राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज – Rajasthan General knowledge 2021

By | July 18
राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज – Rajasthan General knowledge 2021 rajasthan current gk in hindi pdf questions and answers of Rajasthan gk

राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज : राजस्थान सामान्य ज्ञान

Contents : GkHindi.in

  • अजमेर में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की गई थी ? – विजय सिंह पथिक
  • 1927 ई. में कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहां आन्दोलन किया है ?करौली
  • 1857 के विद्रोह के समय आउआ के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहां शरण दी ? – कोठारिया राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज
  • 1857 की क्रान्ति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को पराजित किया था ? – ठाकुर कुशाल सिंह
  • निम्नांकित में से कौनसा विद्वान, गुहिलोतों की ब्राहम्ण उत्पत्ति के सिंद्धान्त के विरूद्ध है ? – जी. एच. ओझा
  • प्रतिहार षिलालेखों में पदाधिकारियों का उल्लेख, यह आता है ? – राजपुरूष
  • महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खां को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण के लिए भेजा ? – तीन बार
  • किस समुह की खगोलीय वेधषालाओं का निर्माण महाराजा जयसिंहजी द्वारा कराया गया ? – दिल्ली, जयपुर, उज्जैन, मथुरा और बनारस
  • राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किस्में है ?- मक्का की
राजस्थान की राजनीति एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
 
  • संविधान के अनुच्छेद 154 के तहत् राज्य की समस्त कार्यकारी शक्ति किसमें निहित होती है ? – राज्यपाल में
  • राजस्थान राज्य की मंत्रिपरिषद् में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते है ? – 30 (तीस)
  • मुख्यमंत्री सामान्यतः राज्य विधानसभा में बहुमत दल का नेता होता है, मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाती है ? – राज्यपाल द्वारा
  • मुगल सम्राट अकबर ने बीकानेर के राजा रायसिंह से नाराज होकर भटनेर की जागीर उसके विरोधी पुत्र को दे दी, वह विरोधी पुत्र कौन था ? – दलपत सिंह
  • वीर-विनोद की रचना कविराजा श्यामलदास द्वारा की गई, मुख्यतः इसके किस राजा का इतिहास वर्णित है ? – उदयपुर राज्य का
  • राव जोधा ने अपनी पुत्री श्रृगारदेवी का विवाह कुंभा के किस पत्र के साथ किया ? – रायमल से Rajasthan General knowledge 2021
  • मराठा सरदार जसवंत राव होल्कर के संदर्भ में अग्रेजी सेना द्वारा जनवरी 1805 में भरतपुर दुर्ग पर गोले दागे गए, उस समय भरतपुर के राज थे ? – महाराज रणजीत सिंह
  • बनास संस्कृति का प्रमुख स्थल जो उदयपुर जिले में स्थित है, जिसे स्थानीय भाषा में धुलकोट के नाम से भी जानला जाता है, वह है ? – आहड़
  • रणथम्भौर का वह शासक, जिसने आपने शासन काल में कुल 17 युद्ध लड़े, जिनमें 16 युद्धों में वह विजयी रहा, वह था ? – हम्मीरदेव

राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज – Rajasthan General knowledge 2021 More GK

  • राजस्थान के पंच पीरों में सबसे पहला नाम किस प्रसिद्ध लोकदेवता का आता है ? – गोगाजी का
  • मंडोर विजय के पश्चात् राव जोधा ने कृतज्ञतावष किस लोकदेवता की बेंगटी गाॅव अर्पण किया ? – हरभूंजी को
  • वह दुर्ग जिसे केवल प्रस्तर-खंडों को जोड़कर बनाया गया है अर्थात उसमें कहीं भी चूने का प्रयोग नहीं है ? – जैसलमेर दुर्ग
  • महाराणा कुंभा ने तीन स्थानों पर कुंभस्वामी नाम से विष्णु मंदिर बनवाये, ये तीन केन्द्र है ? – कंुभलगढ, चितौड़गढ एवं अचलगढ (आबू)
  • रामलाल, अलीरजा, हसन रजा, रूकनुद्दीन आदि चित्रकार किस शैली से संबंधित है ? – बीकानेर शैली से
  • श्री नाथ जी की प्रतिमा के पिदे दीवारों को सजाने के लिए कपड़े पर मंदिर के आकार के अनुसार चित्र बनाए जाते है, जिसे पिछवाई कहा जाता है , वह किस शैली की मौलिकता है ? – नाथद्वारा चित्र शैली की
  • कत्थक नृत्य की हिन्दू शैली का एक मात्र प्रतिनिधित्व कौन-सा घराना करता है ? – जयपुर
  • मरूस्थलीय क्षेत्र का वह लोकनृत्य जो विवाह के शुभ अवसर पर माली, ढोली, सरगड़ा एवं भील जाति के पुरूषों द्वारा किया जाता है ? – ढोल नृत्य
  • तेरह मंजीरों की सहायता से किया जाने वाला लोकनृत्य है ? – तेरहताली नृत्य
  • राग नत्नाकर को संगीत का संक्षिप्त व्याकरण कहा जाता है, जो लिखा गया है ? – राधाकृष्ण द्वारा Rajasthan General knowledge 2020
  • सामाजिक सुधारों के लिए जनमत को प्रभावित करने का कार्य ‘वाल्टर कृत हितािरी सभा’ द्वारा किया गया, इसकी स्थापना हुई ? – 1889 ईस्वी में
राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज GK, Indian State, Rajasthan GK, राजस्थान सामान्य ज्ञान Rajasthan news, Rajasthan headlines, election news, political news, Read many objective multiple choice questions of Rajasthan corporate deals, sports news

फरिष्ता के अनुसार राजपुताना का वह शासक जिसने अलाउद्दीन खिलजी के दिल्ली दरबार में उसे चुनौती देकर अपने राज्य वापस आ गया ?

कान्हड़देव

फारसी इतिहासकारों ने किस मारवाड़ी शासक को हषमत वाला शासक द्वारा की गई ?

राव मलदेव को (Rajasthan General knowledge 2020)

जुलाई 1734 ईस्वी में आयोजित ‘हुरड़ा सम्मेलन’ की अध्यक्षता किस शासक द्वारा की गई ?

जगतसिंह द्वितीय (मेवाड़-महाराणा)

ब्रिटिष सरकार द्वारा जोधपुर के सवारों पर अकुषल होने का आरोप लगाकर ‘जोधपुर लीजियन’ का गठन 1835 ईस्वी में किया गया, इसका केन्द्र रखा गया ?

ऐरिनपुरा

किस देषी रियासत ने आगरा तथा अजमेर के बीच संचार तथा सम्पर्क सुरक्षित रखकर अंगे्रजों की सहायता की ?

जयपुर रियासत ने

नीमच में कैप्टन ऐबाॅट की स्वामीभक्ति की षिक्षा को किस सैनिक द्वारा चुनौती दी गई ?

मुहम्मत अली बेग द्वारा

अजमेर-मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय किस चरण में तथा कब हुआ ?

सातवें चरण में तथा 1 नवम्बर, 1956 में

Rajasthan General knowledge 2021
Rajasthan General knowledge 2021

राजस्थान प्रमुख पर्वत चोटियां

गुरुशिखर (माउंट आबू), सिरोही (1727 मीटर)
सेर (माउंट आबू), सिरोही (1597 मीटर)
जरगा, उदयपुर (1431 मीटर)
अचलगढ़ (माउंट आबू), सिरोही (1380 मीटर)
रघुनाथगढ़, सीकर (1055 मीटर)
खो, जयपुर (920 मीटर)
तारागढ़ (अजमेर) (873 मीटर)
बाबई, जयपुर (792 मीटर)
बैराठ, अलवर (704 मीटर)

2 thoughts on “राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज – Rajasthan General knowledge 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *