Current Affairs June 2021 in Hindi/ English Pdf Download (Update) Like G+
Contents : GkHindi.in
• ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणवली ने जून 2016 में ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में से जो पुरस्कार जीता: सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार
• केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के जाति और निवास प्रमाण पत्र के साथ जिस कार्ड को जोड़ने हेतु हाल ही में राज्यों को परामर्श दिया: आधार कार्ड
• इसरो ने श्रीहरिकोटा से 22 जून 2016 को जितने उपग्रहों का प्रक्षेपण किया: 20
• मुंबई सुपर टेबल टेनिस लीग (एमएसएल) में टीम के सह-मालिक बनें: धनराज पिल्लै
• जिस न्यायालय ने निर्णय दिया कि विवाहित पुत्रियां मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत नौकरी पाने की हकदार हैं: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
• जिस देश के वैज्ञानिकों ने जून 2016 में बेहद पतले और लचीले सौर सेल बनाने में सफलता हासिल की: दक्षिण कोरिया
• नासा ने एक नए ग्रह का पता लगाने की जून 2016 में घोषणा की. इसे निम्न में से जो नाम दिया गया: के2-33बी
• जिस राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्य में रहने वाले यहूदियों को अल्पसंख्यक दर्जा देने के प्रस्ताव को जून 2016 में मंजूरी दी: महाराष्ट्र
*******
उत्तर – बाल ठाकरे2.जिंबाब्वे दौरे पर गई दूसरे दर्जे की भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 19 जून 2016 को एक विवाद जुड़ गया। सीरीज के प्रायोजकों से जुड़े एक अधिकारी सहित दो भारतीयों को लोगों को किस आरोप में गिरफ्तार किया है ?
उत्तर – कथित दुष्कर्म3.नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी की मुख्य भूमिकाओं वाली किस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी देने से इन्कार कर दिया है इसके निर्देशक कौन हैं ?
उत्तर – हरामखोर4.दैनिक जागरण की पहल पर राज्य सरकार ने युवाओं को हुनर के साथ-साथ रोजगार दिलाने का बीड़ा उठाया है। इस क्रम में रविवार को किसने ‘सपने हुए साकार, मिला हुनर व रोजगार’ अभियान का शुभारंभ किया है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व दैनिक जागरण ने |
5. 18 जून 2016 का दिन ऐतिहासिक बना जब भारतीय वायुसेना के इतिहास में तीन महिला लड़ाकू पायलटों को पहली बार इस बल में शामिल किया गया। इन तीन महिला पायलटों के नाम क्या हैं?
उत्तर – भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह |
6.विश्व की सबसे बुजुर्ग स्काइ डाइवर बनने का गौरव हासिल करने के तीन साल बाद ऐडा जेमान्क्यू ओलंपिक मशाल थामने वाली सर्वाधिक उम्रदराज महिला बनी ? वह कितने वर्ष की है ?
उत्तर – 106 वर्ष |
7.अमेरिका की पहली ऐसी कौन सी कम्पनी बनी है जिसने नशीले पदार्थ मरिजुआना के व्यवसाय में कानूनी रूप से प्रवेश करते हुए इस व्यवसाय से सम्बन्धित सॉफ्टवेयर जारी करने की घोषणा की है?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट |
8.राजधानी का कनॉट प्लेस दुनिया के सबसे महंगे ऑफिस डेस्टिनेशंस की लिस्ट में प्रथम स्थान से नीचे खिसकर किस स्थान पर आ गया है ?
उत्तर – सातवें स्थान पर |
9. 18 जून 2016 को केन्द्र सरकार ने किसे देश में फैशन प्रौद्यौगिकी क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय फैशन प्रौद्यौगिकी संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया, जिसको लेकर सरकार को तीव्र भर्त्सना का सामना भी करना पड़ा?
उत्तर – चेतन चौहान |
*************
10.किस राज्य की सरकार ने 14 जून 2016 को कृषि उत्पादन प्रणाली को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनाने हेतु 25 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी ?
उत्तर – हरियाणा |
4. रियो ओलिम्पिक्स में भारत जो खिलाडी ध्वज वाहक होगा निशानेबाज अभिनव ब्रिंदा नाम है?
5. विज्ञान भवन में आयोजित दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने नेपाल देश के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री 11 जून 2016 को तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे?
6. सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यकारी अधिकारियों के लिए तीसरी वेतन संशोधन समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष सेवा निवृत्त न्यायाधीश सतीश चंद्रा नियुक्त किया गया है?
7. परमाणु सामग्री आपूर्तिकर्ता समूह-एनएसजी में भारत की सदस्यता के मुददे पर विएना बैठक में फैसला नहीं हो सका. इस सम्बन्ध में आगामी 24 जून को सोल शहर में एनएसजी की पूर्ण बैठक में इस पर चर्चा होगी?
8. भारत, जापान और अमरीका का नौसैनिक मालाबार अभ्यास 10 जून 2016 शुरू हो गया. यह नौसैनिक मालाबार अभ्यास दक्षिण चीन सागर किया जा रहा है?
9. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) में सुधार समिति के अध्यक्ष श्याम बेनेगल ने अपनी सिफारिशों में बहुत अधिक वयस्क सामग्री वाली फिल्मों के लिए एक नयी श्रेणी की हिमायत की है, इस श्रेणी का ए.सी (एडल्ट विद कॉशन) नाम है?
10. भारतीय डाक सेवा ने भारतीय डाक भुगतान बैंक हेतु लोगो और टैगलाइन डिजाइन नाम से प्रतियोगिता आरम्भ की है. इस प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरुप पचास हजार धन राशि प्रदान की जाएगी?
1. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान स्थित भारतीय रिज़र्व बटालियन का नाम महाराणा प्रताप भारतीय शासक ने नाम पर रखा गया?
2. अखिल शर्मा भारतीय मूल के लेखक को जून 2016 में ‘अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये?
4. पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी व्यक्ति ने जून 2016 में पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता?
5. असम राज्य के शोधकर्ताओं ने जलमग्न खेतों में धान की पैदावार जारी रखने के लिए धान की दो किस्मों – रंजीत सब-1 एवं बहादुर सब-1 का विकास किया?
6. 9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय एन आर विसाख बनें?
7. एनआईआईएफ के अंतर्गत कतर से निवेश आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) लिमिटेड ने कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) साथ 5 जून 2016 को एक सह्मति पत्र (एमओयू) पर हस्तानक्षर किये?
8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जून 2016 को पांच देशों की यात्रा करने के बाद स्वदेश लौटे. अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको देश की यात्रा इस दौरान की?
9. एनआरडीसी का आंध्र प्रदेश सरकार राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर स्याही एग्रीबिजनेस ऊष्मायन केन्द्र शुरू करने के लिए हस्ताक्षर किये गये?
10.‘नो टू चाइल्ड लेबर-यस टू क्वालिटी एजुकेशन’ विषय के साथ वैश्विक स्तर पर 12 जून 2016 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जायेगा?
11. लैंग्वेज समझने वाला सॉफ्टवेयर बनाकर टाइम पत्रिका की सूची में भारत के उमेश सचदेव व्यक्ति ने अपनी जगह बनाई है?
12. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 जून 2016 को उत्तराखंड राज्य के के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया?
13. भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने पांचवी बार बार (इस बार को मिलाकर) अमेरिकी ओपन के लिये क्वालीफाई किया है?
14. जून 2016 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की द्वारा जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटना-2015’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रोज औसतन 400 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है?
15. उड़ता पंजाब भारतीय फिल्म नशे के मुद्दे के सन्दर्भ में जून 2016 में चर्चा में रहा?
1. प्रधानमंत्री 4 जून को अफगानिस्तान में अफगान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन करेंगे. पूर्व में इस बांध को सलमा बांध नाम से जाना जाता था?
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 04 जून 2016 को पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे. ये द्वेष अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमरीका और मैक्सिको हैं?
3. फ्रांस में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पेरिस में विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय लौर (Louvre) को बंद रखा गया. इस संग्रहालय में लियोनार्दो द विंसी की मशहूर पेंटिग्स मोनालिजा विश्व प्रसिद्ध वस्तु रखी है.
4. गुजरात में एक विशेष अदालत ने 2002 के गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में 24 लोगों को दोषी ठहराया। इनमें से 11 लोग हत्या के दोषी पाए गए?
5. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर शांग्रीला डायलॉग में भाग लेने हेतु मई 2016 में सिंगापुर गए. शांग्रीला डॉयलॉग तीन जून से पांच जून तक आयोजित किया जाएगा. यह प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है?
6. एनडीए सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर नई दिल्ली में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना योजना से सम्बद्ध वैबसाइट का शुभारम्भ किया? जिसके तहत अगले तीन वर्षों में गरीब परिवारों की पांच करोड़ महिलाओं को सहायता दी जाएगी.
7. उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी 03 जून 2016 को अफ्रीका के दो देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए. उन देशों के मोरक्को और ट्यूनीशिया नाम हैं?
8. केंद्र सरकार के एक निर्णय के तहत आठवीं पास के बाद आईटीआई करने वाले मैट्रिक पास माने जाएंगे. यह निर्णय केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद संस्था का है?
9. वर्ल्ड बैंक द्वारा वर्गीकरण का तरीका बदलने के बाद जारी किए गए नए दर्जा के अनुसार भारत अब विकासशील देश नहीं रहा. विश्व बैंक के सभी विश्लेषणों के बाद भारत को अब निम्न मध्य आय श्रेणी में रखा गया है?
10. महान खिलाडी मोहम्मद अली का 74 वर्ष की उम्र में अमरीका के फीनिक्स के अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें मुक्केबाज खेल के लिए जाना जाता है?
• भारतीय मूल के वह लेखक जिन्हें ‘अंतरराष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया: अखिल शर्मा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ने जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये: आठ
• जिस व्यक्ति ने हाल ही (जून 2016) में पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता: पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी
• वह राज्य जिसके शोधकर्ताओं ने जलमग्न खेतों में धान की पैदावार जारी रखने के लिए धान की दो किस्मों का विकास किया है: असम
• जिस भारतीय शासक के नाम पर भारतीय रिज़र्व बटालियन का नाम रखा गया: महाराणा प्रताप
• 9 जून 2016 को मुंबई मेयर्स अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय बनें: एन आर विसाख
• एनआईआईएफ के अंतर्गत कतर से निवेश आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) लिमिटेड ने जिसके साथ 5 जून 2016 को एक सह्मति पत्र (एमओयू) पर हस्तानक्षर किये: कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए)
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2016 में पांच देशों की यात्रा के दौरान जिन देश की यात्रा की: अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको
• एनआरडीसी ने जिस राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर स्याही एग्रीबिजनेस ऊष्मायन केन्द्र शुरू करने के लिए हस्ताक्षर किये: आंध्र प्रदेश सरकार
• जिस विषय के साथ वैश्विक स्तर पर 12 जून 2016 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जायेगा: ‘नो टू चाइल्ड लेबर-यस टू क्वालिटी एजुकेशन’
• टाइम पत्रिका की सूची में भारत के जिस व्यक्ति ने जून 2016 में अपनी जगह बनाई: उमेश सचदेव
• केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 जून 2016 को जिस राज्य के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया: उत्तराखंड
• भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जितनी बार (जून 2016 को मिलाकर) अमेरिकी ओपन के लिये क्वालीफाई किया: पांचवी बार
• जून 2016 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की द्वारा जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटना-2015’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रोज औसतन जितने लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है: 400
• वह भारतीय फिल्म जो नशे के मुद्दे के सन्दर्भ में जून 2016 में चर्चा में रहा: उड़ता पंजाब
******
Current Affairs June 2020 in Hindi/ English Pdf |
(क)जोधपुर
(ख) कोटा
(ग) हनुमानगढ़
(घ) माउंट आबू
2.काय रहुनु भांडा मारनु रामरो (कायर की तरह जीने की अपेक्षा मरना बेहतर है) किस रेजिमेंट का ध्येय वाक्य है?
(क)फर्स्ट गोरखा राइफल्स
(ख) गढ़वाल राइफल्स
(ग) बिहार रेजिमेंट
(घ) ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स
3.इनमेंसे कौनसी फसल तिलहनी है?
(क)गन्ना
(ख) जूट
(ग) मूंगफली
(घ) तम्बाकू
4.निशानेबाजविजय कुमार ने 2012 ओलिंपिक खेल के किस वर्ग में रजत जीता था?
(क)पुरुष 10 मी एयर राइफल
(ख) पुरुष 10 मी एयर पिस्टल
(ग) पुरुष 25 मी रेपिड फायर
(घ) पुरुष 50 मी राइफल
5.जालोरजिले की सीमा किससे मिलती है?
(क)धौलपुर
(ख) पाली
(ग) भरतपुर
(घ) चूरू
6.सियोल(1988) ओलिंपिक में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ किसने जीती थी?
(क)फ्लोरेंस ग्रिफिथ
(ख) एवेलिन एशफोर्ड
(ग) हीके ड्रेशलर
(घ) गेल डेवर्स
7.मत्स्यबीज पालन केंद्र लखुवाली कहां है?
(क)कोटा
(ख) भीलवाड़ा
(ग) हनुमानगढ़
(घ) अलवर
8.प्रदेशमें शाहबाद पंचायत समिति किस जिले में है?
(क)उदयपुर
(ख) झालावाड़
(ग) प्रतापगढ़
(घ) बारां
9.कृष्णारामबलदेव बैंक का भारतीय स्टेट बैंक में कब विलय हुआ?
(क)1965
(ख) 1975
(ग) 1985
(घ) 1995
10.प्रदेशमें मेथी उत्पादन की दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौनसा जिला है?
(क)बीकानेर
(ख) चूरू
(ग) सीकर
(घ) झुंझुनूउत्तर : 1 (घ) 2 (क) 3 (ग) 4 (ग) 5 (ख) 6 (क) 7 (ग) 8 (घ) 9 (ख) 10 (ग)
I always find latest current affairs information in this site. Thanks
gooddddd ddddddddddddddddddddddddddddddddthankss