General Knowledge Quiz In Hindi – सामान्य ज्ञान प्रश्नावली
1.आठवीं एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता किसने जीती थी?
(क)भारत
(ख) श्रीलंका
(ग) ऑस्ट्रेलिया
(घ) वेस्ट इंडीज
2.ग्रेनेडाआजादी से पहले किस देश के अधीन था?
(क)ब्रिटेन
(ख) पुर्तगाल
(ग) स्पेन
(घ) अमेरिका
3.सर्बियाकी राजधानी का नाम क्या है?
(क)निस
(ख) नोवि सैड
(ग) जेमुन
(घ) बेलग्रेड
4.राजस्थानपर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष दिसंबर में आभानेरी उत्सव कहां मनाया जाता है?
(क)बांदीकुई (दौसा)
(ख) महवा
(ग) लालसोट
(घ) मेहंदीपुर बालाजी
5.इनमेंसे कौनसा उपग्रह सबसे पहले छोड़ा गया?
(क)जीसैट-10
(ख) सरल
(ग) रीसैट-1
(घ) आईआरएनएसएस-1
6.वर्ष2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में लैंगिक अनुपात की दृष्टि से कौनसा जिला सर्वोपरि है?
(क)राजसमंद
(ख) डूंगरपुर
(ग) पाली
(घ) प्रतापगढ़
7.जयपुरके हवा महल को किस कारीगर ने बनाया था?
(क)विद्याधर
(ख) प्रताप सिंह
(ग) राम सिंह
(घ) लालचंद उस्ता
8.जाॅर्जियाकी अधिकारिक भाषा कौनसी है?
(क)जॉर्जियाई
(ख) यूनानी
(ग) अंग्रेजी
(घ) फ्रेंच
9.गुलजारीलाल नंदा ने दोबार कितने-कितने दिन के लिए प्रधान मंंत्री पद पर काम किया?
(क)11-11 दिन
(ख) 12-12 दिन
(ग) 13-13 दिन
(घ) 14-14 दिन
10.निम्नमें से िकस शब्द का अर्थ ‘निजी’ नहीं है?
(क)वैयक्तिक
(ख) भक्त
(ग) अपना
(घ) व्यक्तिगत
General Knowledge Quiz In Hindi – सामान्य ज्ञान प्रश्नावली General Knowledge by Free Online GK Quiz for Science
Answer : – 1 (ग) 2 (क) 3 (घ) 4 (क) 5 (ग) 6 (ख) 7 (घ) 8 (क) 9 (ग) 10 (ख)
General Knowledge Quiz In Hindi -400 सामान्य ज्ञान प्रश्नावली |
6. According to the Census of the year 2011 in Rajasthan, which from the point of view of the gender ratio district is paramount? (A) the rajsamand (B) Dungarpur (C) shift (D) Pratapgarh 7. jaypurke Hawa Mahal was built up to artisan? (A) vidhyadhar (B) Pratap Singh (C) RAM Singh (D) may not be lalchand 8. jaraijiyaki which is the official language? (A) the Georgian (B) Greek (C) English (D) French 9. how many days, how many guljarilal Nanda dobar-staple mantra worked on? (A) 11-11 days (B) 12-12 day (C) 13-day 13 (D) 14-14 days 10. nimnamen which is not the meaning of the word ‘ private ‘? (A) personal (B) the Prophet (C) your (D) personal Answer: 1 (c) (d) (a) 2, 3, 4 (a) (b) (c) 5 6 7 (d) 8 (a) 9 (b) 10 (b)