Computer Quiz in Hindi-23 | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी

By | July 3

Computer Quiz in Hindi-23 |  कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Computer GK/Knowledge in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | कम्प्यूटर विज्ञान Quiz

1.कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?

Contents : GkHindi.in

(a) संकलक
(b) संगणक
(c) कम्प्यूटरीकरण
(d) कम्प्यूटराइजेशन

2.सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्या है?

(a) कूल प्रोसेसिंग यूनिट (cool processing unit)
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central processing unit)
(c) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट (computer processing unit)
(d) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग युनाईटेड(central processing united)

3.वेब डिजाइनिंग किस भाषा में की जाती है?

(a) सी प्लस प्लस(C++)
(b) फॉक्स प्रो (Fox Pro)
(c) एचटीएमएल (HTML)
(d) टीएफटीएमएल (TFTML)

4.इनमें से कौन हार्डवेयर का उदहारण नहीं है?

(a) वर्ड (Word)
(b) माउस (Mouse)
(c) प्रिंटर (Printer)
(d) मोनिटर (Monitor)

5.किसी शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नेम के तौर पर सामान्यतः इनमें से किसे इस्तेमाल किया जाता हैं?

(a) .biz
(b) .com
(c) .edu
(d) .net

6.अगर आप विंडोज 98 से विंडोज एक्सपी करवा रहे हैं तो असल में आप क्या करवा रहे हैं?

(a) पैच
(b) अपडेट
(c) अपग्रेड
(d) अपस्टार्ट

7.ईमेल संदेशों का मुख्य स्टोरेज एरिया क्या कहलाता है?

(a) फोल्डर
(b) मेलबॉक्स
(c) हार्डडिस्क
(d) डायरेक्टरी

8.किसी आइटम को क्लिप बोर्ड से लेकर पेस्ट करने के लिए कौन सा कमांड दिया जाता है?

(a) कंट्रोल + वी
(b) कंट्रोल + सी
(c) कंट्रोल + पी
(d) कंट्रोल + टी

9.RAM का पूरा रूप क्या है?

(a) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(b) राइट एक्सेस मेमोरी
(c) रैंडम एक्सेस मेनेजमेंट
(d) रोटेशन एक्सेस मेमोरी

10.प्रोग्राम में गलतियाँ जानने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(a) डिबगिंग (Debugging)
(b) ट्रायल व्हर्सन (Trial Version)
(c) बीटा व्हर्सन (Beta Version)
(d) एरर लोकेटिंग (Error Locating)

11..Net किस कंपनी का उत्पाद है?

(a) अडोब (Adobe)
(b) ओरेकल (Oracle)
(c) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
(d) ऐपल(Apple)

12.DTP का पूरा रूप क्या है?

(a) डेटा पब्लिशिंग
(b) डेटा प्रिंटिंग
(c) डेस्कटॉप प्रिंटिंग
(d) डेस्कटॉप पब्लिशिंग

13.कम्प्यूटर के प्रोग्राम्स को ध्वस्त कर देने वाले प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?

(a) बैक्टीरिया
(b) निगेटिव्ह प्रोग्राम्स
(c) फ्रीवेयर्स
(d) वायरस

14.फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क आदि किस प्रकार के स्टोरेज डिव्हाइसेस हैं?

(a) प्रायमरी स्टोरेज
(b) सेकेण्डरी स्टोरेज
(c) टेम्परेरी स्टोरेज
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

15.रेडीमेड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर्स को क्या कहा जाता है?

(a) वर्कशीट
(b) पैकेजेस एप्लायंसेस
(c) पैकेजेस एप्लायंसेस
(d) टेबुलर्स

16.निम्न प्रिंटरों में से किस प्रिंटर में रिबन का इस्तेमाल होता है?

(a) डॉट मैट्रिक्स
(b) ड्रम प्रिंटर
(c) इंकजेट प्रिंटर
(d) लेसर प्रिंटर

17.विण्डोज के साथ उपलब्ध होने वाला नोटपैड निम्न में से क्या है?

(a) एडिटर
(b) स्प्रेड शीट
(c) वर्ड प्रोसेसर
(d) ग्राफिक पैकेज

18.सीपीयू के लिए गणित की सामान्य गणनाएँ कौन करता है?

(a) एएलयू (LLU)
(b) बीयूएस (BUS)
(c) डीआईएमएम (DIMM)
(d) सीयू (CU)

19.निम्न में से किस कम्प्यूटर का आकार बहुत छोटा होता है?

(a) लैपटॉप
(b) पामटॉप
(c) डेस्कटॉक
(d) पर्सनल कम्प्यूटर

20.कम्प्यूटर में किसके द्वारा इनपुट किया जाता है?

(a) प्रिंटर(Printer) के द्वारा
(b) मॉनीटर(monitor) के द्वारा
(c) की बोर्ड(Key Board) के द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

21.ENIAC का पूरा रूप क्या है?

(a) इलेक्ट्रानिक नम्बर्स इंटरनेट एंड कम्प्यूटर (Electronic Numbers Internet and Computer)
(b) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटरप्रेटर एंड कम्प्यूटर (Electronic Numerical Interpretor and Computer)
(c) इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इंटेगरर्स एंड कम्प्यूटर (Electronic Numerical Integers and Computer)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

22.जब एक से अधिक कम्प्यूटर को जोड़कर डेटा/इन्फॉर्मेशन तथा हार्डवेयर संसाधनों (hardware resources) को शेयर किया जाता है तो उसे क्या कहा जाता है?

(a) नेटवर्किंग (Networking)
(b) डेटाबेस (Database)
(c) इंटरनेट (Internet)
(d) डेटा शेयरिंग (Data Sharing)

23.कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को क्या कहा जाता है?

(a) डेटा (Data)
(b) इनपुट (Input)
(c) प्रोसेस (Process)
(d) आउटपुट (Output)

24.Visual Basic VI क्या है?

(a) लेंग्वेज (Language)
(b) डेटाबेस (Database)
(c) रैपिड एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट टूल (Rapid Application Development Tool)
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

25.कम्प्यूटर में गेम खेलने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) सीडी
(b) डीवीडी
(c) फ्लॉपी
(d) जॉय स्टिक

26.इनमें से कौन सी डिवाइस आउट पुट डिवाइस है?

(a) माउस
(b) स्पीकर
(c) की बोर्ड
(d) जॉयस्टिक

27.इनमें से किस कमांड के जरिए किसी डाक्यूमेन्ट का आकर बड़ा करके देखा जा सकता है?

(a) जूम इन
(b) जूम आउट
(c) टैब इन
(d) टैब आउट

28.LAN का पूरा नाम क्या है?

(a) लोकल एरिया नेटवर्क (local area network)
(b) लांग एरिया नेटवर्क (long area network)
(c) लाइव्ह एरिया नेटवर्क (live area network)
(d) लोस्ट एरिया नेटवर्क (lost area network)

29.जीबी (GB) का पूरा नाम क्या है?

(a) गीगा बिट्स (Giga Bits)
(b) गीगा बाइट्स (Giga Bites)
(c) गीगा बिलियन्स (Giga Billions)
(d) गीगा बाइनरी (Giga Binary)

30.कितने बिट्स का एक बाइट होता है?

(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) 64

31.किसी कम्पनी के स्वयं के नेटवर्क को क्या कहा जाता है?

(a) पर्सनल कम्प्यूटर
(b) वेबसाइट (Website)
(c) इंटरनेट (Internet)
(d) इंट्रानेट (Intranet)

32.कम्प्यूटर की पीढ़ियों (generations) को कितने कितने स्तरों में विभाजित किया है?

(a) 4 स्तरों में
(b) 5 स्तरों में
(c) 6 स्तरों में
(d) 7 स्तरों में

33.फोटोशॉप और कोरेल ड्रा का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) ग्राफिक्स के लिए
(b) एनीमेशन के लिए
(c) प्रोग्रामिंग के लिए
(d) टायपिंग के लिए

34.किसी प्रोग्राम में रह जाने वाली गलती को क्या कहा जाता है?

(a) डीबग्स (debugs)
(b) फॉल्ट्स (faults)
(c) एरर्स (errors)
(d) बग्स (bugs)

35.प्रेजेन्टेशन बनाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
(b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
(c) माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट (Microsoft Power point)
(d) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस (Microsoft Outlook Express)

36.CD-ROM का पूरा नाम क्या है?

(a) कॉम्पैक्ट डेटा – रीड ओनली मेमोरी (Compact Data – Read Only Memory)
(b) कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड ओनली मेमोरी (Compact Disk – Read Only Memory)
(c) कम्प्यूटर डेटा – रीड ओनली मेमोरी (Computer Data – Read Only Memory)
(d) कॉपीराइट डेटा – रीड ओनली मेमोरी (Copyright Data – Read Only Memory)

37.निम्न में से कौन सा आउटपुट डिव्हाइस (output device) है?

(a) माउस
(b) की बोर्ड
(c) मॉनीटर
(d) माइक्रोफोन

38.किसी डाक्यूमेन्ट को यूजर द्वारा दिया गया नाम क्या कहलाता है?

(a) डाटा
(b) प्रोग्राम
(c) फाइल नेम
(d) रिकार्ड

39.”मैक्रोमीडिया फ्लैश” सॉफ्टवेयर का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) एडिटिंग के लिए
(b) एनीमेशन के लिए
(c) नेटवर्किंग के लिए
(d) उपरोक्त सभी के लिए

40.प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में कंडीशन चेक करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है?

(a) IF
(b) OR
(c) NOT
(d) YES

41.निम्न में से किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग ईमेल मैनेजमेंट के लिए किया जाता है

(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
(b) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)
(c) माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट (Microsoft Power point)
(d) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस (Microsoft Outlook Express)

42.इन्टरनेट में परस्पर लाइव्ह बातचीत करने को क्या कहा जाता है?

(a) चैट
(b) टॉक
(c) मीटिंग
(d) डिस्कस

43.निम्न प्रिंटरों में से कौन सा प्रिंटर सबसे तेजी के साथ प्रिंटिंग करता है?

(a) लेसर
(b) इंकजेट
(c) ड्रम प्रिंटर
(d) डॉट मैट्रिक्स

44.GUI (जीयूआई) (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) किस आपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध कराया जाता है?

(a) ओएस/2
(b) विण्डोज
(c) लुनिक्स
(d) यूनिक्स

45.P1, P2, P3, P4 व P5 क्या है?

(a) स्टोरेज डिव्हाइस के प्रकार
(b) मेमोरी के प्रकार
(c) प्रोसेसर के प्रकार
(d) आउटपुट डिव्हाइस के प्रकार

46.ओरेकल क्या है?

(a) डेटाबेस
(b) ग्राफिक सॉफ्टवेयर
(c) एनीमेशन सॉफ्टवेयर
(d) एक प्रकार का वायरस

47.रैम (RAM) किस प्रकार की मेमोरी है?

(a) फिक्स्ड
(b) परमानेंट
(c) टेम्परेररी
(d) उपरोक्त सभी

48.डॉज (DOS) का पूरा रूप क्या है?

(a) डॉज आपरेटिंग सिस्टम
(b) डिस्क आपरेटिंग सिस्टम
(c) डिजिटल आपरेटिंग सिस्टम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

49.लिनुक्स क्या है?

(a) डेटाबेस
(b) ग्राफिक्स
(c) आपरेटिंग सिस्टम
(d) एनीमेशन सॉफ्टवेयर

50.हार्डडिस्क के पार्टीशन बनाने के लिए DOS का कौन सा कमांड प्रयुक्त होता है?

(a) cd
(b) md
(c) format
(d) fdisk

One thought on “Computer Quiz in Hindi-23 | कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *