Question Bank : ‎GK in Hindi (Samanya Gyan) questions and answers

By | July 8
Question Bank :  ‎GK in Hindi (Samanya Gyan) questions and answers  Downloadable Previous Papers and Sample Question Papers with Answer Keys
अर्थव्यवस्था : Question Bank
1.चीन के किस शहर में आईसीआईसीआई बैंक ने चीन ने अपनी पहली शाखा खोली है?
(उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा-15)
2.वर्ष 2013-14 में भारत के तीन शीर्ष व्यापार भागीदार देश क्रमश: कौन थे?
(यूजीसीनेट/जेआरएफ परीक्षा-14)
3.नवगठित नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा-15)
4.बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा-15)
उत्तर: 1.शंघाई, 2. चीन, अमेरिका तथा यूएई, 3. अरविन्द पनगडिया, 4. 49 प्रतिशत 
भारतीयराजव्यवस्था : Question Bank
1.लोकसभा की सम्पूर्ण संख्या के अनुपात में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
(उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा-14)
2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में किस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ?
(आरबीआई नोट मुद्रण औद्योगिक कामगार ग्रेड-I परीक्षा-15)
3.जम्मू-कश्मीर में जहां पृथक संविधान है वहां राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
(आरआरसी ग्रुप-डी परीक्षा-15)
4.संविधान सभा का अंतिम कार्य दिवस कौनसा था?
(भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती परीक्षा-14)
उत्तर-1. 15प्रतिशत, 2. वाराणसी (उ.प्र.), 3 भारत का राष्ट्रपति, 4. 24 जनवरी,1950 
1.बारपेटा, बोंगाइगांव, कचार, दर्रांग धेमाजी जिले किस राज्य में हैं?
(क)असम
(ख) बिहार
(ग) झारखंड
(घ) ओडिशा
2.लोकसभा अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला कौन है?
(क)सुमित्रा महाजन
(ख) प्रतिभा पाटील
(ग) मीरा कुमार
(घ) इंदिरा गांधी
3.करगिल से पाक सैनिकों घुसपैठियों को मार भगाने के लिए कौनसा अभियान चलाया गया?
(क)ऑपरेशन चक्रव्यूह
(ख) ऑपरेशन विजय
(ग) ऑपरेशन रेनबो
(घ) ऑपरेशन दुर्योधन
4.राजघाट का संबंध किस महापुरुष से है?
(क)जवाहर लाल नेहरू
(ख) राजीव गांधी
(ग) इंदिरा गांधी
(घ) महात्मा गांधी
5.इनमें से कौनसी पंचायत समिति झुंझुनू जिले में है?
(क)भवानी मंडी
(ख) रावतसर
(ग) नवलगढ़
(घ) ओसियां
6.’लोकमान्य’ के उपनाम से किस स्वतंत्रता सेनानी को पुकारा जाता था?
(क)दादाभाई नौरोजी
(ख) लाला लाजपत राय
(ग) सुभाष चंद्र बोस
(घ) बाल गंगाधर तिलक
7.FRCS में S का मतलब क्या है?
(क)सिस्टम
(ख) सर्जन्स
(ग) स्ट्राइक
(घ) सर्विस
8.किस पाकिस्तानी पर्वतारोही ने सबसे पहले एवरेस्ट चोटी फतह की?
(क)नजीर सबीर
(ख) समीना खयाल बेगम
(ग) अब्दुल जब्बार
(घ) हसन सदपारा
9.इनमें से कौनसी नदी हिमालय की है?
(क)महानदी
(ख) गोदावरी
(ग) कृष्णा
(घ) यमुना
10.स्वेज नहर अधिकृत रूप से किस दिन आवागमन के लिए खोली गई?
(क)17 नवंबर 1869
(ख) 17 नवंबर 1879
(ग) 17 नवंबर 1889
(घ) 17 नवंबर 1899
Question Bank विज्ञान
1.भारत का पहला परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कहां स्थापित किया था?
(छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-15)
2.भोपाल गैस त्रासदी के दौरान किस गैस का रिसाव हुआ था?
(मध्यप्रदेश पैरामेडिकल संवर्ग भर्ती परीक्षा-15)
3.मोबाइल फोन में प्रयुक्त होने वाली सिम का विस्तृत अर्थ क्या है?
(राजस्थान पुलिस विभाग भर्ती परीक्षा-14)
4.कौनसा तत्व कमरे के सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में होता है?
(इन्टेलिजेन्स ब्यूरो सुरक्षा सहायक परीक्षा-14)
उत्तर- 1.तारापुर, 2. मिथाइल आइसोसायनेट, 3. सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल, 4. पारा 
Question Bank खेलकूद
1.बास्केटबॉल के जन्मदाता कौन माने जाते हैं ?
(उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा-15)
2.16 यार्ड हिट पद किस खेल से संबंधित है?
(आरआरसी ग्रुप-डी परीक्षा-15)
3.ओलंपिक खेलों के झंडे में हरा वृत्त किस महाद्वीप का प्रतीक है?
(आईबीपीएस बैंक पी.ओ. परीक्षा-15)
4.इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम कहां स्थित है?
(एस बीआई लिपिकीय संवर्ग परीक्षा-15)
उत्तर- 1.डॉ. जेम्स नॉयस्मिथ (अमेरिका), 2. हॉकी, 3. ऑस्ट्रेलिया का, 4. विशाखापटनम 

Question Bank :  ‎GK in Hindi (Samanya Gyan) questions and answers More Gk Like G+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *