Current Affairs General knowledge in hindi – 429

By | May 12
Current Affairs General knowledge in hindi – 429 General Knowledge objective questions and answers in Hindi online Lucent general knowledge book in hindi free
 
1.भारत मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण प्रणाली (MTCR) समूह का सदस्य किस दिन बना?
(क)27 जून 2016
(ख) 27 जुलाई 2016
(ग) 27 अगस्त 2016
(घ) 27 सितंबर 2016
2.कावेरी नदी जल विवाद किन दो राज्यों के बीच है?
(क)कर्नाटक महाराष्ट्र
(ख) कर्नाटक केरल
(ग) कर्नाटक तमिलनाडु
(घ) तमिलनाडु तेलंगाना
3.ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड रिपन ने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट को कब रद्‌द किया?
(क)1872 में
(ख) 1882 में
(ग) 1892 में
(घ) 1902 में
4.इनमें से कौनसी बीमारी बैक्टीरिया के कारण होती है?
(क)प्लेग
(ख) छोटी माता (चिकन पॉक्स)
(ग) खसरा (मीजल्स)
(घ) रेबीज
5.उन्नाव, बुलंदशहर, रामपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर जिले किस प्रदेश में हैं?
(क)हिमाचल प्रदेश
(ख) आंध्र प्रदेश
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) उत्तर प्रदेश
6.इनमें से किस भारतीय खिलाड़ी का संबंध कुश्ती से है?
(क)गगन नारंग
(ख) सुशील कुमार
(ग) सुनील छेत्री
(घ) अभिनव बिंद्रा
7.इलाहाबाद का संबंध किस महापुरुष से है?
(क)डॉ.राधाकृष्णन
(ख) डॉ.राजेंद्र प्रसाद
(ग) जवाहरलाल नेहरू
(घ) सरदार पटेल
8.किस व्यक्ति को पहली बार दो दफा नोबेल पुरस्कार जीतने का श्रेय है?
(क)लिनस पालिंग
(ख) मैरी स्कोडोव्स्का क्यूरी
(ग) जॉन बर्डीन
(घ) फ्रेडरिक सेंगर
9.राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की स्थापना कब हुई?
(क)9 जुलाई 1988
(ख) 9 जुलाई 1998
(ग) 9 जुलाई 2008
(घ) 9 जुलाई 2017
10.एयर क्रॉफ्ट को आईडी नंबर देने की जिम्मेदारी किस अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की है?
(क)UNIDO
(ख) UNESCO
(ग) UNO
(घ) ICAO 

Current Affairs General knowledge in hindi – 429 Preparation of competitive examinations North

1. When was the second municipality in Rajasthan mene? (A) in 1866 (B) in 1877 (C) in 1888 (D) in 1889 2. uchchanyayalay can send the judge who quits? (A) the Chief Justice of the country (B) the Governor (C) President (D) Chief Minister 3. rajasthanmen small air swirl in the vernacular to say? (A) purvaiya (B) johad (C) brought up (D) bhabhulya 4. What is the most cold month is rajasthanmen? (A) January (B) February (C) November (D) December
 
5. rajasthanmen officer training school (OTS) was founded which was in the city? (A) Jaipur (B) Jodhpur (C) Bikaner (D) quota 6. what under article sanvidhanke PRI institutions have been given the power to tax? (A) 243 b (243 b) (B) 243 (C) 243 (243 I) (D) 243 (243 h)
7. where is the headquarters of the rajyataiks settlement Board? (A) Ajmer (B) Bikaner (C) Jaipur (D) Udaipur 8. is the House system in kisaragi bi? (A) Madhya Pradesh (B) j & k (C) Karnataka (D) MH 9. the population of the municipal city how would be necessary? (A) more than 1 million (B) more than 3 million (C) more than 5 million (D) more than 10 million 10. What is satellite observation satellite “geo” inmense? (A) 6 d-insait (B) the SROSS-2 (C) insait-2 (D) insait-2 b 5 (b) 10 (b) 9 (c) 4 (a) 8 (a) 3 (d) 7 (c) 2 (c) 1 (a) 429

मिसाइल के-4 की मारक क्षमता है?

मिसाइल के-4 भारत की मध्यमदूरी की मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है। हाल में इसका परीक्षण हुआ है। इस बैलेस्टिक मिसाइल को पनडुब्बी से भी दागा जा सकता है। के-4 उन दो अंडरवाटर मिसाइल में से एक है, जिसे भारत तैयार कर रहा है। दूसरी मिसाइल बीओ-5 है जिसकी रंेज 700 किमी है।

किस देश में कोरोना वायरस फैल रहा है?

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं। 11 जनवरी तक चीन में इसके 41 मामले सामने आ चुके हैं। इसके संक्रमण का वाहक मनुष्य ही होता है। तेज बुखार और सांस में तकलीफ इसके शुरुआती लक्षण हैं।

डैडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे कर रहा है?

डैडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल)भारतीय रेलवे के लिए मालगाड़ियों के आवागमन के लिए ट्रैक निर्माण से लेकर उनके रखरखाव तक का काम संभालने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसकी स्थापना 14 साल पहले की गई थी।

किस भारतीय सुरक्षा बल ने हाल में अपनी स्थापना के 15 वर्ष पूरे किए हैं?

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ ने 18 जनवरी को अपना 15 वां स्थापना दिवस मनाया। एनडीआरएफ सिर्फ भारत मंे ही नहीं पूरी दुनिया में आपदा के समय मानव जीवन को बचाने के लिए काम करता है। इस बल ने अपनी कार्यक्षमता की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी ख्याति अर्जित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *