India Live Budget 2021 Union Budget 2021 Live Update Latest Update

By | February 17
India Live Budget 2021 Union Budget 2021 Live Update Latest Update on the Budget session of Parliament live news coverage of Union Budget 2020. Watch Live India Budget 2021 Get Live & Exclusive Coverage of Budget 2021 HERE.Countdown Begins for Budget 2021 Huge Expectations  From Narendra Modi Government.  Indian Budget 2021 Exclusive coverage @ Live Updates of 2021 Budget Updates, Latest Budget 2021 News:-

India Live Budget 2021 Union Budget 2021 Live Update Latest Update 1st Feb, 2020

Live Update Latest Update नई दिल्ली 1 फरवरी 2019।इनकम टैक्स में अरुण जेटली ने मध्यमवर्गीय परिवार को बड़ी राहत दी है। अब 3 लाख रुपये तक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.. वहीं 3 लाख से 5 लाख तक सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
-निवेश के लिए 1.5 लाख तक की सीमा
-5 से 10 लाख तक 20 प्रतिशत इनकम टैक्स
-10 लाख से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत तक टैक्स
-1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर 1 प्रतिशत सरचार्ज जारी रहेगा
-टैक्स स्लैव में बदलाव, 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय पर 5% टैक्स
-इनकम टैक्स घटाया गया
-3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
-2 हजार से ज्यादा रकम चेक या ड्राफ्ट से लेनी होगी
-एक पार्टी एक व्यक्ति से कैश में 2 हजार ही ले सकती है
-बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक पार्टियों को दिया जा सकता है
-राजनीतिक दलों को आयकर दाखिल करना होगा
-3 लाख से ज्यादा कैश में लेनदेन नहीं
-3 लाख से ज्यादा कैश डिजिटल से होगा
-राजनीतिक दल अब सिर्फ 2000 ही कैश ले सकती हैं, अब तक 20000 थी लिमिट
-छोटी कंपनियों को कर में राहत का ऐलान
-50 करोड़ तक सलाना टर्न ओवर वाले को देना 25 % टैक्स. बता दें कि अभी टैक्स 30 प्रतिशत देना पड़ता है
-मध्यम वर्ग को राहत, सस्ता लोन देने पर जोर
-नोटबंदी के बाद लोगों को आय ज्यादा बतानी पड़ रही है
-सस्ते घरों के लिए योजना में लाएंगे बदलाव
-भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
-सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं
-99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई
-कर चोरी का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
-1.72 लाख लोगों ने 50 लाख से ज्यादा आय बताई
-टैक्स बचाने वालों की संख्या ज्यादा
-भीम एप से भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा
-चैक बाउंस होने पर कड़े होंगे नियम
-आर्थिक अपराधियों पर सख्त होगी सरकार
-देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी
-फौजियों के लिए केंद्रीकृत यात्रा प्रणाली
-रक्षा बजट के लिए 274114 करोड़ का बजट
-वैज्ञानिकों मंत्रालयों के लिए 37435 करोड़ आवंटित
-सरकार घाटा 3.2 प्रतिशत, अगले साल 3 प्रतिशत करने का लक्ष्य
-गैर कानूनी जमा पर नए कानून बनेंगे
-वित्तीय क्षेत्र के लिए QRT का प्रस्ताव
-व्यापारियों के लिए कैशबैक योजना का प्रस्ताव
-2.5 हजार करोड़ डिजिटल लेने-देन का लक्ष्य
-FDI को और उदार बनाया जाएगा, FIPB खत्म होगा
-आधार कार्ड से पेमेंट करने के लिए 20 लाख मशीनें लाई जाएंगी
-डिजिटल योजना में पोस्टऑफिस की भी भागीदारी होगी
-डाकघर में बनाए जाएंगे पासपोर्ट
-हाईवे के विकास के लिए 64 हजार करोड़
-विदेश निवेश के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कंपनियां
-90 प्रतिशत से ज्यादा एफडीआई ऑटो रूट के जरिए
-बुनियादी ढांचे के लिए 3.96 लाख करोड़ का आवंटन
शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्ट होगी
-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी
-पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी
-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार
-2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स
-रेल विकास के लिए 1.32 लाख करोड़ आवंटित
-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा
-3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी
-7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें
-IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा
-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा
-मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी
-रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर
-मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म
-रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख करोड़
-स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन
-2018 तक चेचक और 2022 तक टीबी खत्म करेंगे
-झारखंड और गुजरात में 2 नए एम्स बनेंगे
-2017 तक कालाबाजर समाप्त करने का ब्लूप्रिंट
-350 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत
-स्किल इंडिया के लिए 1000 कौशल केंद्र
-IIT और मेडिकल परीक्षाओं के लिए अलग से बॉडी बनेगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव
-उच्च शिक्षा में सुधार के लिए UGC में सुधार होगा
-फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़
-पीएम आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन
-पीएम सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करेंगे
-प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे
-अगले साल 1 मई तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी
-5 हजार करोड़ सिंचाई फंड के लिए
-मनरेगा के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, दिए 48 हजार करोड़
-8 हजार करोड़ का डेयरी विकास कोष
-जम्मू-कश्मीर और पूर्वोंत्तर के किसानों को कर्ज में प्रमुखता
-हर गरीब को रोजगार देने की कोशिश
-10 लाख तलाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा
-बापू की 150वीं जयंति पर 1 करोड़ लोगों गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा
-किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे
-किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कम्प्यूटरीकरण
-2017-18 में कृषि विकास दर 4.1 का अनुमान
-फसल बीमा अब 30 की बजाय 40 फीसदी होगा
-नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम होगा
-करों को लेकर ईमानदार व्यक्तियों का सम्मान होगा
-गांव की तरक्की और बुनियादी ढांच पर जोर दिया जाएगा
-किसानों की आय 5 साल में दोगुनी करने की कोशिश
-जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए TEC योजना
-TEC इंडिया सरकार का अगला एजेंडा
-नोटबंदी से लॉन्ग टर्म फायदा, बैंक सस्ते कर सकते हैं कर्ज
-नोटंबदी का असर आने वाले सालों में खत्म होगा
-नोटबंदी के दौरान काफी कैश आया, टैक्स बढ़ेगा
बजट के दौरान जेटली ने पढ़ी शायरी
इस मोड़ पर घबरा कर न थम जाइए आप, जो बात नई है अपनाइए आप, डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से आप, हम आगे आगे चलते हैं आइए आप
  • 12:09 PM
    पीएसयू बैंकों को रिकैपिटलाइज करने के लिए होगा अतिरिक्‍त फंड का आवंटन: जेटली
  • 12:09 PM
    साइबर सिक्‍युरिटी के लिए बनाई जाएगी कंप्‍यूटर इमर्जेंसी रिस्‍पांस टीम: जेटली
  • 12:08 PM
    इंटीग्रेटेड पब्लिक सेक्‍टर ऑयल कंपनी बनाने का प्रस्‍ताव
  • 12:08 PM
    आईआरसीटीसी, आईआरसीओएन और आईआरएफसी को लिस्‍ट कराया जाएगा: जेटली
  • 12:07 PM
    इलीगल डिपॉजिट पर रोक के लिए मसौदा लाएगी सरकार: जेटली
  • 12:06 PM
    पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए अधिक आवंटन हाउसिंग फाइनेंस सेक्‍टर के लिए पॉजिटिव: क्रिसिल
  • 12:06 PM
    रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन में 50 फीसदी बढ़ोतरी से पावर डिमांड बढ़ेगी और डिस्ट्रिब्यूशन लॉस कम होगा : क्रिसिल
  • 12:05 PM
    इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपए के 250 प्रस्‍ताव मिले: जेटली
  • 12:04 PM
    2017-18 में खत्‍म हो जाएगा एफआईपीबी: जेटली

  • 12:04 PM
    राजस्‍थान और ओडिशा में बनाए जाएंगे दो नए स्‍ट्रैटजिक क्रूड ऑयल रिजर्व: जेटली
  • 12:03 PM
    नेशनल हाउसिंग बैंक का रिफाइनेंसिंग टारगेट बढ़ाने से हाउसिंग सेक्टर को होगा फायदा : क्रिसिल
  • 12:03 PM
    सभी गांवों में बि‍जली पहुंचाने के लक्ष्य से बि‍जली की मांग बढ़ेगी और डि‍स्ट्रीब्यूशन में नुकसान घटेगा : क्रि‍सि‍ल
  • 12:03 PM
    ट्रेड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्‍सपोर्ट स्‍कीम लॉन्‍च करेंगे: जेटली
  • 12:02 PM
    इन्‍फ्रा के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
  • 12:02 PM
    भारतनेट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटनः जेटली
  • 12:02 PM
    अफोर्डेबल हाउसिंग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस मिलने से रियल एस्टेट सेक्टर के लिए फंडिंग कॉस्ट कम होगी : क्रिसिल
  • 12:01 PM
    सभी गांवों में बि‍जली पहुंचाने के लक्ष्यो से बि‍जली की मांग बढ़ेगी और डि‍स्ट्री ब्यूकशन में नुकसान घटेगा : क्रि‍सि‍ल
  • 12:00 PM
    नेशनल हाइवे के लिए 64000 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली
  • 11:59 AM
    रूरल हाउसिंग में अलोकेशन में 50 फीसदी बढ़ोतरी से सीमेंट की डिमांड बढ़ेगी : क्रिसिल
  • 11:59 AM
    2017-18 में ट्रांसपोर्ट सेक्‍टर के लिए कुल 2.41 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली
  • 11:59 AM
    पीएमजीएसवाई और पीएमएवाई में आवंटन बढ़ने से कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्टर को फायदा होगा : क्रि‍सि‍ल
  • 11:59 AM
    2020 तक मानवरहित रेलवे क्रासिंग की जाएंगी खत्‍म: जेटली
  • 11:58 AM
    7000 रेलवे स्‍टेशन सोलर पावर्ड किए जाएंगे: जेटली
  • 11:58 AM
    प्रधानमंत्री आवास योजना का आउटले बढ़ने से कंस्ट्रक्शन सेक्टर को फायदा : क्रिसिल
  • 11:57 AM
    रेलवे के लिए 55000 करोड़ का आवंटन: जेटली
  • 11:57 AM
    पांच साल के लिए बनाया 1 लाख करोड़ रुपए रेल सेफ्टी फंड: जेटली
  • 11:57 AM
    ग्रामीण इलाकों की सड़कों की दशा सुधारने से रोजगार और उपभोग बढ़ेगा : क्रि‍सि‍ल
  • 11:56 AM
    2017-18 में 3500 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी: जेटली
  • 11:55 AM
    रेलवे के कैपेक्‍स के लिए 2017-18 में 1.31 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

  • 11:55 AM
    कोच मि‍त्र सुवि‍धा लॉन्‍च।
  • 11:54 AM
    एससी वेलफेयर के लिए 52400 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली
  • 11:54 AM
    माइनारिटी अफेयर्स के लिए 4195 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली
  • 11:54 AM
    प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अलोकेशन बढ़ना हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव : क्रिसिल
  • 11:53 AM
    सीनियर सिटीजन के लिए पेश किए जाएंगे आधार बेस्‍ड हेल्‍थ कार्ड: जेटली
  • 11:53 AM
    मेडिकल डिवाइसेस के लिए बनाए जाएंगे नए नियम
  • 11:52 AM
    दवाओं और कॉस्‍मेटिक्‍स की कीमतों पर कंट्रोल के लिए रूल्‍स में संशोधन का प्रस्‍ताव: जेटली

  • 11:51 AM
    लेप्रोसी को 2018 और टीबी को 2025 तक खत्म करने का लक्ष्यः जेटली
  • 11:51 AM
    रूरल डि‍मांड टोटल डि‍मांड का करीब 35 फीसदी : क्रि‍सि‍ल
  • 11:50 AM
    झारखंड और गुजरात में बनेंगे दो नए एम्‍स: जेटली
  • 11:49 AM
    अफोर्डेबल हाउसिंग को मिलेगा इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का स्‍टेटस
  • 11:49 AM
    2017-18 में महिलाओं और बच्‍चों के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली
  • 11:48 AM
    वुमन एम्‍पावरमेंट के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:48 AM
    नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए 20000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:47 AM
    कृषि‍ कर्ज, मनरेगा, सिंचाई और दूसरे ग्रामीण स्की‍मों को ज्याादा आवंटन टू-व्ही‍कल और ट्रैक्टर सेक्टर्स के लि‍ए पॉजि‍टि‍व: क्रि‍सि‍ल
  • 11:47 AM
    हायर एजुकेशन में एंट्रेंस एक्‍जाम के लिए एजेंसी बनाई जाएगी: जेटली
  • 11:46 AM
    स्क्लि एक्‍वीजिशन प्रोग्राम के लिए 4000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:46 AM
    लेदर और फुटवेयर सेक्‍टर के लिए स्‍पेशल जॉब क्रिएट की जाएंगी: जेटली

  • 11:45 AM
    बेघरों और कच्‍चे मकानों में रहने वालों के लिए 2019 तक 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्‍य: जेटली
  • 11:44 AM
    सेकेंडरी एजुकेशन के लिए बनेगा इनोवेशन फंड
  • 11:43 AM
    1 मई 2018 तक 100 फीसदी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट: जेटली
  • 11:42 AM
    दीनदयाल आवास योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:41 AM
    रूरल एग्री और इससे जुड़े सेक्‍टर्स के लिए 1.87 लाख करोड़ का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:41 AM
    प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फंड आवंटन बढ़ाकर 23000 करोड़ करने का प्रस्‍ताव: जेटली

  • 11:40 AM
    प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:39 AM
    कृषि‍ सेक्टर के लि‍ए 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज देने से ट्रैक्टर सेल्स को बूस्ट मि‍लेगा: क्रि‍सि‍ल
  • 11:39 AM
    पीएम सड़क योजना के तहत रोजाना 133 किमी सड़क बनाई जाएगी: जेटली
  • 11:38 AM
    2019 तक 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्‍त किया जाएगा: जेटली
  • 11:37 AM
    रूरल प्रोग्राम्स के लिए हर साल 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च का प्रस्तावः जेटली
  • 11:35 AM
    मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:35 AM
    ई-नैम के तहत हर एपीएमसी के लिए 75 लाख रुपए का प्रावधान: जेटली
  • 11:34 AM
    एग्री कोऑपरेटिव्‍स के डिजिटाइजेशन के लिए तीन साल में 1900 करोड़ का प्रस्‍ताव: जेटली
  • 11:33 AM
    नाबार्ड के अंतर्गत 8000 करोड़ रुपए का डेयरी प्रोसेसिंग इन्‍फ्रा फंड बनाया जाएगा: जेटली
  • 11:32 AM
    फसलों की बीमा के लिए 9000 करोड़ रुपए का प्रावधान: जेटली
  • 11:31 AM
    नाबार्ड के तहत इरिगेशन फंड को बढ़ाकर 20 हजार करोड़ तक बढ़ा दिया गया: जेटली
  • 11:29 AM
    एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर की ग्रोथ इस साल 4.1 फीसदी रहने का अनुमान: जेटली

  • 11:28 AM
    एग्री क्रेडिट के लिए इस साल 10 लाख करोड़ का टारगेट: जेटली
  • 11:28 AM
    एडवांस्‍ड इकोनॉमी की ग्रोथ 1.6 से 1.9 फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि, इमर्जिंग इकोनॉमी की ग्रोथ 4.1 से 4.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान: जेटली
  • 11:26 AM
    खरीफ और रबी सीजन में रकबा बढ़ा है: जेटली
  • 11:24 AM
    किसानों की इनकम 5 साल में दोगुनी की जाएगी: जेटली
  • 11:23 AM
    इस बार बजट में तीन रिफॉर्म अहम हैं। इसमें रेल बजट का मर्जर किया गया और बजट की तारीख पहले करना शामिल है: जेटली

  • 11:22 AM
    पिछले एक साल में बैंकरप्‍सी बिल, आधार बिल, एफडीआई छूट लिमिट बढ़ाने जैसे कई बड़े रिफॉर्म किया गए: जेटली
  • 11:21 AM
    नोटबंदी से आने वाले समय में जीडीपी बढ़ेगी: जेटली
  • 11:20 AM
    इकोनॉमिक रिफॉर्म्‍स को जारी रखेंगे और सरकारी खर्चे में बढ़ोतरी करेंगे: जेटली
  • 11:20 AM
    नोटबंदी के चलते टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ा है: जेटली

  • 11:19 AM
    नोटबंदी एक साहसिक फैसला। इससे बैंकों की लेंडिंग कैपेसिटी बढ़ेगी:जेटली
  • 11:18 AM
    नोटबंदी से ब्‍लैकमनी, फेक करंसी और टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी: जेटली

  • 11:17 AM
    ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने पर काफी कम किया गया: जेटली
  • 11:17 AM
    मैन्‍युफैक्‍चरिंग के मामले में भारत दुनिया का छठां सबसे बड़ा देश: जेटली
  • 11:16 AM
    सरकार फिस्‍कल कंसॉलिडेशन की राह पर है: जेटली
  • 11:16 AM
    करंट अकाउंट डेफिसिट में कमी आई है: जेटली

  • 11:15 AM
    युवाओं और रोजगार पर बजट का पूरा फोकस : जेटली
  • 11:14 AM
    साल 2017 के दौरान ग्रोथ में रि‍कवरी अाने की उम्‍मीद: जेटली
  • 11:13 AM
    ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच यह बजट पेश किया जा रहा हैः जेेटली
  • 11:12 AM
    इनफ्लेशन काबू में हैः जेटली
  • 11:12 AM
    जेटली ने कहा- ब्लैकमनी पर काबू करने के लिए सरकार ने काफी काम किया।
  • 11:10 AM
    हंगामे के बीच अरुण जेटली का बजट भाषण शुरू।
  • 11:09 AM
    लोकसभा में विपक्ष का भारी हंगामा। विपक्ष सदन की कार्यवाही स्‍थगित करने की मांग कर रहा है।
  • 11:08 AM
    स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, मैं सदन को स्‍थगित करना चाहती थी लेकिन राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद बजट पेश करने का फैसला किया। यह एक्‍सेप्‍शनल केस है। इसलिए सदन को स्‍थगित नहीं किया जाएगा।

  • 11:06 AM
    दिवंगत सांसद ई.अहमद को लोकसभा में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
  • 11:03 AM
    लोकसभा की कार्यवाही शुरू। थोड़ी देर में पेश होगा बजट
  • 11:02 AM
    कैबिनेट से बजट को मिली मंजूरी।
India Live Budget 2021 Union Budget 2021 Live Update Latest Update
Union Budget for 2021 is coming on 29th February. Finance Minister Mr. Arun Jaitley will present Budget 2021 in parliament. According to Economic survey report Indian economy will grow at 7-7.5 in next fiscal year. Salaried people expecting tax exemption limit should be increased from 2.5 lakh to 3 lakh.

India Live Budget 2021 Union Budget 2021 Live Update Latest Update

Both Sabnavis and Bhanumurthy agreed that Jaitley could delay the medium-term fiscal consolidation road map as markets and investors were aware of the additional burden that he faced due to the 7th CPC, One Rank One Pension (OROP), maintaining capital spending and boosting allocation to rural and agriculture schemes like Krishi Vikas Yojana and NREGA after two consecutive years of poor rainfall.   The defence ministry said in early February that the defence pension budget is likely to be around Rs 65,000 crore for 2021, up 20 per cent from the 2021 Budget estimate of Rs 54,000 crore. It said the annual recurring financial implication on account of OROP would be around Rs 7,500 crore.
Resurgent Rajasthan in November, 2015.Land bank for industries.Computerisation of District Industries Centres and Commissioner Industries Office125 acre land at Karauli Industrial, Alwar for new zone for Honda Corps vendors.50 acre land for electronic manufacturing cluster in Salarpur-Bhiwadi IT and 127 acre ESDM zone in Kaladwas extension. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *