सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -31 (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज

By | May 14
सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज (General knowledge/ GK in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए (General Knowledge (GK) in Hindi), सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, General Knowledge in Hindi, Gk in Hindi, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान, जनरल नॉलेज

1. मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी और गुजरात के सुल्तान कुतुबदीन से संबंधित संधी है।
– चांपानेर संधी
2. दूसरा जवाहरलाल नेहरू जनता किसे कहती थी।
– पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
3 . धूरमेड़ी का संबंध किस लोकदेवता से है।
– गोगाजी
4 . गड़गच्च देवालय कहां स्थित है।
– बारां
5. झिलमिल दाहा कहां स्थित है।
– अलवर
6 मवेशी के विक्रय के समय वसूली जाने वाली लाग को कहते है।
– सिंगोदी
7. किस वृक्ष को आदिवासियों का हरा सोना कहा जाता है-
– बांस
8. खंगारोतों की कुलदेवी है-
ज्वालामाता
9. चरणदास पंथ की प्रधान पीठ स्थित है-
– दिल्ली
10. डांडिया नृत्य कहां का प्रसिद्ध है-
– मारवाड़
11. फूसे खां का संबंध किस लोकगायन शैली से है-
– लंगा
12. जूनागढ़ प्रशस्ति के रचियता है-
– जइला 13. वंदे मातरम योजना का संबंध है-
– निशुल्क जांच 14. भूंगल है-
– वाद्य यंत्र
15. नीमाड़ी उप बोली राज्य के किस क्षेत्र में बाली जाती है-
– हाड़ौती
16. वीर रसात्यक काव्य को कहते हैं-
– वेलि
17. हय-हय प्रदेश है-
– हाड़ौती
18. लहरिया की धारियों का एक दूसरे को काटना कहलाता है-
– मोढडा
19. आदित्य मिशन का संबंध है-
– सूर्य से
20. योगेश्वर दत्त का संबध किस खेल से है-
– कुश्ती

One thought on “सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -31 (General knowledge/ GK in Hindi) सामान्‍य ज्ञान / जनरल नॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *