राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज -18

By | August 9
सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप (General knowledge/ GK in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi), सामान्य ज्ञान  प्रश्नोत्तरी

राजस्‍थान के प्राक़तिक विभाग

1 पूर्वी राजस्‍थान – जयपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, टोंक, सीकर, अजमेर व करौली
2 दक्षिण-पूर्वी राजस्‍थान – कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाङ
3 दक्षिण राजस्‍थान – उदयपुर, राजसमंद, भीलवाङा, चितौङगढ, डूंगरपुर व बांसवाङा
4 पश्चिमी राजस्‍थान – जैसलमेर, नारौग, जोधपुर, बाङमेर, जालौर, सिरोही व पाली
5 उत्‍तरी राजस्‍थान – बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चुरू

राजस्‍थान की प्रमुख नदियों का वर्गीकरण
1 अरब सागर की ओर बहने वाली नदियां – लूणी, माही, सोम, जाखम, साबरमती व प बनास
2 गंगा-यमुना दोआब की ओर बहने वाली नदियां – चम्‍बल, बनास, काली सिन्‍ध, कोठारी, खारी, मेज, मोरेल, बाणगंगा और गम्‍भीर
3 आन्‍तरिक प्रवाह वाली नदियां – घग्‍घर, सोता-साहिबी, काकणी, मेढां, खण्‍डेर, कांटली नदी

राज्‍य की प्रमुख नदियों की लम्‍बाई

1 माही नदी – 576 किमी
2 लूणी नदी – 320 किमी
3 चम्‍बल नदी – 966 किमी
4 बाणगंगा नदी – 380 किमी
5 कोठारी नदी – 145 किमी

राजस्‍थान की झीलों का वर्गीकरण
1 मीठे पानी की झीलें – जयसमंद, राजसमंद, पिछोला, आनासागर, फतेहसागर, उदयसागर, उम्‍मेदसागर, फांयसागर, गैब सागर, सिलीसेढ, कोलायत, पुष्‍कर, बालसमन्‍द, नक्‍की व नवलखा आदि
2 खारे पानी की झीलें – सांभर, पचपद्रा, डीडवाना, फलौदी, कावोद, लूणकरणसर, कछेर व तालछापर
राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज -18
राजस्‍थान में वर्षा जल संग्रहण के उपाय

1 टांका – ये सामान्‍यत चूना, ईंट, पत्‍थर से मकानों के तलघर में बने हुए छोटे हौज होते है, यह पानी पीने के काम लिया जाता है
2 खङीन – मरूस्‍थली भागों में यह एक मंद ढाल वाला ढालू मैदान होता है, पानी सूखने के बाद इसकी दलदली मिट्टी मे रबी की फसल बोई जाती है
3 बाबङियां – बावङियों का निर्माण गांवों या शहरों के समीप किया जाता है जिनमें वर्षा का पानी इकट्ठा होता रहता है,
4 नाडी – ये छोटे-छोटे कच्‍चे तालाब होते हे तथा गांव के बाहर निचले किनारे पर बनाये जाते है
5 सागर व तालाब – इनके जल का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है

राजस्‍थान के प्रमुख जल प्रपात
1 चूलिया जल प्रपात – चम्‍बल नदी
2 भीमताल जल प्रपात – मांगली नदी

राजस्‍थान की नदियों के उपनाम
1 चम्‍बल नदी – उप नाम कामधेनु, चर्मण्‍वती
2 बाणगंगा – अर्जुन की गंगा
3 बनास – वन की आशा
4 घग्‍घर – म़त नदी
5 माही – बागङ की गंगा

राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज -18

राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज -18

राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप

1.जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर का जन्म कब हुआ था?
(क)14 फरवरी 1483
(ख) 14 फरवरी 1493
(ग) 14 फरवरी 1583
(घ) 14 फरवरी 1593

2.अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौनसी थी?
(क)परवाना
(ख) सात हिंदुस्तानी
(ग) आनंद
(घ) रेशमा और शेरा

3.नोन्दीनटकम, पवई कोथू, कई सिलाम्बु अट्‌टम, बोम्मालट्‌टम नामक लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित हैं?
(क)कर्नाटक
(ख) केरल
(ग) पंजाब
(घ) तमिलनाडु राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप

4.करौली जिले में कितनी पंचायत समितियां हैं?
(क)4
(ख) 5
(ग) 6
(घ) 7
5.वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर ने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया?
(क)लियरी कॉन्स्टेंटाइन
(ख) एंेडी गैंटेयूम
(ग) ब्रूस पेयराउड्यू
(घ) कोली स्मिथ
6.बेडौल का विलोम शब्द कौनसा है?
(क)प्रशंसा
(ख) सुडौल
(ग) शोक
(घ) शीतल
7.राजस्थान में शिक्षा आपके द्वार योजना कब आरंभ हुई?
(क)19 नवंबर 1998
(ख) 19 नवंबर 1999
(ग) 19 नवंबर 2000
(घ) 19 नवंबर 2001
8.राज्य में गुरु गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना किस वर्ष से आरंभ हुई?
(क)2011-12
(ख) 2012-13
(ग) 2013-14
(घ) 2014-15
9.रावली टाडगढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में है?
(क)महाराष्ट्र
(ख) गुजरात
(ग) राजस्थान
(घ) उत्तर प्रदेश
10.राजस्थान में सर्वाधिक सोयाबीन किस जिले में उत्पन्न होता है?
(क)बारां
(ख) कोटा
(ग) झालावाड़
(घ) प्रतापगढ़ राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप

 

क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बङा जिला

जैसलमेर

देश में सर्वप्रथम पंचायती राज का श्रीगणेश करने वाला जिला

नागौर

राजस्‍थान के प्रमुख जल प्रपात

1 चूलिया जल प्रपात – चम्‍बल नदी
2 भीमताल जल प्रपात – मांगली नदी

अरावली पर्वत श्रृंखला किसकी अवशेष है ?

गोंडवाना लैंड

राजस्थान के जिस जिले में अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती हैं?

पाली

राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है?

1070 km

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *