librarian exam questions and answers in hindi 2022 – पुस्तकालय विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर

By | July 17
librarian exam questions and answers in hindi 2022 – पुस्तकालय विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर Multiple Choice Questions with Answers Librarian Mock Test Useful for KVS,PGT, TGT, PRT, RSMSSB & Librarian Exam

librarian exam questions and answers in hindi 2022 – पुस्तकालय विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर

डॉ रंगनाथन की रचना↷
 
⇒ You are Watching youth growth colon classification –1933

⇒  The five law of library science –1931
⇒  Classified cataloguing code –1934
.aliments of library classification –1945
⇒  Prolegomena to library classification – 1937
⇒  Classification and communication – 1951
⇒  Documentation genius and development – 1951
⇒  Reference service – 1961
⇒  Library Book selection – 1966
⇒  Canon of recall value – 1969
⇒  Classification and international documentation – 1948
⇒  Heading and cannons – 1955⇒  Theory of library catalogue – 1938

लाइब्रेरी साइंस नोट्स इन हिंदी pdf
डॉ रंगनाथन पुस्तकालय विज्ञान के पांच सूत्रों का प्रतिपादन कब किया था?
Ans ➤  1928 में
 
➽  पुस्तकालय विज्ञान के पांच सूत्र का पुस्तक के रूप का पुस्तक के रूप में प्रथम प्रकाशन कब हुआ?Ans ➤  1931 में
 
➽   डॉ रंगनाथन ने colon क्लासिफिकेशन की रचना  प्रकाशित कब की ?
Ans ➤ 1933
 
डॉ रंगनाथन ने  क्लासिफाइड कैटलॉग कोड की रचना कब की ?
Ans ➤ 1934
 
डॉ रंगनाथन ने थ्योरी ऑफ लाइब्रेरी कैटलॉग की रचना कब की ?
Ans ➤ 1938
 
एलिमेंट ऑफ लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन की रचना कब की गई?
Ans ➤ 1945
 
डॉ रंगनाथन ने क्लासिफिकेशन एंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटेशन  की रचना कब की गई?
Ans ➤ 1948

डॉ रंगनाथन ने क्लासिफिकेशन एंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटेशन की रचना कब की गई?

Ans ➤ 1951
 
डॉ रंगनाथन सर्वप्रथम फाइव ला सूत्र का प्रतिपादन कहां किया था?
Ans ➤ मीनाक्षी कॉलेज अन्नामलाई नगर
 
बाल विकास और एक व्यस्क विकास कौन सा सूत्र प्रतिपादन करता है?
Ans ➤ पांचवा सूत्र
 
वह पुस्तकालय जो जनता द्वारा संचालित और जनता के लिए उपलब्ध हो उसे कौन सा पुस्तकालय कहते हैं?
Ans ➤ सार्वजनिक पुस्तकालय
 
यूनेस्को ने सार्वजनिक पुस्तकालय मेनिफेस्टो को कब तैयार किया और पहला संशोधन कब किया?
Ans ➤ 1949 में तैयार किया और पहला संशोधन 1972 में किया
 
राधा कृष्ण आयोग आयोग कब आया?
Ans ➤ 1948 में

भारत में विश्वविद्यालय पुस्तकालय , पुस्तकालय का हृदय स्थल होता है यह किसने कहा था?
Ans ➤ सबसे पहले राधा कृष्ण ने, उसके बाद परिभाषा मे सी डी देशमुख ने जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति थे

आई एफ एल ए (IFLA) का पूरा नाम क्या है?
Ans ➤ इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन
 
विद्यालय पुस्तकालय ,महाविद्यालय पुस्तकालय, विश्वविद्यालय पुस्तकालय कौनसे पुस्तकालय होते हैं?
Ans ➤ शैक्षणिक पुस्तकालय
 
भारत में राष्ट्रीय पुस्तकालय स्थापना कब हुई?
Ans ➤ 1836 में कोलकाता पब्लिक लाइब्रेरी के नाम से हुई थी
 
भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय कहां पर है?
Ans ➤ कोलकाता में
 
कोलकाता पब्लिक लाइब्रेरी को इंपीरियल लाइब्रेरी में कब मिलाया गया?
Ans ➤ 1902-03 में
 
भारतीय राष्ट्रीय पुस्तकालय को आजादी के बाद राष्ट्रीय पुस्तकालय कब घोषित किया गया?
Ans ➤ 1948 में
 
राष्ट्रीय पुस्तकालय की स्थापना का प्रावधान भारत के कौन से संविधान की धारा में है?
Ans ➤ संविधान की धारा 62 के अंतर्गत संघीय सूची के साथ में परिशिष्ट में किया गया है
 
भारतीय राष्ट्रीय पुस्तकालय को कब मेडकॉफ नामक भवन में स्थापित किया गया?

Ans ➤ 1844 

पुस्तकालय विज्ञान शब्द का प्रथम प्रयोग किसने किया था?

Ans ➤ Martin schrettinger की बुक में(1808)
सर्वप्रथम पुस्तकालय शिक्षा के लिए संस्थान स्थापित करने का श्रेय किसको है?
Ans ➤ मेल्विल डेवी
भारत में पुस्तकालय शिक्षा प्रारंभ करने का श्रेय किसको जाता है?
Ans ➤ शिवाजी राव गायकवाड 3rd
नेत्रहीनों के लिए विस्तार सेवा कौन सा सूत्र प्रदान करती है?
Ans ➤ द्वितीय सुत्र
पुस्तकालयों के मध्य प्रलेखों का विनिमय क्या कहलाता है?
Ans ➤ संसाधन सहभागिता
w a Borden किसके शिष्य थे?
Ans ➤ मेल्विल डेवी
लाइब्रेरी शिक्षा के लिए स्कूल ऑफ़ लाइब्रेरी इकनॉमी की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई?
Ans ➤ 1887 में मेल्विल डेवी के द्वारा
भारत में पुस्तकालय शिक्षा प्रारंभ करने के लिए बड़ौदा राजा द्वारा किसे भारत में बुलाया गया?
Ans ➤ w a बोर्डेन को
भारत में सर्वप्रथम लाइब्रेरी अधिनियम बनाने पर किसने विचार किया था
Ans ➤ डॉ रंगनाथन ने
भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जनक किसे माना जाता है?
Ans ➤ शिवाजीराव गायकवाड द्वितीय
भारत में पुस्तकालय विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
Ans ➤ डॉ एस आर रंगनाथन
भारत में बी लिब कोर्स प्रारंभ किस विश्वविद्यालय द्वारा और कब किया गया?
Ans ➤ 1947 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा
भारत में रिफ्रेशर कोर्स किस विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्ट किया गया और कब किया गया?(लाइब्रेरी )
Ans ➤ बड़ौदा विश्वविद्यालय द्वारा 1911 में
डिप्लोमा पाठ्यक्रम किस यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया और कब किया गया?(लाइब्रेरी )
Ans ➤ पंजाबी यूनिवर्सिटी 1915 16 ( जॉन डिकिन्सन)में
भारत में पुस्तकालय सप्ताह कब मनाया जाता है?

Ans ➤ 14 से 20 नवम्बर

भारत में M l i s किस यूनिवर्सिटी द्वारा स्टार्ट की गई?(लाइब्रेरी )
Ans ➤ दिल्ली यूनिवर्सिटी 1949 में
भारत में एमफिल कब स्टार्ट की गई और किस यूनिवर्सिटी द्वारा की गई?(लाइब्रेरी )
Ans ➤ दिल्ली यूनिवर्सिटी 1978 में
भारत में पीएचडी किस यूनिवर्सिटी द्वारा स्टार्ट की गई?(लाइब्रेरी )
Ans ➤ दिल्ली यूनिवर्सिटी 1951 में
सर्वप्रथम पुस्तकालय विज्ञान में पीएचडी की डिग्री किसके द्वारा स्टार्ट की गई?
Ans ➤ लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स द्वारा 1935 में पब्लिक लाइब्रेरी सर्विस लोकल गवर्नमेंट के लिए प्रदान की गई
ALA की स्थापना कब की गई (अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन)?
Ans ➤ 1876
मेल्विल डेवी ALA के सचिव कब से कब तक रहे?
Ans ➤ 1886-1890
ALA के अंदर मेल्विल डेवी अध्यक्ष कब से कब तक रहे?
Ans ➤ 1890 से 1893
पुस्तकालय विज्ञान की प्रथम पत्रिका लाइब्रेरी जनरल किसके द्वारा संपादित को और शुरुआत की गई?
Ans ➤ मेल्विल डेवी के द्वारा
मेल्विल डेवी सबसे पहले किस जगह पर पुस्तकालय अध्यक्ष बने?
Ans ➤ कोलंबिया कॉलेज की जोकि न्यूयॉर्क शहर के अंदर है 1883 में
मेल्विल डेवी न्यूयार्क स्टेट लाइब्रेरी के निदेशक कब बने?
Ans ➤ 1889 में
पुस्तकालय विज्ञान का आधुनिकरण किसे कहा जाता है?
Ans ➤ मेल्विल डेवी को
डॉक्टर रंगनाथन का जन्म कब हुआ था?
Ans ➤ 12 अगस्त 1892 को ,सियाली ,मद्रास,चेन्नई
डॉ रंगनाथन ने गणित में BA. और MA की उपाधि कब प्राप्त की थी?
Ans ➤ B.a. 1913 m.a. 1916
डॉ रंगनाथन को मद्रास विश्वविद्यालय का लाइब्रेरियन कब बनाया गया?

Ans ➤ 1924 में

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर लाइब्रेरियन डॉ रंगनाथन कब से कब तक रहे थे?
Ans ➤ 1945 से 1947
डॉ रंगनाथन को पदम श्री पुरस्कार कब दिया गया?
Ans ➤ 1957
लाइब्रेरियन डे कब मनाया जाता है?
Ans ➤ 12 अगस्त
रंगनाथन की मृत्यु कब हुई थी?
Ans ➤ 27 सितंबर 1972 बेंगलुरु मेंं
 
 

लाइब्रेरी साइंस बुक्स इन हिंदी पीडीएफ कहा से देखें?

आप लाइब्रेरी बुक्‍स PDF हमारी बेवसाईट से पढ सकते हो तो आज ई-बुक्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। लेकिन कई बार ई-बुक्स डाउनलोड करने के दौरान आपको आशंका रहती है कि कहीं पायरेसी के दायरे में तो नहीं फंस

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस बुक्स इन हिंदी पीडीएफ?

लाइब्रेरी में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन कोर्स यानी एमलिब की शुरुआत हुई है. सेल्फ फाइनेंस मोड में यह कोर्स शुरू हो रहा है. लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा हो साथ ही छह साल का अनुभव हो.

लाइब्रेरी साइंस बुक्स इन हिंदी फ्री डाउनलोड कैसे करें?

पुस्तकालय विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और हिंदी पीडीएफ में जवाब, हिंदी में पुस्तकालय विज्ञान के लिए यूजीसी नेट हल प्रश्न पत्र, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान pdf

पुस्तकालय विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर, पुस्तकालय वर्गीकरण pdf

डिजिटल युग में ई-बुक्स के माध्यम से आज पूरी दुनिया मुठ्ठी में संभव हो पा रही है। लाइब्रेरी में उपलब्ध होने वाली किताबों, ई-बुक्स और इंटरनेट के उपयोग की महत्ता के साथ कंप्यूटर विज्ञान, लाइब्रेरी साइंस बैचलर डिग्री करने वाले छात्र बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं

How to Free Pdf Download for BLIS hindi Medium

Bachelor of Library & Information Science (BLIS) के Solved Assignment को डाउनलोड करना चाहते है और वो भी हिंदी में NET Library; LPA Library; State Bord Library Exam महत्वपूर्ण पुस्तकें (Important Books); राजस्थान के महत्वपूर्ण पुस्तकालय(Important Library of Rajasthan); ऑल लाइब्रेरी फुल फॉर्म

5 thoughts on “librarian exam questions and answers in hindi 2022 – पुस्तकालय विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *