना किसी वाद्ययंत्र के गरासिया जाति द्वारा सिरोही एवं आबू क्षेत्रों में धीमी गति से किया जाता है ? – वालर नृत्य
- ‘कमल से भरे सरोवर’ चित्रकला शैली के विषय है ? – किशनगढ शैली के
Rajasthan GK In Hindi राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था
Contents : GkHindi.in
- राजस्थान का वह जिला जिसकी अन्य राज्यों/राज्य से सर्वाधिक लम्बी सीमा स्पर्ष करती है ? – झालावाड़
- राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कौन-सी है ? – रणथंभौर
- राजस्थान की वह झील जो ड्यूक आॅफ कनाॅट से संबंधित है ? – फतेहसागर झील
- खारी नदी बनास में देवली (टोंक) के निकट मिल जाती है, इस नदी का उद्गम स्त्रोत है ? – बिजराल ग्राम की पहाड़ी (देवगढ, राजसमन्द)
- राजस्थान में हल्दी का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ? – झाडोल (उदयपुर)
- भाखड़ा नांगल नामक बहुउद्देषीय परियोजना किन राज्यों को संयुक्त योजना है ? – पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान
- उत्तर भारत का प्रथम डीएपी खाद कारखाना राजस्थान में कहां स्थित है ? – कपासन (चित्तौड़गढ)
- निजी क्षेत्र में स्थापित राजस्थान की पहली चीनी मिल ‘दी मेवाड़ शुगर मिल लिमिटेड’ भोपाल सागर (चितौड़गढ) है, यह कब स्थापित हुई ? – 1932 में
- प्रोजेक्ट सरस्वती संबंधित है ? – ओ. एन. जी. सी. द्वारा एक हजार करोड़ रूपए की लागत से जैसलमेर में मीठे भूमिगत जल स्त्रोत खोजने के लिए कुओं से
- कानपुरा, सीसाराम, झामरकोटड़ा आदि स्थल किस खनिज से मुख्यतः संबंधित है ? – राॅक फाॅस्फेट
राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था
- वे जिले जहाँ अरावली पर्वत की श्रेणीयाँ अत्यधिक सघन एवं उच्चता को लिए हुए है ? – सिरोही, उदयपुर एवं राजसमंद Rajasthan GK In Hindi
- उदयपुर के उतर-पष्चिम में कुंभलगढ और गोगुन्दा के बिच एक पठारी क्षेत्र है, जिसे कहा जाता है ? – भोराट का पठार
- अरावली पर्वत की तीसरी ऊँची चैटी ‘देलवाड़ा’ है, जिसकी ऊँचाई 1442 मीटर है, यह किस्म जिले में है ? – सिरोही में
- किस नदी के तल को स्थानीय भाषा में ‘नाली’ कहा जाता है ? – घग्घर नदी को
- राजस्थान में सर्वधिक वर्षा किस पर्वत के निकटवर्ती क्षेत्रों में लगभग 150 से. मी. तक होती है ? – आबू पर्वत के समीपस्त
- राजसमन्द झील का निर्माण 1662 ई. मंे मेवाड़ के किस राणा द्वारा करवाया गया ? – महाराणा राजसिंह द्वारा
- जैम्स एवं ज्वैलरी के लिए विषेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना कहां की गई ? – सीतापुरा (जयपुर) में
- व्यास परियोजना का मुख्य उद्देष्य रावी, व्यास, सतलज नदियों क ेजल का उपयोग करना है, यह परियोजना संबंधित है ?- पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान से
- स्वतन्त्रता से पहले राज्य में केवल एक ही हवाई अड्डा था, कहां ? – जोधपुर में
- राजस्थान में 1964 में वनस्पति घी का पहला कारखाना कहां खोला गया, ध्यातव्य है कि वनसपति घी के लिए मुंगफली एवं बिनौले का तेल प्रमुख कच्चा माल है ? – भीलवाड़ा Rajasthan GK In Hindi
- जब सरकार की आमदनी उसके खर्चों से कम होती है तो सरकार को उस अन्तर को पुरा केरने के लिए पब्लिक से उधार लेना पड़ता है, जिसे कहा जाता है ? – राजकोषीय घाटा
- राज्य की 2013-14 की वार्षिक बजट योजना अब तक की सभी वार्षिक योजनाओं में सबसे बड़ी है, इसका आकार है ? – 40,500 करोड़ रूपए का
very good sir i want this role you our life