सामान्य विज्ञान | सामान्य ज्ञान | Gk in Hindi, सामान्य विज्ञान | सामान्य ज्ञान | Gk in Hindi| सामान्य विज्ञान जनरल नॉलेज-3 (General Knowledge (GK) in Hindi)
Contents : GkHindi.in
Q-1… राजस्थान में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियांवित करने का उत्तरदायित्व है ??
(A)- कृषि विभाग का
(B)- ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग
(C)- वन विभाग का
(D)- सिंचाई विभाग का
B- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग 🌀✔
Q-2… जिस अकाल का व्यापक प्रभाव पड़ता है वह है ??
(A)- जल अकाल
(B)- अन्न का अकाल
(C)-तृण का अकाल
(D)-त्रिकाल
D-त्रिकाल🌀✔
Q-3.. मरू विकास कार्यक्रम किस आयोग की सिफारिश के आधार पर शुरू किया गया ??
(A)- योजनाआयोग
(B)-राष्ट्रीय कृषि आयोग
(C)- वित्त आयोग
(D)- बंजर भूमि विकास आयोग
B- राष्ट्रीय कृषि आयोग🌀✔
Q-4.. क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि राज्य के किस जिले में स्थित है ??
(A)- जैसलमेर
(B)- कोटा
(C)- उदयपुर
(D)- बाड़मेर
D- बाड़मेर🌀✔
Q-5.. अरंडी का उत्पादन राज्य के किस जिले में सर्वाधिक होता है ??
(A)- सिरोही
(B)- नागौर
(C)-जयपुर
(D)- बूंदी
A- सिरोही🌀✔
Q-6.. बागड़ी नस्ल की भेड़ राजस्थान के किस जिले में पाई जाती है ??
(A)- बीकानेर
(B)- अलवर
(C)- टोंक
(D)- नागौर
B- अलवर🌀✔
Q-7.. भेड़ की वह कौन सी जाती है जिसकी ऊन में सबसे ज्यादा चमक होती है ??
(A)- मगरा
(B)- नाली
(C)- मारवाड़ी
(D)- जैसलमेरी
A- मगरा🌀✔
Q-8.. भेड़ों का वर्गीकरण किया जाता है ??
(A)- इनकी दुम के आकार और सिंग के आधार पर
(B)- बालों की लंबाई से
(C)- दांतों की संख्या से
(D)- इनके स्वस्थ्य शरीर से
A-इनकी दुम के आकार और सिंग के आधार पर🌀✔
Q-9.. राज्य का एकमात्र पशु चिकित्सालय महाविद्यालय किस स्थान पर है ??
(A)- बीकानेर
(B)-संगरिया
(C)- पिलानी
(D)- नारायना
A- बीकानेर🌀✔
Q-10.. राजस्थान में शिप एंड वूल ट्रेनिंग संस्थान किस जिले में है ??
(A)- जयपुर
(B)- जोधपुर
(C)- बीकानेर
(D)- अजमेर
B- जोधपुर🌀✔
Q-11.. राज्य में बकरी विकास और चारा उत्पादन परियोजना किस देश के सहयोग से शुरू की गई है ??
(A)- कनाडा
(B)- स्विट्ज़रलैंड
(C)- रूस
(D)- इजराइल
B- स्विट्जरलैंड🌀✔
Q-12.. राजकीय सुकर प्रजनन फार्म अलवर में किस नस्ल के सूअर रखे जाते हैं ?? सामान्य विज्ञान
(A)- लैंड रेस
(B)- हैपशायर
(C)- यॉर्कशायर
(D)- रेन-डेन
C- याँर्कशायर🌀✔
Q-13.. राज्य में हिमकृत वीर्य बैंक स्थित है ?? सामान्य विज्ञान
(A)-मालपुरा
(B)-बस्सी
(C)-बहरोड़
(D)-रानीवाड़ा
B-बस्सी🌀✔
Q-14.. नदी जिसका उद्गम राजस्थान से होता है और जो अपना जल खंभात की खाड़ी में उडेलती है ,वह है ??
(A)- जवाई
(B)- पार्वती
(C)- माही
(D)- लूणी
C-माही🌀✔
Q-15.. राजस्थान में कौन सा बांध मूल रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई और विद्युत उपलब्धि के लिए बनाया गया है ??
(A)- जाखम
(B)- बीसलपुर
(C)- जवाई
(D)- पॉचना
A-जाखम🌀✔
Q-16.. प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे सशक्त कारक निम्नलिखित में से कौन सा है ??
(A)- धरातलीय स्वरूप
(B)- जलवायु
(C)- मिट्टी की दशा
(D)- जैविक कारक
B-जलवायु🌀✔
Q-17.. सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है ??
(A)- विश्व बैंक से
(B)- जापान से
(C)- यूरोपियन आर्थिक समुदाय पर
(D)- अंतरराष्ट्रीय विकास प्राधिकरण कनाडा से
C- यूरोपीय आर्थिक समुदाय पर🌀✔
Q-18.. राजस्थान के बीकानेर जिले की किस स्थान से विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट कोयला प्राप्त होता है ??
(A)- नापासर
(B)- कोलायत
(C)- पलाना
(D)- देशनोक
C-पलाना🌀✔
Q-19.. राजस्थान के किस जिले में अग्निअवरोधक ईंटों का उत्पादन किया जाता है ??
(A)- जोधपुर
(B)-चूरू
(C)-बिकानेर
(D)- राजसमंद
C-बिकानेर🌀✔
Q-20.. राज्य में खनिज विकास निगम की स्थापना कौन सी पंचवर्षीय योजना में की गई है ??
(A)- पांचवी योजना
(B)- सातवी योजना
(C)- आठवीं योजना
(D)- तीसरी योजना
A- पांचवी योजना🌀✔
Q-21..विसूवियत ज्वालामुखी कहां स्थित है ??
(A)- ऑस्ट्रेलिया में
(B)- ईट्ली में
(C)- दक्षिणी अमेरिका में
(D)- जापान में
B-ईटली🌀✔
Q-22.. सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण स्थित है ??
(A)- आंध्र प्रदेश में
(B)- मध्य प्रदेश में
(C)- ओडिशा में
(D)- कर्नाटक में
D- कर्नाटक में🌀✔
Q-23.. वायुदाब सबसे अधिक होता है जब वायु होती है ??
(A)- उष्ण एंव आद्र
(B)- उष्ण और शुष्क
(C)-शीतल तथा शुष्क
(D)-शीतल तथा आद्र
C-शीतल तथा शुष्क🌀✔
Q-24.. श्वेत कोयला है ??
(A)- यूरेनियम
(B)- जल विद्युत
(C)- हिरा
(D)-बर्फ
B-जलविद्युत🌀✔
Q-25.. निम्नलिखित देशों में से किसकी जन्म समय पर दीर्घायु दर उच्चतम है ??
(A)- पाकिस्तान
(B)- भारत
(C)- श्रीलंका
(D)- नेपाल
C- श्रीलंका🌀✔
Q-26.. भूकंप का कारण है ??
(A)- भूपृष्ठ में विक्षोभ
(B)- भूपर्पटी की प्लेटों का विस्थापन
(C)- शैल तंत्र का टूटना
(D)- शेलों का ऊपर उठना
B- भूपर्पटी की प्लेटों का विस्थापन🌀✔
Q-27.. गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक की यात्रा में गंगा नदी निम्नलिखित में से किस स्थान को नहीं छूती है ??
(A)- लखनऊ
(B)- कानपुर
(C)- गाजीपुर
(D)- पटना
A- लखनऊ🌀✔
Q-28… इनमें से काले पहाड़ के नाम से जाना जाता है ??
(A)- एंड्रीज
(B)- अल्पस
(C)- चट्टानी पहाड़
(D)-बोसगेस
C- चट्टानी पहाड़🌀✔
Q-29.. जिप्सियों का मूल निवास स्थान था ??
(A)- रूस
(B)- पर्सिया
(C)- भारत
(D)- मिस्र
D-मिस्र🌀✔
Q-30.. भारत में सबसे गहरी खान कहां स्थित है ??
(A)- अनंतपुर
(B)- कोलार
(C)- बेल्लारी
(D)-होस्पेट
B-कोलार( कोलार खान कर्नाटक में स्थित है यहां से सोने का उत्खनन होता है यह भारत की सबसे गहरी खान है )🌀
माता नी पछेड़ी कहां की आर्ट है?
माता नी पछेड़ी गुजरात की टेक्सटाइल आर्ट है, जिसे जीआई टैग करने का आवेदन पंजीकृत कर लिया गया है। गुजरात के वघारी समुदाय के लोग कढ़ाई के जरिए देवी मां की कहानियों को कपड़े पर उकेरते हैं। इस वस्त्र कला को कलमकारी भी कहा जाता है।
कुइझोउ-11 चर्चा में क्यों है?
कुइझोउ-11 एक चीनी अंतरिक्ष प्रक्षेपण रॉकेट है। इसे KZ-11 के नाम से भी जाना जाता है। इसकी मदद से उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने के लिए लांच किया जाता है। हाल में चीन ने इसकी मदद से दो उपग्रह लांच करने की कोशिश की लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से दोनों नष्ट हो गए। सामान्य विज्ञान
विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस कौशल विकास के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 नवंबर, 2014 को इसे मनाने की घोषणा की थी।
good
Nice effort.
Ashok singh satyaveer
(Ecologist, Litterateure and thinker )