सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज – 6 (General knowledge/ GK in Hindi)

By | May 25
सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज – 6 (General knowledge/ GK in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi), सामान्य ज्ञान  प्रश्नोत्तरी
1. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना राजस्थान में किस देश की सहायता से लागू किया गया।
– नार्वे
2. राजस्थान में पॉलीथीन कैरी बेग पर प्रतिबंध कब से लगाया गया।
– 1 अगस्त 2010 से
3. राजस्थान में 15वीं लोकसभा के लिए चुनाव कब हुए थे।
– 7 मई 2009
4. राजस्थान में 13वीं विधानसभा के लिए चुनाव कब हुए थे।
– 4 दिसंबर 2008
5. पोकरण लिफ्ट नहर का परिवर्तित नाम क्या है।
– जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
6. कोटा खुला विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम क्या है।
– वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
7. राजीव गांधी शिक्षा संकुल का परिवर्तित नाम है।
– डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल
8. . अबुल फजल द्वारा अकबर को लिखे गए पत्रों का संकलन है।
– रूक्कत-ए-अबुल फजल
9. ईसा पूर्व से मनुष्य का आवास स्थान रहा है।
– मांडलगढ़ दुर्ग
10. राजस्थान का दूसरा बड़ा लिविंग फोर्ट है।
– जैसलमेर दुर्ग
11. चौकड़ी मांडणा किस अवसर पर बनाया जाता है?
– होली पर
12 . हिजरी सन् का अंतिम माह कौनसा है?
– जिलहिज
13. दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की जा रही है?
– दिल्ली
14. प्रोजेक्ट-17 का संबंध है।
– नौ सेना
15. प्लेटीनम कार्ड स्कीम का संबध है।
– उद्योग ऋण से
16. आश्रम छात्रावास कहां खोला जाएगा।
– बारां
17. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर के किस स्थान को चुना गया है?
– झालों का गुढ़ा
18. बीमा और संचार किस क्षेत्र में आते हैं?
– तृतीयक क्षेत्र
19. वत्सराज को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
– रणहस्तिन
20. भड़ौच में आशापुरा माता का मंदिर बनवाया था।
– विग्रहराज द्वितीय

जनरल नॉलेज चर्चित पुस्तकें

●1.पुस्तक==इलेक्शन एटलस ऑफ इंडिया

लेखक==नसीम जैदी , संबंधित==1952 से 2014 तक के सभी लोकसभा चुनावों का मानचित्र आधारित विश्लेषण

●2. पुस्तक==एग्जाम वॉरियर्स

लेखक==नरेंद्र मोदी , संबंधित==परीक्षा के दौरान बच्चों में होने वाले तनाव के संदर्भ में

●3.पुस्तक==हरि सिंह नलवा:चैंपियन ऑफ दा खालसा जी

लेखक ==वनीत नलवा , संबंधित==सरदार हरि सिंह नलवा से संबंध

●4.पुस्तक==परमवीर परवाने

लेखक==डॉ. प्रभा किरण जैन, संबंधित==वर्ष 1947 से 1965 तक के परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी का उल्लेख

●5.पुस्तक==सी यू टुमारो एट नाइन

लेखक==स्व. दीपल सक्सेना ,संबंधित==लखनऊ के मनु और मुंबई की पिया की लव स्टोरी पर आधारित है ।

●6.माई जर्नी फ्रॉम मार्कसीस्म-लेनिनिज्म टू नेहरूवियन सोशलिज्म

लेखक==सी.एच.हनुमंथा राव, संबंधित==सामाजिक,आर्थिक स्थिति और 1940 दशक के मध्य की प्रमुख घटनाओं से संबंधित है।

 ●7.पुस्तक== ए क्रॉस द बैच इनसाइट इनटू द इंडियन मिलिट्री जुडिशल सिस्टम
लेखक==ज्ञान भूषण,  संबंधित==सैन्य न्यायिक प्रणाली, सैन्य प्रतिष्ठानों और  कमांड एवं प्रबंधन समिति मुद्दों का उल्लेख है।

One thought on “सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज – 6 (General knowledge/ GK in Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *