Raj GK In Hindi : Rajasthan GK in Hindi

By | August 10
Raj GK In Hindi : Rajasthan GK in Hindi raj gk in hindi pdf RTET, REAT, B.Ed. Exam, STC Exam, RPSC Teacher Examination raj gk current in hindi

Raj GK In Hindi : Rajasthan GK in Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

 
Raj GK In Hindi

Raj GK In Hindi

Raj GK In Hindi : Rajasthan GK in Hindi

1.जैसलमेर के सोनार किले में कितनी बुर्जियां हैं?
(क)97
(ख) 98
(ग) 99
(घ) 100

2.प्रदेशमें अलसी उत्पादन की दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौनसा जिला है?
(क)जयपुर
(ख) प्रतापगढ़
(ग) कोटा
(घ) दौसा

3.पानीके ऊपर बना देश का दूसरा सबसे लंबा पुल ‘महात्मा गांधी सेतु‘ कहां है?
(क)भागलपुर (बिहार)
(ख) कोच्चि (केरल)
(ग) तेजपुर (असम)
(घ) पटना (बिहार)

4.स्टेटबैंक ऑफ जयपुर का भारतीय स्टेट बैंक में कब विलय हुआ?
(क) 1963
(ख) 1964
(ग) 1965
(घ) 1966

5.प्रदेशकी शिवकर लिग्नाइट परियोजना िकस जिले में है?
(क)नागौर
(ख) बाड़मेर
(ग) बीकानेर
(घ) जैसलमेर

6.गडरारोड पंचायत समिति किस जिले में है?
(क)जोधपुर
(ख) नागौर
(ग) जैसलमेर
(घ) बाड़मेर

7.पहलवान सुशील कुमार ने 2008 में कुश्ती के किस वर्ग में ओलिंपिक पदक (कांस्य) जीता था?
(क)पुरुष 60 किलो फ्रीस्टाइल
(ख) पुरुष 66 किलो फ्रीस्टाइल
(ग) पुरुष 74 किलो फ्रीस्टाइल
(घ) पुरुष 84 किलो फ्रीस्टाइल

8.केंद्र शासित क्षेत्र दादर नागर हवेली में वाहनों का पंजीयन किस शब्द से होता है?
(क)DN
(ख) DD
(ग) DL
(घ) DH

9.भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहां है?
(क)मुंबई
(ख) चेन्नई
(ग) नई दिल्ली
(घ) कोलकाता

10.मत्स्यबीज उत्पादन केंद्र सिलीसेड़ कहां है?
(क)भीलवाड़ा
(ख) चित्तौड़गढ़
(ग) अलवर
(घ) बांसवाड़ा

उत्तर : 1 (ग) 2 (क) 3 (घ) 4 (क) 5 (ख) 6 (घ) 7 (ख) 8 (क) 9 (ग) 10 (ग)

Rajasthan GK in Hindi. Rajasthan GK Notes with Current Affairs, General Knowledge Multiple Choice Questions (MCQs) for various competitive Exam Raj Gk

वर्ष 2020 के बुकर पुरस्कार से किस देश के डगलस स्टुअर्ट को सम्मानित किया गया है ?

स्वीडन

हाल ही में ICC ने किसी भी प्रकार के क्रिकेट को खेलने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी तय की है ?

15 वर्ष

हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य में कनेक्टिविटी सुधार के लिए 120 मिलियन डॉलर की परियोजना पर समझौता किया है ?

मेघालय

हाल ही में भारत और किस देश के समन्वित गस्ती CORPAT का 30th संस्करण आयोजित किया गया ?

थाईलैंड, 🎯 थाईलैंड के प्रधान मंत्री: प्रयात चान-ओ-चा.
🎯 थाईलैंड की राजधानी: बैंकॉक.
🎯 थाईलैंड मुद्रा: थाई बहट

महिला T-20 विश्व कप 2022 में कहां पर आयोजित होने वाला था जिसे अब फरवरी 2023 तक स्थगित कर दिया है ?

दक्षिण अफ्रीका

One thought on “Raj GK In Hindi : Rajasthan GK in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *