***************सामान्य ज्ञान******************
— करणं मल्लेश्वरी
2. भारत की पहली महिला मुख्य मंत्री कौन थी –
–सुचेता कृपलानी
3. भारत के पहले उप राष्ट्र पति कौन थे-
— सर्व पल्ली राधा कृष्णन
4. योजना आयोग का पहला अध्यक्ष कौन है-
— जवाहर लाल नेहरु
5. लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ओस्कर पाने वाले पहले भारतीय कौन थे-
— सत्यजीत रे
6. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था-
— रविन्द्र नाथ टेगौर
7. भारत की ओर से छोड़ा गया पहला उपग्रह कौन सा है-
— आर्य भट्ट
8. भारत की पहली स्वदेशी बेलेस्टिक मिसाइल कौनसी है-
— पृथ्वी -1
9. भारत का पहला मुख्य न्यायाधीश कौन था-
— एच जे कनिया
10. भारत की पहली मिस वर्ल्ड कौन थी-
— रीता फारिया
11.अजमेर शहर की फायसागर झील में किस नदी का पानी गिरता है?
(क)डाई
(ख) लूनी
(ग) सागरमती
(घ) बांडी
12.मूतानैणसी री ख्यात की रचना किसने की?
(क)मुहणौत नैणसी
(ख) मलिक मोहम्मद जायसी
(ग) नल्ल सिंह
(घ) नागरीदास
13.वर्ष1994 में यू.आर.अनंतामूर्ति को किस भाषा में लेखन के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(क)मलयालम
(ख) कन्नड़
(ग) बांग्ला
(घ) गुजराती
14.नेशनलस्टॉक एक्सचेंज (NSE) की स्थापना कब हुई?
(क)1986
(ख) 1988
(ग) 1990
(घ) 1992
15.थनथाईपेरियार ब्रिज किस प्रदेश में है?
(क)ओडिशा
(ख) केरल
(ग) तमिलनाडु
(घ) आंध्र प्रदेश
16.राजसमंद जिले से निकलने वाली खारी नदी आगे जाकर टोंक के देवली में किस नदी में मिलती है?
(क)माही
(ख) चंबल
(ग) बनास
(घ) लूनी
17.इनमें से कौनसा मेला कार्तिक में भरता है?
(क)गरुड़ मेला (बंशी पहाड़पुर)
(ख) बेणेश्वर मेला
(ग) ब्रजयात्रा मेला (डीग)
(घ) चौथ माता का मेला
18.इनमें से कौनसी पंचायत समिति कोटा जिले में है?
(क)खेतड़ी
(ख) लाडपुरा
(ग) नैनवा
(घ) चीखली
19.घोड़े की आवाज को क्या कहते हैं?
(क)दहाड़ना
(ख) म्याऊं करना
(ग) हिनहिनाना
(घ) फुफकारना
20. विश्व में कच्चा स्टील उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान कौनसा है?
(क)पहला
(ख) दूसरा
(ग) तीसरा
(घ) चौथा
Ans : 5 (ग) 10 (घ) 9 (ग) 4 (घ) 8 (ख) 3 (ख) 7 (क) 2 (क) 1 (घ)
किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
Contents : GkHindi.in
शेरशाह सूरी
‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
प्रदीप
कबीर के गुरु कौन थे
रामानंद
गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ ?
तलवंडी
पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ
1526 ई.
‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की शुरूआत किसने की
अकबर ने
शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है
सासाराम
very nice
I always read this website, this website is the first website of India for the preparation of the competition examination.
Thank you sir