Current Affairs February 2022 in Hindi/ English Pdf Download

By | June 28
Current Affairs February 2022 in Hindi/ English Pdf Download for all competitive exams in India (IAS, IPS, IFS, UPSC, RRB, SSC, IBPS & SBI PO and Clerical Exams)
1. नालंदा विश्वविधालय के नए कुलपति कौन बने हैं?
2. सेरेना विलियम्स कुल कितने ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है?
3. यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहने वाले किस नेता ने अभी राजनीति सेे सन्यास लिया है?
4. जयपुर में संजय लीला भंसाली की किस फिल्म की शूटिंग के समय विवाद हुआ है?
5. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कितने मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर 90 दिन की रोक लगाई है?
6. सुशील कुमार ने कौनसी नई कुश्ती लड़ने का निर्णय लिया है?
7. दिव्यांग दृष्टिहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप टी 20 का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?
8. क्लब क्रिकेट में एक ओवर में 6 विकेट किसने ली हैं?
9. इस बार एक करोड़ की कबड्डी प्रतियोगिता कहां आयोजित होगी?
10. फेसबुक के सीईओ कौन हैं?
Ans : 1. डॉ. विजय पांडुरंग भटकर 2. 23 ग्रैंड स्लैम 3. एसएम कृष्णा 4. पद्मावती 5. सात 6. डब्ल्यूडब्ल्यूई 7. 31 जनवरी, नाहर सिंह स्टेड़ियम, फरीदाबाद 8 एलेड़ कैरी, आस्ट्रेलिया 9. स्पोर्ट्स स्कूल राई 10. जुकरबर्ग

Current Affairs February 2022 in Hindi/ English Pdf Download (Update) Like G+ For New Update

1. भारत इंग्लैंड वन डे सीरिज में मैन ऑफ सीरिज कौन रहे?
2. अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध कौनसा मंच कर रहा है?
3. साइना नेहवाल ने हाल में कौनसा खिताब जीता है?
4. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक कौन हैं?
5. गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार हरियाणा की झांकी का थीम क्या है?
6. इस बार के सूरजकुंड मेले में भागीदार देश कौनसा होगा?
7. संसद के लिए राष्ट्रपति अभिभाषण कौन तैयार करता है?
8. 1905 में जापान ने किस देश को पराजित किया था?
9. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है?
10. स्टाक एक्सचेंज का दूसरा नाम क्या है?
Current Affairs February 2021 Ans : 1. केदार जाधव 2. वुमेन मार्च 3. मलेशिया मास्टर्स 4. केपी सिंह 5. बेटी 6. मिस्त्र 7. केन्द्रीय मंत्रीमंडल 8 रूस 9. लोकसभा उपाध्यक्ष को 10. शेयर मार्केट 
Current Affairs February 2021 in Hindi/ English Pdf Download
1.क्रिकेटर सैमी वुड्स ने किन दो देशों की तरफ से टेस्ट मैच में भाग लिया?
(क)ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
(ख) ऑस्ट्रेलिया इंडिया
(ग) आस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे
(घ) ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड

2.मुगलसम्राट हुमायूं का पूरा नाम क्या था?
(क)कामरान हुमायूं
(ख) असकरी हुमायूं
(ग) हिंदाल हुमायूं
(घ) नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं

3.किसीवेबसाइट के मुख्य पृष्ठ (मेन पेज) को क्या कहते हैं?
(क)सर्च पेज
(ख) ब्राउजर पेज
(ग) होम पेज
(घ) बुकमार्क

4.प्रदेशमें लहसुन उत्पादन की दृष्टि से दूसरे स्थान पर कौनसा जिला है?
(क)प्रतापगढ़
(ख) बारां
(ग) चित्तौड़गढ़
(घ) झालावाड़

5.प्रदेशमें बूंद-बूंद सिंचाई योजना कब शुरू हुई?
(क)1991-92
(ख) 1992-93
(ग) 1993-94
(घ) 1994-95

6.राष्ट्रीयकृतबैंक में सर्वाधिक शेयरहोल्डिंग (प्रतिशत में) किसकी होती है?
(क)भारतीय रिजर्व बैंक
(ख) नाबार्ड
(ग) भारत सरकार
(घ) भारतीय बैंक संघ

7.फ्रंटियरफोर्स किस रेजिमेंट का उपनाम (निक नेम) है?
(क)बिहार रेजिमेंट
(ख) 5वीं गोरखा राइफल्स
(ग) 8वीं गोरखा राइफल्स
(घ) इन्फैंट्री रेजिमेंट

8.बड़ीसादड़ी पंचायत समिति किस जिले में है?
(क)चित्तौड़गढ़
(ख) बारां
(ग) कोटा
(घ) झालावाड़

9.इनमेंसे कौनसा बैंक इस समय भारतीय स्टेट बैंक का सहयोगी बैंक नहींे है?
(क)स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
(ख) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
(ग) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
(घ) यूनियन बैंक

10.सौमीटर दूरी को यदि गज में बदलें तो कितना होगा?
(क)107.361 गज
(ख) 108.361 गज
(ग) 109.361 गज
(घ) 110.361 गज

उत्तर :  1 (घ) 2 (घ) 3 (ग) 4 (ख) 5 (क) 6 (ग) 7 (ख) 8 (क) 9 (घ) 10 (ग)

1. which two countries Sammy Woods, cricketer from participated in the test match? (A) Australia New Zealand (B) Australia India (C) Australia Zimbabwe (D) Australia England 2. what was the full name of muglasamrat Humayun? (A) Kamran Humayun (B)-Askari Humayun (C) handle Humayun (D) Nasiruddin Muhammad Humayun 3. kisivebsait’s main page (main page) what to say? (A) search page (B) browser page (C) home page (D) bookmark 4. from the point of view of pradeshmen garlic production to another location which district? (A) the Pratapgarh (B) Baran (C) chittorgarh (D) jhalavad 5. when pradeshmen drop-drop irrigation scheme started? (A) 1991-92 (B) 1992-93 (C) 1993-94 (D) 1994-95 6. rashtriyakritbaink in shareholding (in percentage) whose is? (A) RBI (B) NABARD (C) Government of India (D) Indian banks ‘ Association 7. phrantiyarphors is what Regiment nickname (nick name)? (A) the 1. भारत के विदेश सचिव कौन हैं?
2. इस बार रणजी चैंपियन कौनसी टीम बनी?
3. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल कब समाप्त हो रहा है?
4. हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी कौन हैं?
5. गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार कितने राज्यों की झांकी निकलेंगी?
6. इस बार के सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट कौन सा होगा?
7. अखबारी कागज के उत्पादन में कौनसा देश अग्रणी है?
8. भारत में सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन कौनसा है?
9. 56 वें संविधान संशोधन में किस केंद्र शासित राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?
10. भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था?
February 2021 in Hindi/ English GK Pdf Download Ans 1 . एस जयशंकर 2. गुजरात 3. 25 जुलाई 4. शत्रुजीत सिंह 5. 17 राज्य 6. झारखंड 7. कनाडा 8 यूटीआई 9. गोवा 10. बैंक ऑफ कलकत्ता 
Bihar Regiment (B) the 5th Gorkha rifles (C) 8th Gorkha rifles (D) Infantry Regiment 8. What is in badisaddi Panchayat Committee? (A) chittorgarh (B) Baran (C) quota (D) jhalavad 9. which Bank it currently is associate Bank of State Bank of India nahine? (A) State Bank of Patiala (B) State Bank of Travancore (C) State Bank of Hyderabad (D) Union Bank 10. saumitar distance will change so if yards? (A) 107.361 yards (B) 108.361 yards (C) 109.361 yards (D) 110.361 yards Answer: 1 (d) (iii) (d) 2 3 4 5 (a) (b) 6 (c) 7 (b) 8 (a) 9 (d) 10 (c)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *