Important General Knowledge : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न important gk questions for competitive exams important gk questions with answers in hindi pdf
1.बीएसई-ग्रीनेक्स में कितनी कंपनियां सम्मिलित हैं?
(उ.प्र.पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-15)
2.बिना क्रॉस किए चेक को क्या कहते हैं?
(एसबीआईलिपिकीय संवर्ग परीक्षा-15)
3.नाबार्ड, जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, क्या है?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
4.वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है?
(आईबीपीएसबैंक पी.ओ. परीक्षा-14)
उत्तर-1. 25, 2. बीयरर चेक, 3. बैंक, 4. सर्विस सेक्टर (सेवा क्षेत्र)
1.सोडियम कार्बोनेट का प्रचलित नाम क्या है?
(राष्ट्रीयरक्षा अकादमी परीक्षा-15)
2.किस ग्रह के चांद का नाम टाइटन है?
(रेलवेसुरक्षा बल भर्ती परीक्षा-15)
3.कच्चे आमों तथा अंगूरों में कौनसा अम्ल पाया जाता है?
(केन्द्रीयशिक्षक पात्रता परीक्षा-15)
4.किसे वॉइस बॉक्स(ध्वनि थैली) कहा जाता है?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
उत्तर- 1. वाशिंग सोडा, 2. शनि, 3. टार्टरिक अम्ल, 4. लैरिंक्स
1.अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
(यूनाइटेडइंडिया इंश्योरेंस सहायक भर्ती परीक्षा-15)
2.वर्ष 2014 का चैम्पियन्स लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट किसने जीता है?
(बिहारलोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा-15)
3.’कोनिका कप’ (सिंगापुर ओपन) किस खेल से संबंधित है?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
4.ओलंपिक खेलों के स्विमिंग पूल में कुल कितनी लेन होती हैं?
(कर्मचारीचयन आयोग परीक्षा-14)
उत्तर- 1.मारिन सिलिक, 2. चेन्नई सुपर किंग्स (भारत), 3. बैडमिंटन, 4.आठ (8)
पुरस्कारऔर पुस्तकें
1.’एण्ड देन वन डे : मेमोएर’ नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है?
(उत्तराखंडसमूह- ‘ग’ परीक्षा-15)
2.’वन लाइफ इज नॉट इनफ’ शीर्षक वाली पुस्तक में किस राजनेता की आत्मकथा है ?
(रेलवेसुरक्षा बल भर्ती परीक्षा-15)
3.पारम्परिक पादप प्रजातियों को सुरक्षित रखने में योगदान के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(आईबीपीएसबैंक पी.ओ. परीक्षा-15)
4.विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए दिया जाने वाला कलिंग पुरस्कार कौन प्रदान करता है?
(आरआरसीग्रुप-डी परीक्षा-14)
उत्तर-1. नसीरुद्दीन शाह, 2. नटवर सिंह, 3. प्लांट जीनोम सेवियर कम्युनिटी अवॉर्ड, 4. यूनेस्को
Bahut badhiya hai. Ye pratiyogi exam ke liye best hai.
Very good 😊 first time I am satisfied
very nice