क्या करें जब Window XP में Don’t send की error आये, Computer Quiz in Hindi-17 | कम्प्यूटर ज्ञान | Computer General knowledge Quiz | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
Computer Quiz : क्या करें जब Window XP में Don’t send की error आये ?
Windows XP का प्रयोग करने वाले ज्यादातर लोगों के कम्प्यूटर सिस्टम में प्रायः उपरोक्त चित्र में दी हुई error आती है। ज्यादातर लोगों को यह पता नही होता है कि ये error क्यों आती है। बस वह error window के किसी भी एक आँप्सन में क्किल कर देते है।
जब यह error आये तो हमें क्या करना या ऐसी विधि की यह error आये ही नही। आईये जानते है कि हम क्या कर सकते हैः-
1. सबसे पहले हमें My Computer पर Right Click करना होगा। फिर Properties को खोलना होगा। Computer Quiz in Hindi
2. फिर जो विन्डो सामने खुली होगी, उसमें दाहिनी ओर एक Advance टैब आ रहा होगा। बस हमे उसपर क्लिक करना होगा।
3. फिर सामने दिखाई दे रही विन्डो में नीचे की ओर एक Error Reporting बटन आ रहा होगा। बस उसी पर क्लिक करना होगा।
4. फिर “Disable Error Reporting” बटन पर क्लिक कर देगें। Computer Quiz in Hindi
5. इसके साथ ही ठीक Disable Error Reporting बटन के नीचे एक और चेक बाक्स “But notify me when critical error occur” आ रहा होगा , इस बाक्स से चेक का मार्क हटा देगें।
5. फिर Ok बटन पर क्लिक कर देगें।