Computer Quiz in Hindi-4 | कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट

By | November 26
कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi |  कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz | कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान एवं यूज़र गाइड | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट
1.    कम्प्यूटर वायरस का मतलब है-
a)   एक नवीनत्तम वायरस
b)   कम्प्युटर हा हार्डवेयर
c)    विद्वेषपूर्ण कार्यक्रम
d)   प्लेग वायरस
fact : कम्प्यूटर का वायरस एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा किसी कम्प्यूटर में निहित कार्यक्रम को नष्ट किया जा सकता है.
2.    इंटरनेट पर www  का अर्थ है-
a)   वर्ड्स, वर्ड्स, वर्ड्स
b)   वाइड वर्ल्ड वर्ड्स
c)    वर्ल्ड वाइड वैब
d)   व्हैन व्हैर व्हाई
3.    एक किलो बाईट बराबर होता है-
a)   १००० बाइट्स
b)   १ किलो ग्राम बाइट्स
c)    १०४२ बाइट्स
d)   १०२४ बाइट्स
4.    याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. क्या है-
a)   इंटरनेट साइट्स
b)   कम्प्यूटर ब्रैंड
c)    स्विट्जरलैंड में बनने वाली घडियाँ
d)   शनि ग्रह के छल्ले
5.    कम्प्यूटर के संदर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है-
a)   एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
b)   अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
c)    एलजेब्रिक लोकल यूनिट
d)   अरिथमेटिक लोकल यूनिट
FACT : ए एल यू का तात्पर्य है. ARITHMETICAL LOGIC UNIT (अंकगणितीय तार्किक इकाई) ध्यातव्य है कि सी.पी.यू को तीन भागों में बाँट जा सकता है –CMU, CU और ALU.
6.    असेम्बलर का कार्य है-
a)   बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
b)   उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
c)    असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
d)   असेम्बली भाषा कू उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
7.    निम्न में कौन-सी एक कम्प्यूटर पद नहीं है-
a)   एनालाग
b)   बाइनरी कोड
c)    चिप
d)   मोड
8.    कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM  का तात्पर्य है-
a)   रीसेंट एण्ड एन्शियेंट मेमोरी से
b)   रेन्डम एक्सेस मेमोरी से
c)    रीड एण्ड मेमोराइज से
d)   रिकाल ऑल मेमोरी से
9.    निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है-
a)   BASIC
b)   COBOL
c)    FORTRAN
d)   PASCAL
10.एक युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है.
a)   मोडेम
b)   मानीटर
c)    माउस
d)   ओ.सी.आर.
11.डब्ल्यू . आई. एल. एल. का अर्थ है-
a)   विदाउट लीवर लाइन
b)   विदिन लोकल लाइन
c)    वायरलेस इन लोकल लूप
d)   वायरलेस इन लॉन्ग लाइन
12.एस.एम.एस का अर्थ है-
a)   स्विफ्ट मेल सिस्टम
b)   शार्ट मैसेजिंग सर्विस
c)    शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
d)   स्पीड मेल सर्विस
13.‘कोबोल’ क्या है-
a)   कोयले की राख
b)   कम्प्यूटर भाषा
c)    नई तोप
d)   विशेष गेंद
14.कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई.सी . चिप्स किससे बनी होती है-
a)   सिलिकॉन
b)   तांबा
c)    स्टील
d)   प्लास्टिक
FACT : इंटीग्रेटेड सक्रिट चिप्स सिलिकॉन की बनी होती है . सन् 1958 में जे.एस. किल्वी ने एक छोटे से चिप के रूप में सम्पूर्ण इंटीग्रेटेड सक्रिट बनाया जिसे आई.सी. चीप कहा जाता है. इससे कम्प्यूटर आकार में छोटे होने लगे.
15.इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया –
a)   डॉ. अलान एम. टूरिंग
b)   कॉर्ल बेंज
c)    थामस अल्वा एडीसन
d)   एडवर्ड टेलर

कम्प्यूटर Computer Quiz in Hindi | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi Computer Quiz in Hindi-4 | कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट

कम्प्यूटर तथा इंटरनेट 1: याहू, गूगल एवं MSN है-
1) इन्टरनेट साइट्स
2) कम्प्यूटर ब्राण्ड
3) स्विट्जरलैंड निर्मित घडियाँ
4) शनि ग्रह के छल्ले
A✔
कम्प्यूटर तथा इंटरनेट 2: निम्नलिखित में कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?
1) BASIC
2) C
3) FAST
4) FORTRAN
C✔
कम्प्यूटर तथा इंटरनेट 3:निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोधोगिकी शब्दावली नहीं है ?
1) साइबर स्पेस
2) अपलोड
3) प्रकाश भण्डारण
4) मोडेम
C✔
कम्प्यूटर तथा इंटरनेट 4: अनुपम क्या है ?
1) एक शोध संस्थान
2) एक सुपर कम्पयूटर
3) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
4) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
B✔
कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान 5:भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
1) C-DAC
2) IIT, कानपुर
3) BARC
4) IIT, दिल्ली
A✔
कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान 6:कम्पयूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है-
1) बिट
2) बाइट
3) रिकॉर्ड
4) फाइल
A✔
कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान 7:माइकल एंजेलो वायरस है-
1) कैंसर का उत्तरदायी
2) कैंसर से बचाव करने वाला वायरस
3) चूहों में फैलने वाला वायरस
4) एक कम्प्यूटर वायरस
D✔
कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान 8: सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है-
1) बेसिक भाषा
2) कोबोल भाषा
3) मशीनी भाषा
4) फोरट्रान भाषा
C✔
कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान 9:एप्पल क्या है ?
1) एक फल
2) चौथी-पीढी का एक कम्प्यूटर
3) कम्पयूटर नेटवर्क
4) कम्प्यूटर भाषा
B✔
कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान 10:कौन-सी भाभा परमाणु केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?
1) परम पदम
2) फ्लोसाल्वर मार्क
3) चिप्स
4) अनुपम
D✔
Computer Quiz in Hindi 11:एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है-
1) आठ द्विआधारी अंकों का
2) दो द्विआधारी अंकों का
3) आठ दशमलव अंकों का
4) दो दशमलव अंको का
A✔
Computer Quiz in Hindi 12:डाटा के प्रेषण की गति मापने के लिये सामान्यतः प्रयुक्त एकक है-
1) मेगा हर्टज
2) संप्रतीक प्रति सेकण्ड
3) बिट प्रति सेकण्ड
4) नेनो सेकण्ड
C✔
Computer Quiz in Hindi 13:कम्पाइलर क्या है-
1) एक ऐसा प्रोग्राम जो असेम्बली लैंग्वेज प्रोग्राम को मशीन भाषा में अंतरित करता है
2) मशीन भाषा में लिखित कोई प्रोग्राम
3) एक ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में अंतरित करता है
4) एक ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखित प्रोग्राम को दूसरी उच्च स्तरीय भाषा में अंतरित करता है
C✔
Computer Quiz in Hindi 14:असेम्बलर का कार्य है-
1) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
2) उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
3) असेम्बली भाषा की यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
4) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
C✔
Computer Quiz in Hindi .15:स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
1) कम्प्यूटर
2) कला
3) संगीत
4) खेल
A✔

5 thoughts on “Computer Quiz in Hindi-4 | कम्प्यूटर विज्ञान सामान्‍य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | कम्प्यूटर तथा इंटरनेट

  1. Anil Sharma

    3 answer is wrong bcoz 1 kb =1024 byte so should be correction ur answer key///////

    Reply
  2. Anonymous

    please correct answer no 3(three)………anil is right

    Reply
  3. Shekhawat

    Really 1 KB (KiloByte) equals 1024 bytes? – Stack Overflow
    The base-1000 definitions have been officially standardized by a 1998 amendment to IEC 60027-2 and endorsed by IEEE, CIPM, EU, ISO, and NIST. The only place you’ll still find the industry referring to powers of 1024 with SI prefixes is the size of RAM modules, which for architectural reasons are constrained to being powers of 2.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *