General Knowledge in hindi Today – 414 Current Affairs

By | August 14
General Knowledge in hindi Today – 414 Current Affairs Download General Knowledge Best Hindi Questions PDF for free 

General Knowledge in hindi Today – 414 Current Affairs

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

1.राजस्थान की किसी भी पंचायत समिति में निर्वाचित सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(क)13
(ख) 14
(ग) 15
(घ) 16
2.अंतरिक्ष में सबसे पहले किस अंतरिक्ष यात्री ने जान गंवाई थी?
(क)व्लादिमीर कोमारोव
(ख) जियॉर्जी दोब्रोवोल्स्की
(ग) विक्टर पात्सायेव
(घ) व्लादिसाव वोल्कोव
3.नगालैंड के राज्य पशु का नाम क्या है?
(क)गौर
(ख) हाथी
(ग) बारहसिंगा
(घ) सिंह
4.विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां है?
(क)पेरिस (फ्रांस)
(ख) लंदन (ब्रिटेन)
(ग) न्यूयार्क (अमेरिका)
(घ) जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
5.यमन की अधिकारिक भाषा कौनसी है?
(क)पश्तो
(ख) अंग्रेजी
(ग) उर्दू
(घ) अरबी
6.राजस्थान में सांभर लेक किन तीन जिलों में फैली है?
(क)जयपुर-अजमेर-नागौर
(ख) जयपुर-नागौर-टोंक
(ग) जयपुर-अजमेर-सीकर
(घ) जयपुर-नागौर-सीकर
7.राजस्थान के द्वितीय राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(क)माणिक चंद सुराणा
(ख) हीरालाल देवपुरा
(ग) बी.डी.कल्ला
(घ) कृष्ण कुमार गोयल
8.सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ में कौनसा मंदिर है?
(क)धुंधलेश्वर महादेव
(ख) अमरेश्वर महादेव
(ग) गणेश मंदिर
(घ) घुश्मेश्वर महादेव
9.गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर बांध, कोटा बैराज किस नदी पर हैं?
(क)माही
(ख) बनास
(ग) चंबल
(घ) लूनी
10.पंचायतीराज की त्रिस्तरीय व्यवस्था का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(क)243 बी (243 ख)
(ख) 243
(ग) 243 (243 ई)
(घ) 243 (243 एच)Answer – 1 (ग)  2 (क) 3 (क) 4 (घ) 5 (घ) 6 (क) 7 (ख) 8 (घ) 9 (ग) 10 (क)

General Knowledge in hindi Today – 414 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *