Geography of India or world facts in hindi : Geography Quiz Hindi india facts, pictures, and information Get India facts and information Indian country profile from National
भारत एवं विश्व का भूगोल
- ‘षिपकी ला दर्रा’ हिमालय किस घाटी में स्थित है ? – कुल्लू घाटी
- केरल का कुट्टानाड या कुट्टानाडु प्रसिद्ध है ? – भारत का न्यूनतम ऊँचाई वाला क्षैत्र
- निम्नलिखित में से कौनसा एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन सथल पर स्थित है ? – नीलगिरी पहाडि़याँ
- निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है ? – मिलुटिन मिलन कोलिच
- निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें देषों की संख्या अधिकतम है ? – अफ्रीका
- निम्नलिखित में से किस ‘एक हजार झीलों का देष’ कहा जाता है ? – फिनलैण्ड
- निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है ? – ब्रिटिष कोलम्बिया
- काबिनी, हेमवती और अमरावती कौनसी नदी की सहायक नदियां है ? – कावेरी
- भारत ने पृथ्वी के धरातल का कितना प्रतिषत घेरा हुआ है ? – 2.4 प्रतिषत
- बाहरी हिमालय को निम्नलिखित किस रूप में भी जाना जाता है ? – षिवालिक
विश्व एवं भारत का भूगोल Geography of India or world facts in hindi : Geography Quiz Hindi
- विश्व की सबसे गहरी झील कौन-सी है – बैकाल झील (रूस)
- क्यूरोषिवों प्रषांत महासागर की जलधारा है, जिसकी प्रकृति है ? – गर्म
- उष्ण चक्रवातों (Tropical cyclone) की दिशा होती है ? – पूरब से पष्चिम
- भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है, इसका पूर्व से पश्िचिम तक कितना विस्तार है ? – 2933 किलोमीटर
- महाराष्ट्र राज्य में पश्चिमी घाट की श्रेणियों में स्थित प्रमुख दर्रा, जहां से होकर दिल्ली-मुम्बई के प्रमुख सड़क एवं रेल मार्ग गुजरते है ? – थाल घाट
- सलाल परियोजना (जम्मू-कश्मीर) किस नदी से संबंधित है ? – चिनाव नदी से
- भारत का अभ्रक उत्पादन में वैश्विक दृष्टि से कौन-सा स्थान है ? – प्रथम
- थोरियम का मुख्य स्त्रोत मोनाजाईट है, जिसका सर्वाधिक भंडार उपलब्ध है ? – केरल की रेत में
- जम्मु और कश्मीर राज्य की सर्वोच्च चोटी का नाम है ? – साल्टोरो कांगरी (7742 मीटर)
- लुधियाना का किस प्रमुख नदी का तटवर्ती नगर है ? – सतलज नदी
विश्व एवं भारत का भूगोल
- एक देषान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के मध्य कितना अंतर होता है ? – 4 मिनट का
- पृथ्वी की गहराई में प्रवेष करने पर प्रति 32 मीटर पर कितने सेंटीग्रेड तापमान की वृद्धि होती है ? – 1 डिग्री सेंटीग्रेड की
- सागर नितल के आधार पर विष्व का सर्वाधिक ऊँचा पर्वत कौन-सा है ? – मौनाकी पर्वत (हवाई द्वीप)
- संसार की सर्वाधिक नीची झील कौन-सी है ? – मृत सागर (सागर तल से 2500 फीट नीचे)
- एक ही स्थान पर जब एक ज्वार और एक भाटा आता है, तब इसे क्या कहा जाता है, ध्यातव्य है कि इन ज्वारों में 24 घंटे 52 मिनट का अंतर होता है ? – दैनिक ज्वार-भाटा
- एषिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है – बोर्नियो
- भारत में लौह-इस्पात का प्रमुख केन्द्र ‘राउरकेला इस्पात संयंत्र’ कहां स्थित है ? – सुन्दरगढ (ओडिषा)
- भारत का प्रथम बाघ संरक्षित स्थल कौन-सा है ? – कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (नेनीताल, उतराखण्ड)
- मैसूर के पठार पर स्थित बिरसप्पा जलप्रपात (षिवसमुद्रम नामक स्थान पर) किस नदी पर स्थित है ? – कावेरी नदी
- ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के नीचे कितने राज्यों से होकर गुजरती है ? – 8 (आठ)