Hindi GK Online : हिन्दी सामान्य ग्यान्

By | November 17
Hindi general knowledge. Free General Knowledge objective questions and answers in Hindi online. Indian history, polity, Geography and General science
अच्‍छा लगे तो>>>>>> #Like – #Comment – #Share करें >>
सामान्य ज्ञान******************
1. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रमाणीकरण के मुद्दों पर विचार करने के लिए चलचित्र अधिनियम 1952 के अधीन एक समिति का गठन 4 फरवरी 2013 को किया. निम्नलिखित में से किसे इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया?
a. मुकुल मुदगल
b. ललित भसीन
c. शर्मिला टैगोर
d. लीला सैमसन
Answer: (a) मुकुल मुदगल

2. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने विश्व बैंक के सहयोग से चल रही राष्ट्रीय डेयरी योजना उत्तर प्रदेश सहित 8 राज्यों में शुरू करने का निर्णय फरवरी 2013 के पहले सप्ताह में किया. निम्न में से कौन सा राज्य वर्तमान में इस योजना का हिस्सा नहीं है?
a. पंजाब
b. ओडिशा
c. तमिलनाडु
d. बिहार
Answer: (d) बिहार
3. निम्न में से किसने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक जनजातीय ब्लाक पालघर में स्वास्थ्य पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ 6 फरवरी 2013 को किया?
a. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
b. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
c. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी
d. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी
Answer: (c) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी
4. नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी नामक पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 6 फरवरी 2013 को भेंट की गई. निम्नलिखित में से किसने यह पुस्तक लिखी?
a. ई. पोन्नुस्वामी
b. हुसैन जैदी
c. प्रो अनिता बी पाफ
d. सलमान रुश्दी
Answer: (c) प्रो अनिता बी पाफ5. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी योजना निधि का अपने राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटन ढांचे के विकास में पूर्ण उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य फरवरी 2013 के पहले सप्ताह में बना?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल
d. गुजरात
Answer: (b) मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *