RSCIT Solved Paper/ Old Paper Computer Quiz in Hindi

By | July 14
RSCIT Solved Paper/ Old Paper Computer Quiz in Hindi Computer Knowledge For RSCIT Exam RSCIT Quiz Demo In Exam Mode
RSCIT Exam 22-04-2018 Quiz ( plz wt for Update) Like us –

RSCIT Solved Paper/ Old Paper Computer Quiz in Hindi

RSCIT Solved Paper

1- हटाए गए डेटा एक डिस्‍क पर तब तक रहता है जब तक की
A) डेटा ओवरराइट ना हो
B) डिस्‍क स्‍कैन ना किया जाए
C) रीसायकल बिन को खाली ना कर दिया जाए
D) एक फाइल कॉम्‍प्रेशन युटिलिटी प्रयोग ना कि जाए
Ans – C) रीसायकल बिन को खाली ना कर दिया जाए

2- निम्‍न में से कौन सा कम्‍प्‍यूटर सबसे शक्तिशाली है
A) माइक्रो कम्‍प्‍यूटर
B) मेनफ्रेम कम्‍प्‍यूटर
C) मिनी कम्‍प्‍यूटर
D) सुपर कम्‍प्‍यूटर
Ans – सुपर कम्‍प्‍यूटर

3- प्‍लस कैरेक्‍टर की आस्‍की कोड क्‍या है
A) 0011 0000
B) 0010 1011
C) 0010 1000
D) 0011 0001
Ans – Plz Wt

4- एम एस वर्ड में, गटर स्थिति को निम्‍न पदों में सेट किया जा सकता है
A) बांया एंव दायां
B) बांया और शीर्ष
C) बांया और नीेचे
D) केवल बांया
Ans – D) केवल बांया

5- शब्‍द यूजर इंटरफेस को संदर्भित करता है
A) मॉनिटर जो की कम्‍प्‍यूटर के लिए उपलब्‍ध है
B) ऑपरेटिंग सिस्‍टम उपयोगकर्ता आदेशों का जवाब कैसे देता है
C) इसका अर्थ है कि जिसके द्वारा उपयोगकर्ता कम्‍प्‍यूटर पर परि धीय उपकरणों के साथ सूचना का आदान प्रदान करता है
D) उपयोगकर्ता स्‍क्रीन पर क्‍या देखता है और वे इसके साथ सम्पर्क कैसे कर सकते है
Ans – Plz Wt

6- छात्र डाटाबेस में प्राथमिक कुंजी का एक उच्‍छा उदाहरण कौनसा है
A) फोन नम्‍बर
B) नाम
C) पता
D) रोल नम्‍बर
Ans – D) रोल नम्‍बर

7 – एक्‍सेल में, अंकीय मान को लेबल मान के रूप में माना जा सकता है अगर वह —–    से शुरू हो
A) अपोस्‍त्रोफे
B) हैश
C) विस्‍मयादिबोधक
D) एक्‍परसेंड
Ans – Plz Wt

8- चित्र संपादक का उदाहरण निम्‍नलिखित में से कौन सा नहीं है
A) माइक्रोसॉफट पेंट
B) एडोब फोटोशाॅफ
C) जिम्‍प
D) आॅक्‍टेव
Ans – Plz Wt

9- एक  डेटाबेस का कार्य ————  है
A) सभी इनपुट  डेटा की जॉच करना
B) सभी वर्तनी की जॉच करना
C) इनपुट डेटा को इक्‍ठा और व्‍यवस्थित करना
D) उपरोक्‍त सभी
Ans – Plz Wt

10 – निम्‍न‍िलिखित ऑपरेशन में से कौनसे लोजिकल ऑपरेशन है
A) +,  -, *,  /
B) >, <, =
C) #, $, %
D) उपरोक्‍त सभी
Ans – Plz Wt

11 – निम्‍न में  से कौनसाप्रिटरग्राफिक्‍सको प्रिंटनहीकरसकताहै
A) इंक जेट प्रिंटर
B) डेजीव्‍हील प्रिंटर
C) लेजर प्रिटंर
D) डाॅट मेति्रकस प्रिटंर
Ans – Plz Wt

12-एक  बुधिमान रोबोट
A) आंख पर्यावरण में परिवर्तन का जवाब देता है
B) आंख मूंदकर अनुदेश का पालन करता है
C) एक डशिवॉशर से अधिक बुधि नहीं रखता है
D) उपरोक्‍त सभी करता है
Ans – Plz Wt ya comments 

13- आमतौर  पर उपयोग  किये आदेश को प्रदर्शित  करता  है
A) टास्‍क पेन
B) वर्कशीट ग्रिड
C) मुख्‍य विंडो
D) कमांड बार
Ans – Plz Wt ya comments
14- टीएफसी का पूरा  नाम  क्‍या है
A) थीन फिल्‍म ट्रांजिस्‍टर
B) थिक फिलप टॉप
C) थीन फिट ट्रांजिस्‍अर
D) दी फिल्‍म ट्रांजिस्‍टर
Ans – Plz Wt ya comments
15-एम एस  एक्‍सेल  में कौनसा फोर्मुला रो  डाटा को कॉलम में या कॉलम डाटा को रो में दर्शाता है
A) इन्‍वर्ट
B) रेसीप्रोकल
C) इंडेक्‍स
D)ट्रांस्‍पोस
Ans – Plz Wt ya comments
16- एक कम्‍पयूटर  प्रोगाम जो की अस्‍सेम्‍ब्‍ली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है
A) कम्‍पाइलर
B) इंटरप्रेटर
C) अस्‍सेम्‍ब्‍लेर
D) कम्‍पैरेटर
Ans – Plz Wt ya comments
17- वेबमास्‍टर कौन है
A) एक या कोई वेबसाइटों को बनाए रखने के लिए जिम्‍मेदार व्‍यक्ति है
B) जो व्‍यक्ति  वेब प्रौधोगिकियों को सिखता है
C) विकसति करने वाला व्‍यक्ति
D) नेटवर्क के रखरखाव के लिए जिम्‍मेदार व्‍यक्ति
Ans A) एक या कोई वेबसाइटों को बनाए रखने के लिए जिम्‍मेदार व्‍यक्ति है
18 – निम्‍न  में से  कौन सा ऑपेरेटिंग सिस्‍टम नहीं है
A) विंडोज
B) लिनक्‍स
C) मैक
D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
Ans C) मैक
19 – एम  एस  पावर  प्‍वाइंट में मोसन पथ क्‍या है
A) एक प्रकार का एनीमेशन प्रवेश प्रभाव
B) स्‍लाइड को आगे बढाने  की  विधि
C) स्‍लाइड  पर  आइटम गतिशील करने की विधि
D) उपरोक्‍त  सभी
Ans – Plz Wt ya comments
20-गटर मार्जिन क्‍या  है
A) वह मार्जिन जो की छपाई के दौरान  बाई मार्जिन में जोडा जाता है
B) वह मार्जिन जो की छपाई के दौरान दाईं मार्जिन  में जोङा जाता है
C) वह मार्जिन जो की छपाई के दौरान पेज के बंधन पक्ष में जोङा जात है
D) वह मार्जिन जो की छपाई के दौरान पेज के बाहर जोङा जाता है
Ans – Plz Wt ya comments
21 – जब  लैन  इस  तरह से व्‍यवस्थित  है कि प्रत्‍येक कम्‍प्‍यूटर हब से सीधे जुङा हुआ  है  तो  उसे नेटवर्क  के रूपमें कहा  जा  सकता है
A) बस
B) स्‍टार
C) रिंग
D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
Ans – Plz Wt ya comments
22- निम्‍न  में से  कौन सा आफिस आॅटोमेशन के संदर्भ  में  सही नहीं है
A)  यह कार्यालय उत्‍पादकता को बढाता है
B) मानवीय पहलू आॅफिस ऑटोमेशन को लागू करने  में विचार किया जाना चाहिए
C) यह कर्मचारियों के बीच अनौपचारिक  संचार  में व़द्वी  करेगा
D) उपरोक्‍त सभी सच है
Ans – Plz Wt ya comments
23-हजारों  पिक्‍सल से बनी छवियॉ को कहा जाता  है
A) बिटमैप
B) वेक्‍टर
C) स्‍टोरी बोर्ड
D) ग्राफिक्‍स

***************** Computer GK in Hindi *****************
  • 4 बिट्स = 1 निबल
  • 8 बिट्स = 1 बाइट 
  • 1024 बाइट्स = 1 किलोबाइट (KB)  
  • 1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट (MB)
  • 1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (GB) 
  • 1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (TB)

 ************

  • CAD- Computer-Aided Design 
  • CC- Carbon Copy
  • CCD – Charged Coupled Device
  • CD- Compact Disc
  • CD-R- Compact Disc Recordable 
  • CD-ROM- Compact Disc Read-Only Memory
  • CD-RW- Compact Disc Re-Writable
  • CDFS- Compact Disc File System
  • CDMA- Code Division Multiple Access 
  • CGI- Common Gateway Interface

****************

  • Data: निर्देश तथा सूचनायें, जिन्हें कम्प्यूटर में स्टोर या अन्य कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है
  • Database : बहुत-सी सूचनाओं का संग्रह Database कहलाता है। Database के द्वारा वांछित सूचना को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्राप्त किया जा सकता है
  • Data Base Management System (DBMS): DBMS बहुत से प्रोग्रामों का समूह होता है। जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करने, सूचना देने अथवा उसमें परिवर्तन करने
    आदि कार्य सरलतापूर्वक किये जाते हैं।
  • Data Entry : डाटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में संगृहित करना Data Entry कहलाता है।
  • Data Processing : डाटा तथा निर्देशों को आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाकर आउटपुट प्राप्त करना अथवा डाटा को व्यवस्थित करना Data Processing कहलाता है।
  • Data Redundancy : एक फाइल, एक या एक से अधिक बार अलग-अलग नामों से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में Save करना 
  • Data Redundancy कहलाता है।
  • Data Transfer Rate : यूजर द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देशों को सहायक मेमोरी से मुख्य मेमोरी अथवा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में पहुंचाने की दर को Data Transfer
  • Rate (डाटा स्थानान्तरण दर) कहते हैं।
  • Daughter Board : Main Board के साथ जुडऩे वाला सहायक Board Daughter Board कहलाता है। Daughter Board एक सर्किट बोर्ड होता है।
  • Debugging : दिए गए डाटा तथा प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढऩे तथा उन्हें सुधारने की क्रिया Debugging कहलाती है।
  • Debugger : Debugging को प्रयोग करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले सॉफ्टवेयर Debugger कहलाते हैं।
  • Decision Logic : किसी डाटा या प्रोग्राम में दो या अधिक विकल्पों को चुनना Decision Logic कहलाता है।
  • Decoder : यह Device कम्प्यूटर को दिये डाटा को पढ़कर उनकी प्रोसेसिंग के लिए स्वत: ही निर्देश देती है।
  • Dedicated Line : यह प्राइवेट टेलीफोन लाइन होती है, जो ध्वनि/डाटा के स्थानान्तरण के लिए प्रयोग की जाती है।
  • Delete : किसी सॉफ्टवेयर में उपस्थित डाटा में से अवांछित डाटा को हटाना
  • Demodulation : इसके द्वारा मॉडुलेट किए गए डाटा माध्यम से अलग किये जाते हैं, जिससे उस डाटा का पुन: प्रयोग किया जा सके।
  • Desk Top : कम्प्यूटर को ऑन करने के तुरन्त बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देने वाला आउटपुट Desk top कहलाता है।
    Desk Top Publishing (DTP) : यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। जिसका प्रयोग आमतौर पर प्रकाशन कार्यों में किया जाता है।
  • Dial Up Line : वह लाइन, जिसके द्वारा संचार व्यवस्था स्थापित की जाती है, Dial Up Line कहलाती है।
  • Digit : कोई भी अंक, चिन्ह, जिसका प्रयोग संख्या पद्घति में किया जाता है।
  • Digital Computer : इन कम्प्यूटरों में इलेक्ट्रॉनिक संकेतों का प्रयोग किया जाता है। आधुनिक युग में प्रयुक्त कम्प्यूटर 
  • Digital Computer ही है।
  • Digital Signal : इसके द्वारा निर्देशों तथा डाटा को बाइनरी संख्या पद्घति में परिवर्तित किया जाता है।
  • Digital Video Disk : यह एक भण्डारण युक्ति है। जिसमें सूचनाओं को पढऩे तथा लिखने के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है। जिस कारण इसे प्रकाशीय डिस्क भी कहते
    हैं।
  • Digitiser : रेखीय डाटा को अंकीय रूप में परिवर्तित करने के लिए Digitiser का प्रयोग किया जाता है।
  • Disc : एक वृत्त के आकार का यंत्र, जिसका प्रयोग डाटा तथा निर्देशों को सूचनाओं के रूप में संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। 

9 thoughts on “RSCIT Solved Paper/ Old Paper Computer Quiz in Hindi

  1. sunita Chhaba

    Sir mera From September 2021 me bhara gya hai mera Exam 28 November 2021 ko hoga kya

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *