Hindi Quiz 2021 Quiz In Hindi : GK Quiz In Hindi Quizzes

By | April 20
Hindi Quiz 2021 Quiz In Hindi : GK Quiz In Hindi Quizzes India Quizzes, India Current Affairs, India Questions Answers General Knowledge Question Answers Hindi Quiz

Hindi Quiz 2020 Quiz In Hindi : GK Quiz In Hindi Quizzes खुद जाने और शेयर भी करें ….

  • भारत का राष्ट्रीय ध्वज – तिरंगा
  • भारत का राष्ट्रीय गान – जन-गन-मन
  • भारत का राष्ट्रीय गीत – वन्दे मातरम्
  • भारत का राष्ट्रीय चिन्ह – अशोक स्तम्भ
  • भारत का राष्ट्रीय पंचांग – शक संवत
  • भारत का राष्ट्रीय वाक्य – सत्यमेव जयते
  • भारत की राष्ट्रीयता – भारतीयता
  • भारत की राष्ट्र भाषा – हिंदी
  • भारत की राष्ट्रीय लिपि – देव नागरी
  • भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत – हिंद देश
  • का प्यारा झंडा
  • भारत का राष्ट्रीय नारा – श्रमेव जयते
  • भारत की राष्ट्रीय विदेशनीति -गुट निरपेक्ष
    भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार – भारत रत्न
  • भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र – श्वेत पत्र
  • भारत का राष्ट्रीय वृक्ष – बरगद
  • भारत की राष्ट्रीय मुद्रा – रूपया
  • भारत की राष्ट्रीय नदी – गंगा
  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी – मोर
  • भारत का राष्ट्रीय पशु – बाघ
  • भारत का राष्ट्रीय फूल – कमल
  • भारत का राष्ट्रीय फल – आम
  • भारत की राष्ट्रीय योजना – पञ्च वर्षीय योजना
  • भारत का राष्ट्रीय खेल – हॉकी
  • भारत की राष्ट्रीय मिठाई – जलेबी

1.” बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ” का नारा किसने दिया-नरेंद्र मोदी
2. मारो फिरंगी को ►-मंगल पांडे
3. “मेक इन इंडिया ” का नारा किसने दिया -नरेंद्र मोदी
4. सम्राज्यवाद का नाश हो-►-भगत सिंह
5 स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है►-बाल गंगाधर तिलक
6 .इंकलाब जिंदाबाद-►- भगत सिंह
7. दिल्ली चलो►-सुभाषचंद्रबोस
8. जय हिंद►-सुभाषचंद्र बोस
9 “डिजिटल इंडिया ” का नारा किसने दिया -नरेंद्र मोदी
10. हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान►-भारतेंदू हरिशचंद्र
11. वेदों की ओर लौटो►-दयानंद सरस्वती
12. सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है ►-रामप्रसाद बिस्मिल
13. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ►-सुभाषचंद्र बोस
14″स्वच्छ भारत ” का नारा किसने दिया -नरेंद्र मोदी
15 .”जय जवान जय किशन जय विज्ञानं” -अटल बिहारी बाजपाई

India’s national flag – the tricolor
National Anthem – Jana gun-mind
India’s national song – Vande Mataram
India’s national symbol – Ashoka Pillar
National Almanac – Saka Era
National sentence – Satyamev Jayate
Nationality of India – Indian
India’s national language – Hindi
India’s national script – Dev Nagari
India’s National Flag Song – Indian Country
The sweet flag
India’s national slogan – Shramev jayate
India’s national foreign policy Absolute -gut
National award – Bharat Ratna
National Information Sheet – White Paper
India’s national tree – Banyan
India’s national currency – rupee
India’s national river – the Ganges
India’s national bird – the peacock
India’s national animal – the tiger
National Flower – Lotus
India’s national fruit – mango
India’s national plan – five-year plan
India’s national sport – hockey
India’s national dessert – jalebi.Restrict
 1. “Beti Bachao, daughter teach” Who gave the slogan of Narendra Modi2. Beat the ►-Tue firangis Pandey 3. “in India” Who gave the slogan of -nrendra Modi 4. Imperialism destroyed our birthright-►-Bhagat Singh 5 Rule 6 Kinklab Jindabad- Ha►-Bal Gangadhar Tilak ►- Bhagat Singh, Subhash Chandra Bose 7. Delhi Clo►-Subhashchandrabos 8. Jay Hind►-9 “Digital India” slogan -nrendra he gave 10 Hindi, Hindu, Hindustan►-Bartendu Harishchandra 11. The Vedas Luto►- 12. Srfroshi Tmmna of Dayanand Saraswati is now in our hearts ►-Ram Prasad Bismil 13. Give me blood, I will give you freedom ►-Subhash Chandra Bose 14 “Clean India” Who gave the slogan of his 15 -nrendra. “Jai Jawan Jai Kishan Glory Science “-atal Bihari Bajpai

प्रश्न 1 =  निम्न में से गलत कथन का चुनाव करें?
【अ】 15 जुलाई 2017 को प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ढाई करोड़ एलपीजी कनेक्शन का वितरण जंगीपुर (पश्चिम बंगाल)
【ब】 उज्ज्वला योजना के तहत BPL परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है
【स】 यह योजना वित्तवर्ष 2016 17 से लेकर 2018 19 तक 3 वर्ष के लिए चलाई गई है
【द】 शुभारंभ 1 जुलाई 2016 को हुआ है
Ans【द】 शुभारंभ 1 जुलाई 2016 को हुआ है 🌹✔  इसका शुभारंभ 1 मई 2016 से हुआ था
प्रश्न 2 =  निम्न समसामयिक घटनाओं पर विचार करें और गलत कथन का चुनाव करें?
【अ】 माटुंगा देश का पहला महिला स्पेशल रेलवे स्टेशन बना है
【ब】 अर्थात इस रेलवे स्टेशन पर केवल महिलाएं ही रहेंगी पुरुष नहीं जाएंगे
【स】 अर्थात यहां पर केवल महिला कर्मचारी काम करेंगे
【द】 स्टेशन पर कुल 30 से अधिक महिला कर्मचारी तैनात हैAns【ब】 अर्थात इस रेलवे स्टेशन पर केवल महिलाएं ही रहेंगी पुरुष नहीं जाएंगे 🌹✔प्रश्न 3 = चेन्नई में आयोजित इंडियन इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट समारोह में बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन अवार्ड प्रदान किया गया है ?
【अ】 गुजरात टूरिज्म को
【ब】 मध्य प्रदेश टूरिज्म को
【स】 जम्मू एंड कश्मीर
【द】 राजस्थान टूरिज्मAns【स】 जम्मू एंड कश्मीर 🌹✔प्रश्न 4 = वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायता एवं जीवन यापन के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने वाली किस योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2017 को आंध्र प्रदेश में किया गया  ?
【अ】 वय वंदन योजना
【ब】 राष्ट्रीय वयोश्री योजना
【स】 दिव्यांग मुक्ती योजना
【द】 नेल्लोर योजनाAns【ब】 राष्ट्रीय वयोश्री योजना 🌹✔
इसका उद्देश्य आयु संबंधी बीमारियों जय से कम दृष्टि सुनने में परेशानी तत्वों का टूट जाना एवं गतिरोध विकलांगता आदि का सामना कर रहे बीपीएल श्रेणी के संबंध बुजुर्गों को जीवन यापन के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान कर उनके जीवन को सामान्य अथवा सामान्य के करीब लेकर आना है यह र्वजनिक क्षेत्र की केंद्रीय योजना है जिसके लिए पूर्ण रूप से केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा

प्रश्न 5 = 3 अप्रैल 2017 को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक में देश के आर्थिक विकास के लिए चलाई जा रही पंचवर्षीय योजना के स्थान पर किस नवीन योजना की सहमति बनी ?
【अ】 1 वर्षीय योजना
【ब】 द्विवर्षीय योजना
【स】 त्रिवर्षीय योजना
【द】 इनमें से कोई नहींAns【स】 त्रिवर्षीय योजना 🌹✔


5 साल की योजना का दौर खत्म होने के साथ ही देश के विकास के लिए 3 वर्षीय एक्शन प्लान तैयार हो गया है नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक में इसे जारी किया गया देश में सकारात्मक बदलाव के लिए 15 साल का रोडमैप वह 7 साल का रणनीतिक दस्तावेज भी पेश किया गया राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से 2022 के लक्ष्य पाने के लिए टीम इंडिया के रूप में काम करने का आह्वान किया
प्रश्न 6 = वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं ?
【अ】 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
【ब】 राजीव कुमार
【स】 भरत भूषण
【द】 नरेंद्र सिंह Ans【ब】 राजीव कुमार 🌹✔प्रश्न 7 = 2015 16 में प्रति व्यक्ति आय कितनी थी ?
【अ】 3.14 लाख रूपय प्रतिवर्ष
【ब】 1.06 लाख रूपय प्रतिवर्ष
【स】 55,000 रुपए प्रति वर्ष
【द】 ₹100000 प्रति वर्षAns【ब】 1.06 लाख रूपय प्रतिवर्ष 🌹✔

प्रश्न 8 = 10 मार्च 2016 को लोकसभा से पारित आधार विधेयक को किस विधेयक के रूप में पास किया गया है ?
【अ】 धन विधेयक
【ब】 वित्त विधेयक
【स】 उपरोक्त में से कोई नहीं
【द】 इस दिन लोक सभा की बैठक नहीं हुई थीAns【ब】 वित्त विधेयक 🌹✔
लोकसभा में आधार बिल पास हो गया इसे वित्त विधेयक के तौर पर पास किया गया है ऐसे में अब इस पर राज्यसभा की मंजूरी नहीं होगी आधार बिल के पास होने के बाद अब सरकार कई तरह की सब्सिडी को आधार से जोड़ने की योजना पर काम करेगी सब्सिडी को आधार से जोड़ने के बाद डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम का काम भी बेहतर होगा सामाजिक सुरक्षा योजना को आधार से जोड़कर चलाने का रास्ता भी साफ होगा आधार की अनिवार्यता को लेकर कई विवाद थे इस पर अब पूरी तरह विराम लग जाएगा अब आधार के जरिए एक बायोमेट्रिक डाटा बैंक बनाया जाएगा

प्रश्न 9 = राजस्थान दिल्ली और हरियाणा 3 राज्यों से जुड़ी बांध परियोजना जिसे केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान की है ?
【अ】 त्रिवेणी परियोजना
【ब】 नदी कल्याण परियोजना
【स】 लखवार परियोजना
【द】 उपरोक्त में से कोई नहींAns【स】 लखवार परियोजना 🌹✔
केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने उत्तराखंड के देहरादून स्थित लखवार में 4000 करोड रुपए लागत वाली लखवार परियोजना के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है इससे राजस्थान दिल्ली और हरियाणा को पानी मिलने का रास्ता साफ हो गया है

प्रश्न 10 = निम्नलिखित में से ज्योति फ्लक्स का मात्रक है ?
【अ】 ओम
【ब】 कैंडेला
【स】 ल्यूमिनस
【द】 वेबरAns【स】 ल्यूमिनस🌹✔
ज्योति तीव्रता का मात्रक कंडेला लेकिन ज्योति फ्लक्स का मात्रक Luminous होता है

 

One thought on “Hindi Quiz 2021 Quiz In Hindi : GK Quiz In Hindi Quizzes

  1. sadhana ias

    http://www.sadhanaias.com

    डीआईपीपी और विपो प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केंद्र स्थापित-

    औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने प्रौद्योगिकी और नवाचार सहायता केंद्र (TISC) स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
    विपो के प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सहायता केन्‍द्र (टीआईएससी) कार्यक्रम के तहत विकासशील देशों में अभिनव खोज करने वालों की पहुंच स्‍थानीय एवं उच्‍च गुणवत्‍ता वाली प्रौद्योगिकी सूचना एवं संबंधित सेवाओं तकसुनिश्चित की जाती है ।
    इसके साथ ही इस तरह के लोगों की अभिनव संभावनाओं का दोहन करने तथा उनके बौद्धिक संपदा (IP) अधिकारों के सृजन, संरक्षण एवं प्रबंधन में उन्‍हें सहायता प्रदान की जाती है।
    टीआईएससी द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं में निम्‍नलिखित शामिल किये जा सकते हैं :

    ऑनलाइन पेटेंट एवं गैर-पेटेंट (वैज्ञानिक और तकनीकी) संसाधनों तथा आईपी से संबंधित प्रकाशनों तक पहुंच
    तकनीकी सूचनाओं को ढूंढ़ने एवं उनकी प्राप्ति में मदद करना
    डेटाबेस को ढूंढ़ने के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना
    प्रौद्योगिकी और प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना
    औद्योगिक संपदा कानूनों पर बुनियादी सूचनाएं, प्रबंधन एवं रणनीति तथा प्रौद्योगिकी का वाणिज्यीकरण एवं विपणन
    आईपीआर संवर्धन एवं प्रबंधन प्रकोष्‍ठ (सीआईपीएएम) को टीआईएससी राष्‍ट्रीय नेटवर्क के लिए राष्‍ट्रीय केंद्र बिंदु के रूप में नामित किया गया है।
    इसके अलावा विपो तथा टीआईएससी के मेजबान संस्‍थानों के बीच प्रमुख मध्‍यस्‍थ के तौरपर भी काम करेगा और इसके साथ ही राष्‍ट्रीय टीआईएससी नेटवर्क की गतिविधियों के बीच समन्‍वय स्‍थापित करेगा।
    वर्तमान में 500 से भी ज्‍यादा टीआईएससी विश्‍व भर में कार्यरत हैं

    Source link-

    http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60844

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *